Pathaan Starcast Fees: फ़िल्म ‘पठान’ के लिए SRK समेत इन 5 स्टार्स की फ़ीस जानकर रह जाओगे दंग

Vidushi

Pathaan Starcast Fees : 2023 की मोस्ट अवेटेड फ़िल्मों में से एक, फ़िल्म पठानके ज़रिए शाहरुख़ ख़ान (Shahrukh Khan) ने धमाकेदार कमबैक किया है. 250 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल्स में हैं. ये मूवी SRK के कैरेक्टर इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक देश में परमाणु अटैक की ख़बर मिलने पर अंडरकवर मिशन से लौट कर अपने देश की हिफ़ाज़त करने आया है. हालांकि, उसके लिए चीज़ें इतनी आसान नहीं होती, क्योंकि एक मोस्ट वांटेड क्रिमिनल जिम (जॉन अब्राहम) द्वारा वो आतंकवादी ग्रुप हेड किया जाता है.

ये मूवी रिलीज़ होने के दिन से ही लगातार रिकॉर्ड्स पर रिकॉर्ड्स बनाए जा रही है. रिपोर्ट्स की मानें, तो इस मूवी के लिए इसकी स्टारकास्ट ने काफ़ी तगड़ी फ़ीस ली है. आइए आपको मूवी ‘पठान’ के स्टारकास्ट की फ़ीस के बारे में बता देते हैं.

outlookindia

1. दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की सबसे हाई फ़ीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक दीपिका पादुकोण ने एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ़िल्म के लिए 15 करोड़ की फ़ीस ली है. एक्ट्रेस इस मूवी में एक रॉ एजेंट का क़िरदार निभा रही हैं, जो पठान की आतंकवादी गिरोह को पकड़ने में मदद कर रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक ये भी बताया जा रहा है कि पादुकोण ने इस मूवी के लिए हाई एक्शन सीक्वेंस भी किए हैं.

hindustantimes

ये भी पढ़ें: Pathaan: ‘पठान’ ने एडवांस बुकिंग में RRR के अलावा 4 मूवीज़ को पीछे छोड़ा, बनाए और भी कई रिकॉर्ड

2. जॉन अब्राहम

फ़िल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद की फ़िल्म ‘पठान’ में जॉन अब्राहम ने विलेन की भूमिका निभाई है. इसमें उन्होंने जिम का क़िरदार निभाया है, जिसमें वो एक आतंकवादी समूह आउटफ़िट X के लीडर हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मूवी के लिए एक्टर को 20 करोड़ रुपए मिले हैं.

zoomnews

3. शाहरुख़ ख़ान

शाहरुख़ ख़ान जिन्होंने इस मूवी से बॉलीवुड पर अपनी बादशाहत क़ायम रखी है. उन्होंने इस मूवी में लीड रोल निभाया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उनको इस स्पाई थ्रिलर के लिए 100 करोड़ का एक बड़ा पे चेक मिला है.

indiatoday

4. सिद्धार्थ आनंद

वॉर’, ‘बैंग बैंग’, ‘बचना ऐ हसीनों’ जैसी स्पाई थ्रिलर फ़िल्में बनाने के बाद सिद्धार्थ आनंद ने यश राज फ़िल्म्स के साथ ‘पठान’ मूवी के लिए टीमअप किया था. जहां लीडिंग स्टार्स ने अपनी एक्टिंग परफॉरमेंस के लिए करोड़ों कमाए, वहीं आनंद ने इसको डायरेक्ट करने के लिए सिर्फ़ 6 करोड़ रुपए की फ़ीस ली.

bollywoodhungama

ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफ़िस पर बरक़रार है ‘पठान’ का जलवा, फ़िल्म ने तोड़ डाले ये 10 रिकॉर्ड्स

5. सलमान ख़ान

सुपरस्टार सलमान ख़ान ने इस मूवी एक स्पेशल अपीयरेन्स की है. उनके कैमियो रोल की वजह से फैंस इस मूवी को देखने के लिए और उत्साहित हो गए थे. अगर रिपोर्ट्स की मानें, तो सुपरस्टार ने इस मूवी के लिए एक भी अमाउंट लेने से इंकार कर दिया था.

telegraphindia
आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल