पहचान कौन? दो बार की ख़ुदकुशी की कोशिश, दिल भी टूटा पर नहीं टूटी हिम्मत, आज है नामचीन अभिनेत्री

Kratika Nigam

बॉलीवुड में Nepotism को लेकर बड़ा हो-हल्ला मचा रहता है कि सब अपने ही बच्चों को फ़िल्मों में ले लेते हैं. स्टारकिड को ही पहली तवज्जो दी जाती है. स्टारकिड को बचपन से ही फ़िल्मों के लिए तैयार किया जाता है वगैरह…वगैरह. मगर ये आज की बातें हैं, एक समय था जब बॉलीवुड में जान-पहचान के लोग एंट्री लेते थे और कोई बवाल नहीं होता था. जैसे कपूर खानदान के कितने ही लोग फ़िल्मों में आए. ऐसे ही और भी घराने थे जिनके बच्चे बॉलीवुड में आए और बहुत नाम कमाया. उसी में से एक थी तस्वीर में दिखने वाली ये बच्ची. मुस्कुराती हुई ये बच्ची आज बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेसस में से एक हैं.

Image Source: indiatvnews

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! नूतन के साथ दिख रही ये बच्ची थी बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस, धर्मेंद्र को जड़ा था थप्पड़

इनकी एक्टिंग के आगे बड़े-बड़े स्टार सिर झुकाते हैं. इन्होंने बॉलीवुड को कई दमदार फ़िल्में दी हैं. इनका ताल्लुक़ भी बहुत नामी घराने से है. इनके पिता लेखक थे और मां थियेटर आर्टिस्ट थीं. इन्होंने अपने करियर में एक नेशनल अवॉर्ड, भारत सरकार के दो नागरिक सम्मान पद्मश्री और पद्म भूषण हासिल किये हैं. हालांकि, इतने ऊंचे परिवार से होने के बावजूद इनका ये सफ़र इतना आसान नहीं था. फ़िल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए इन्हें भी बहुत मेहनत करनी पड़ी थी. आइए जानते हैं आख़िर कौन ये बच्ची?

दरअसल, ये बच्ची कोई और नहीं कैफ़ी आज़मी और शौक़त कैफ़ी की बेटी जानी-मानी एक्ट्रेस शबाना आज़मी हैं. इन्होंने 1974 में फ़िल्म अंकुर से अपना डेब्यू किया था. पिछले 5 दशकों से हिंदी सिनेमा में अतुल्य योगदान देने वाली शबाना आज़मी ने अर्थ, मासूम, मंडी, स्पर्श, अमर अकबर एंथोनी, परवरिश, दस कहानियां, मकड़ी, उमराव जान, मृत्युदंड, नीरजा और जज़्बा जैसी कई सफ़ल और बेहतरीन फ़िल्में की हैं. शबाना अब तक 160 से ज़्यादा फ़िल्में कर चुकी हैं.

Image Source: timeout

शबाना आज़मी की रील लाइफ़ जितनी सक्सेसफ़ुल रही उनकी रियल लाइफ़ उतनी ही उतार-चढ़ाव भरी थी. इन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने और शेखर कपूर के रिश्ते के बारे में बात की थी और कहा था कि,

वो शेखर कपूर के साथ रिलेशनशिप में थी. हालांकि, ये रिश्ता ज़्यादा नहीं चला और ब्रेकअप हो गया. इस ब्रेकअप का असर कभी उनके काम पर नहीं पड़ा. दोनों ने इसके बाद भी साथ में काम किया था.

Image Source: patrika

शेखर कपूर के अलावा, शशि कपूर अन्य लड़कियों और एक्ट्रेस की तरह शबाना आज़मी के भी क्रश थे.

https://www.instagram.com/p/Cl5Scv7owgh/?hl=en

शेखर के बाद वो सिर्फ़ जावेद अख़्तर के क़रीब आईं, जो उनके पिता कैफ़ी आज़मी के पास अपनी शायरी और कविता लेकर आते थे. इसी दौरान, दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे. जब शबाना आज़मी को पता चला कि वो शादीशुदा हैं तो दोनों ने अलग होने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिर जावेद अख़्तर ने अपनी पत्नी हनी ईरानी को तलाक़ दे दिया और तलाक़ के बाद दोनों ने शादी कर ली. हालांकि, इस शादी से दोनों को कोई संतान नहीं है.

https://www.instagram.com/p/CnrqNknyy24/?hl=en

इनकी पहली पत्नी से दो बच्चे हैं फ़रहान अख़्तर और ज़ोया अख़्तर, जिन्हें शबाना अपने बच्चों की तरह प्यार करती हैं.

https://www.instagram.com/p/CnMOPkdIhH-/?hl=en

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? कम उम्र में मिला स्टारडम, सुपरस्टार से की शादी, पर दर्द में बीते ज़िन्दगी के आख़िरी पल

शबाना की मां शौक़त कैफ़ी ने अपनी ऑटोबायोग्राफ़ी Kaifi & I: A Memoir में इनके कुछ राज़ खोले हैं उन्होंने बताया कि,

शबाना आज़मी को लगता था कि मैं उनसे नहीं, बल्कि उनके भाई से ज़्यादा प्यार करती हूं इसलिए शबाना ने दो बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इसके चलते वो कभी-कभी बहुत दुखी हो जाती थीं. इसी कशमकश में शबाना आज़मी ने एक बार लैब में कॉपर सल्फ़ेट खा लिया था और एक बार ट्रेन के आगे आकर जान देने की कोशिश की. एक बार उनकी जान सहेली ने बचाई और एक बार स्कूल के चौकीदार ने.

https://www.instagram.com/p/CdSL0VlolcZ/?hl=en

हाल ही में, शबाना आज़मी की मल्टीस्टारर फ़िल्म रॉकी-रानी की प्रेम कहानी आई है, जिसे दशर्कों का ख़ूब प्यार मिल रहा है. इसमें रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन और धर्मेंद्र भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल