Rahul Gandhi Asks Shah Rukh Khan Advice For Politicians: शाहरुख़ खान की इंटेलिजेंस का कोई मुक़ाबला नहीं है. शाहरुख़ जितने अच्छे एक्टर हैं उतने ही कमाल उनके इंटरव्यूज़ के जवाब भी होते हैं. अब चाहे वो एंटरटेनमेंट से जुड़ा हो या फिर राजनीति से. उन्हें हर चीज़ को अपने अंदाज़ में पेश करना आता है. हाल ही में एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी उनसे राजनेताओं को लेकर राय मांग रहे थे. इस सवाल को बहुत ख़ूबसूरती से शाहरुख़ खान ने जवाब दिया. चलिए विस्तार से बताते हैं आगे क्या हुआ-
ये भी पढ़ें: ‘अभिनव’ बनकर गौरी के पेरेंट्स से मिले थे शाहरुख़ खान, गौरी खान ने किया इस झूठ का ख़ुलासा
शाहरुख़ खान ने राहुल गांधी को क्या राय दी थी (Rahul Gandhi Asks Shah Rukh Khan Advice For Politicians)-
ये वीडियो 2008 का है. जिसमें राहुल गांधी के साथ-साथ देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, प्रकाश जावड़ेकर और रवि शंकर प्रसाद भी दिखाई दे रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शाहरुख़ खान से सवाल पूछा कि “वो एक कौन-सी सलाह होगी जो आप दुनिया के हर राजनेता को देना चाहोगे”?
इस वीडियो में देखिए शाहरुख़ ने क्या जवाब दिया-
शाहरुख़ ने कहा, “मुझे खुशी है कि यह इतना आसान सवाल है. मेरा मतलब है, सभी राजनेता एक सलाह का पालन करेंगे तो हमारे पास एक अद्भुत देश होगा … और देखिए आपने किससे पूछा है. मैं झूठ बोलता हूं और चीटिंग करता हूं. अपने काम के लिए सब कुछ करता हूं. मैं एक अभिनेता हूं, इसलिए मैं सब सच बता रहा हूं. वास्तव में मेरे अंदर कुछ भी ठोस नहीं है.”
ये भी पढ़ें: जानिए कैसे मिला फ़िरोज़ गांधी को गांधी सरनेम, जिसे इंदिरा से लेकर राहुल तक ने अपनाया
उन्होंने बाद में कहा कि, “लेकिन आप जानते हैं, मेरे दिल में बहुत आदर है, जो देश चलाते हैं और जिनके दिल में देश चलाने की भावना है. ये बहुत ही निस्वार्थ (selfless) सेवा है. टेबल के नीचे पैसे ना लें और कोई भी ग़लत काम न करें.
अगर हम सही तरीक़े से देश को चलाते हैं, तो हम सब पैसे कमा लेंगे और हम सब ख़ुश रहेंगे. साथ ही हम एक महान और गौरवशाली राष्ट्र बन सकते हैं. तो मेरी सारे नेताओं के लिए बस एक ही सलाह है कि वो ईमानदार रहें.”
इस जवाब पर सबने खूब तालियां बजाई.