वो 11 बॉलीवुड सेलेब्स, जो अपने किरदार का नाम एक नहीं, बल्कि कई फ़िल्मों में कर चुके हैं रिपीट

Vidushi

Popular Screen Bollywood Names: वो कहावत तो सुनी ही होगी ‘नाम में क्या रखा है?’. लेकिन सच्चाई तो ये है कि इंसान की पहचान उसके नाम से ही होती है. इसका एक जीता जागता उदाहरण बॉलीवुड है. कई लोगों का मानना है कि बात जब सक्सेस की आती है, तो ये इंडस्ट्री काफ़ी अंधविश्वासी हो जाती है. अगर किसी फ़िल्म में किसी कैरेक्टर का नाम एक बार पॉपुलर हो जाता है, तो हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री उसे दोबारा इस्तेमाल करने से बिल्कुल भी नहीं कतराती है. दर्शकों ने इन किरदारों में एक्टर्स को पसंद भी किया है.

चलिए आज आपको उन बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने अपने फ़िल्मी किरदार के नाम को कई फ़िल्मों में रिपीट किया है. 

1. अमिताभ बच्चन- ‘विजय’ 

आपको ये जानकर हैरानी होगी कि 21 बॉलीवुड फ़िल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम ‘विजय’ था. इन मूवीज़ में ‘जंजीर’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘दीवार’, ‘त्रिशूल’, ‘हेरा फ़ेरी’, ‘डॉन’, ‘द ग्रेट गैम्बलर’, ‘दो और दो पांच’, ‘आख़िरी रास्ता’, ‘दोस्ताना’, ‘शान’, ‘शक्ति’, ‘शहंशाह’, ‘अग्निपथ’, ‘अकायल’, ‘एक रिश्ता: द बॉन्ड ऑफ़ लव’, ‘आंखें’, ‘निशब्द’, ‘रण’ और ‘बुड्ढा होगा तेरा बाप‘ शामिल हैं. 

indiatoday

ये भी पढ़ें: इन 8 बॉलीवुड एक्टर्स को लोग उनके नाम से नहीं, बल्कि उनके कैरेक्टर से जानते हैं

2. सलमान ख़ान- ‘प्रेम’ 

सलमान ख़ान की पहली मूवी सुपरहिट गई थी और इस मूवी में उनका नाम ‘प्रेम‘ था. इसके बाद भाईजानने कई फ़िल्मों में ‘प्रेम’ नाम रिपीट किया. इन फ़िल्मों में ‘मैरीगोल्ड’, ‘मैंने प्यार किया’, ‘चल मेरे भाई’, ‘बीवी नंबर 1’, ‘जुड़वा’, ‘दीवाना-मस्ताना’, ‘नो एंट्री में एंट्री’, ‘अंदाज़ अपना अपना’, ‘रेडी’, ‘पार्टनर’, ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘कहीं प्यार ना हो जाए’ शामिल हैं.

ndtv

3. शाहरुख़ ख़ान- ‘राहुल’

राहुल‘ वो नाम है, जिससे दिल की धड़कनें तेज़ हो जाती हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि वो नाम शाहरुख़ ख़ान से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कई फ़िल्मों में ‘राहुल’ नाम का कैरेक्टर निभाया है. इस लिस्ट में ‘डर’, ‘हर दिल जो प्यार करेगा’, ‘ज़माना दीवाना’, ‘यस बॉस’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दिल तो पागल है’, चेन्नई एक्सप्रेस’ और कभी ख़ुशी कभी ग़म’ शामिल हैं.  

tribune

Popular Screen Bollywood Names

4. अक्षय कुमार- ‘राज’

अक्षय कुमार की क़रीब 7 फ़िल्मों में उनका नाम ‘राज‘ रहा है. इनमें ‘सुहाग’, ‘अंदाज़’, ‘जुल्मी’, ‘खिलाड़ी’, ‘हां मैंने भी प्यार किया’, ‘दोस्ती: फ्रेंड्स फॉरएवर’ और ‘ऐतराज़‘ शामिल हैं. 

aajtak

5. सैफ़ अली ख़ान- ‘राजा’  

सैफ़ अली ख़ान ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में कैरेक्टर ‘राजा’ के नाम से बहुत फ़िल्में की थीं. उनकी शुरुआती फ़िल्मों में ये नाम उनके साथ जुड़ गया, जिसे लोगों ने ख़ूब सराहा. इन मूवीज़ में ‘आओ प्यार करें’, ‘हमेशा’, ‘तू चोर मैं सिपाही’, ‘उड़ान’ और ‘बुलेट राजा’ आदि शामिल हैं.

indiatoday

6. करीना कपूर ख़ान- ‘पूजा’ 

करीना कपूर का फ़िल्म ‘कभी ख़ुशी कभी ग़म‘ में ‘पूजा‘ नाम था, जिसे हम सब लोग ‘पू‘ के नाम से भी जानते हैं. उन्होंने क़रीब 4 फ़िल्मों में ‘पूजा’ नाम का कैरेक्टर निभाया. इन मूवीज़ में ‘K3G’ के अलावा ‘मुझे कुछ कहना है’, ‘जीना सिर्फ़ मेरे लिए’ और ‘टशन‘ शामिल हैं.

dnaindia

ये भी पढ़ें: ‘झंडूलाल त्यागी’, ‘गोगो’ जैसे बॉलीवुड के वो 10 कैरेक्टर, जिनके नाम सुनकर हंसी नहीं रोक पाओगे

7. ऋतिक रोशन- ‘रोहित’ 

ऋतिक रोशन की पहली मूवी में उनका नाम ‘रोहित’ था. इसके बाद ‘आप मुझे अच्छे लगने लगे’. ‘कहो ना प्यार है’ और ‘कोई मिल गया‘ में भी उनके कैरेक्टर का नाम ‘रोहित’ ही रखा गया था. 

imdb

8. माधुरी दीक्षित- ‘मधु’

धक धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित के जिस कैरेक्टर नेम को सबसे ज़्यादा याद किया जाता है, वो नाम मधु‘ है. उन्होंने जिस फ़िल्मों में ‘मधु’ का क़िरदार निभाया है, वो फ़िल्में ‘दिल’, ‘राजा’, ‘प्रतिकार’ और ‘जीवन एक संघर्ष‘ शामिल हैं.

youtube

9. सनी देओल- ‘अर्जुन’ 

सनी देओल ने रोमांटिक मूवी से अपना करियर शुरू किया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने एक्शन फ़िल्मों की ओर अपना रुख कर लिया. उन्होंने अपनी कई फ़िल्मों में ‘अर्जुन‘ के नाम से क़िरदार निभाए. इन फ़िल्मों में ‘अर्जुन पंडित’, ‘ज़ोर’, ‘कैसे कहूं के प्यार है’, ‘डक़ैत’, ‘तीसरी आंख: द हिडेन कैमरा’, ‘लकीर- द फॉरबिडेन लाइंस‘ शामिल हैं.

retrobollywood

10. करिश्मा कपूर- ‘पूजा’ 

अपनी छोटी बहन करीना कपूर ख़ान की तरह करिश्मा कपूर का नाम भी कई फ़िल्मों में ‘पूजा‘ रह चुका है. इनमें से कुछ फ़िल्में ‘सपूत’, ‘आशिक़’, ‘बीवी नंबर 1’, ‘हां मैंने भी प्यार किया’, सुहाग’, आतिश: फ़ील द फ़ायर’, ‘साजन चले ससुराल’ और ‘खुद्दार’ शामिल हैं.

imdb

11. अजय देवगन- ‘अजय’ 

अजय देवगन ने बहुत जल्द ही अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों में जगह बना ली थी. उन्होंने कई फ़िल्मों में अपना ख़ुद का नाम बतौर स्क्रीन नाम चूज़ किया. इसमें से उनकी फ़िल्म ‘जंग’, ‘इश्क़’, ‘हकीक़त’, ‘फूल और कांटे’, ‘दिल है बेताब’, ‘सुहाग’, ‘गुंडाराज’, ‘हिंदुस्तान की कसम’, ‘यू मी और हम’ और ‘अपहरण’ शामिल हैं.  

youtube

इन सेलेब्स के कैरेक्टर नेम्स बता रहे हैं कि नाम में बहुत कुछ रखा है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल