‘राजेंद्र नाथ’
हिंदी सिनेमा के वो कलाकार जिन्होंने न सिर्फ़ अभिनय से लोगों को हंसाया, बल्कि उनके दिलों में इज़्ज़त भी कमाई. कहा जाता है कि वो पर्दे पर भले ही हास्य किरदार निभाते थे, लेकिन असल ज़िंदगी में वो लॉजिकल और गंभीर मुद्दों पर बेबाकी से बात करते थे. वो एक ऐसे कलाकार थे, जो फ़िल्मों में सहायक रोल करके ही ख़ुश रहते थे, क्योंकि उनका मकसद अपने किरदारों के ज़रिये लोगों को हंसाना था.
आइये इन तस्वीरों के ज़रिये एक महान कलाकार को फिर से याद किया जाये:
1. राजेंद्र नाथ फ़िल्मों में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिये जाने जाते थे.
2. वो सिर्फ़ अच्छे कलाकार ही नहीं, बल्कि लोगों के जिगरी यार भी थे.
3. एक्टिंग के लिये उन्होंने पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया था.
4. लीड रोल न करके भी वो दर्शकों के लिये मेन हीरो होते थे.
5. उन्होंने कभी भी अपने अभिनय से दर्शकों को निराश नहीं किया.
6. राजेंद्र नाथ का जन्म 1931 में पेशावर में हुआ था.
7. वो शम्मी कपूर के भी काफ़ी नज़दीक थे.
8. बॉलीवुड में रोल पाने के लिये उन्हें काफ़ी संघर्ष भी करना पड़ा.
9. उनके चेहरे पर हमेशा एक मुस्कान ही रहती थी.
10. अपने किरदारों के ज़रिये वो सभी के दिलों पर गहरी छाप छोड़ गये.
11. वो एक ज़िंदादिल अभिनेता और इंसान थे.
12. राजेंद्र नाथ ने पृथ्वी थिएटर भी जॉइन किया था.
13. उनका परिवार पेशावर का रहने वाला था.
14. वो अपने फ़िल्मी किरदार छोटेलाल, टूटो सिंह और झटपट सिंह के लिये भी जाने जाते हैं.
15. सबको हंसाने वाले इस अभिनेता ने 13 फ़रवरी 2008 में दुनिया को अलविदा कह दिया था.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.