Koffee With Karan Season 7: SRK से लेकर आर्यन तक, सबके राज़ खोल दिए गौरी खान ने एपिसोड 12 में

J P Gupta

Koffee With Karan Season 7: ‘कॉफ़ी विद करण-7’ का लेटेस्ट एपिसोड आ चुका है दोस्तों. इसके 12वें एपिसोड में गौरी ख़ान, महीप कपूर और भावना पांडे (Gauri Khan, Maheep Kapoor and Bhavana Pandey) करण के काउच की शान बढ़ाने आए थे. इस दौरान तीनों ने अपने परिवार के खूब ख़ुलासे किए हैं. 

यहां तीनों बॉलीवुड सेलेब्स जो कि एक दूसरे की बहुत अच्छी दोस्त भी हैं, अपनी-अपनी पर्सनल लाइफ़ से जुड़ी बहुत सारी बातें होस्ट करण जौहर और दर्शकों के साथ साझा की. ये एपिसोड काफ़ी मजे़दार था. इसकी हाईलाइट्स आप यहां क्लिक कर इंजॉय कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: KWK Season 7 Exclusive: जानिए सुहाना, अनन्या और शनाया ने अपनी-अपनी Moms को क्या Nickname दिए हैं

Koffee With Karan Season 7

इस एपिसोड में गौरी ख़ान ने भी अपने पति और सुपरस्टार शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan) सहित बेटे आर्यन और बेटी सुहाना से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर कीं. चलिए सबके चहेते SRK की फ़ैमिली से जुड़े ये बातें हम भी जान लेते हैं. 

1. आर्यन ख़ान के केस के बारे में कही ये बात

indianexpress

एपिसोड के दौरान करण जौहर ने घुमा फिरा कर आर्यन ख़ान (Aryan Khan) के केस के बारे में बात की. इसका जवाब देते हुए गौरी ख़ान ने कहा- ‘हम जिस दौर से गुज़रे हैं उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता था. लेकिन यहां हम सभी एक परिवार के रूप में खड़े थे. हमारे सभी दोस्त और इतने सारे लोग जिन्हें हम जानते भी नहीं थे, इतने सारे संदेश और इतना प्यार. हम धन्य महसूस करते हैं. हम उन सभी के आभारी हैं जिन्होंने हमारी मदद की.’

ये भी पढ़ें: Koffee With Karan Season 7: पत्नी महीप ने बताई संजय कपूर के सबसे बुरे दिनों की कहानी

2. आर्यन ख़ान देते हैं अपनी मां को फ़ैशन टिप्स

news18

रैपिड फ़ायर राउंड के दौरान गौरी ख़ान ने कहा कि आर्यन ख़ान उनकी ‘फै़शन पुलिस’ हैं. वो क्या पहना है और क्या नहीं ये बताते हैं. गौरी ने कहा- ‘मुझे पूरी बाजू की शर्ट पहनने की अनुमति नहीं है. मुझे बहुत सी चीजे़ं पहनने की इजाज़त नहीं है. उसे मेरा जैकेट पहनना भी पसंद नहीं है.’

3. SRK की पत्नी होने के ये हैं नुकसान

indianexpress

गौरी ख़ान ने बताया कि शाहरुख़ की पत्नी होने के कुछ नुकसान भी हैं. जैसे कभी किसी नए प्रोजेक्ट के लिए जब क्लाइंट्स उनसे मिलते हैं तो कुछ तो उन्हें डिज़ाइनर मानते हैं, लेकिन कुछ SRK की पत्नी होने से पीछे हटते हैं. उनका मानना होता है कि सुपरस्टार की पत्नी है तो उसके साथ काम करने में थोड़ी दिक्कत आएगी, वो नखरीली हुई तो. इसलिए ये सब 50% उनके काम के आड़े आ जाता है. 

4. सुहाना ख़ान ने बताई अपनी मां की ये बुरी आदत

koimoi

शो के दौरान सुहाना ख़ान ने गौरी ख़ान की एक बुरी आदत भी उन्होंने बताई. उन्होंने अपना मैसेज एक ऑडियो क्लिप के ज़रिये यहां शेयर किया. सुहाना ने बताया कि उनका कोई भी सीक्रेट गौरी ख़ान छिपा नहीं पाती हैं, वो ग़लती से उसे सबको बता देती हैं. भले ही उनको कितनी बार मना कर दिया जाए कि इसे राज़ ही रखना है. उनके छोटे भाई अबराम को भी ये पता है कि उनकी मां कोई सीक्रेट छुपा नहीं पाती.

5. गौरी ख़ान को इंटरनेशनल ट्रिप पर लोगों से बात करना नहीं पसंद

सुहाना ने भी ख़ुलासा किया कि जब भी उनकी मां इंटरनेशनल ट्रिप पर होती हैं तो वो किसी अजनबी से बात करने से कतराती हैं. एक बार लंदन की ट्रिप पर कोई उनसे बात करने की कोशिश कर रहा था तो उन्होंने ऐसे जताया कि उनको इंग्लिश आती ही नहीं है.

6. गौरी ने अबराम के बारे में कही ये बात

forums

रैपिड फ़ायर राउंड के दौरान गौरी ख़ान ने बताया कि उन्हें अबराम (Abram) के साथ खेलना बहुत पसंद है. यही नहीं जब वो अपसेट यानी जब उनका मूड ख़राब होता है तो वो अपने छोटे बेटे के साथ समय बिताती हैं. 

7. शाहरुख़ की फ़िल्मों का रिव्यू देती हैं गौरी

शाहरुख़ की हर मूवी गौरी ख़ान देखती हैं. इसके बाद वो उन्हें सच्चाई बताती हैं कि उन्हें इस बारे में क्या लगता है. वो मूवी कैसी है और उसमें क्या कमी है. 

8. शाहरुख़ की इस आदत से परेशान हैं गौरी 

asianetnews

गौरी ख़ान ने करण जौहर के शो में कहा कि वो शाहरुख़ की एक आदत से बहुत परेशान हैं. वो जब भी पार्टी होती है उनके घर में तो मेहमानों को गेट तक वापस छोड़ने जाते हैं. इधर पार्टी में सब उनको ही ढूंढते रहते हैं. उनकी इस आदत से वो परेशान हैं.

साथ ही आपको ये भी बता दें, Koffee With Karan Season 7 के Presenting Sponsor हैं MyGlamm. ब्यूटी, मेकअप और स्किन केयर के लिए यहां पाएं ज़बरदस्त प्रोडक्ट्स. ‘कॉफ़ी विद करण’ से जुड़ी और अपडेट्स के लिए ScoopWhoop हिंदी के साथ जुड़े रहें.
और हां, My Glamm की तरफ़ से ये FREE Gift पा कर, GLAMM Up Like a Star https://bit.ly/39TetvT

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल