बॉलीवुड में इन Star Kids ने साथ में किया था डेब्यू, उनमें से कुछ हो गए Hit लेकिन कुछ हो गए Flop

Nikita Panwar

Star Kids Who Debuted Together But Only Some Got Success: बॉलीवुड में हमें बहुत से नए चेहरे देखने को मिलते हैं. जिनके माता-पिता बहुत सी शानदार फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. अगर हम उनके बच्चों की बात की बात करें तो ऐसे बहुत से स्टार किड्स हैं, जिन्होंने साथ में डेब्यू किया था. लेकिन कुछ की किस्मत कमाल कर गई और वो बॉलीवुड में छा गए, लेकिन कुछ अभी भी स्ट्रगल करते नज़र आ रहे हैं. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन जोड़ियों के नाम बताते हैं-

ये भी पढ़ें: सारा अली ख़ान से लेकर आर्यन ख़ान तक, ये 9 स्टार किड्स पढ़ाई में भी काफ़ी आगे हैं

बॉलीवुड स्टार किड्स जिन्होंने साथ डेब्यू किया था (Star Kids Who Debuted Together But Only Few Got Success)

1- वरुण धवन और आलिया भट्ट

Hindustan Times

वरुण धवन निर्देशक डेविड धवन के बेटे हैं और आलिया भट्ट फ़ेमस निर्देशक महेश भट्ट की बेटी हैं. दोनों ने 2012, में बॉलीवुड में एक साथ फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से डेब्यू किया था. यक़ीनन आलिया भट्ट आज की बेस्ट एक्ट्रेस हैं. लेकिन वरुण धवन बॉलीवुड में ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पाए.

2- अभिषेक बच्चन और करीना कपूर

India Today

करीना कपूर और अभिषेक बच्चन ने साथ में फ़िल्म 2000रिफ्यूजी’ से डेब्यू किया था. समय के साथ करीना कपूर की झोली में बहुत सी सुपरहिट फ़िल्में गिरी पर अभिषेक बच्चन कुछ ख़ास बॉलीवुड में कुछ जादू नहीं दिखा पाए.

3- ट्विंकल खन्ना और बॉबी देओल

India Forums

ट्विंकल खन्ना और बॉबी देओल ने फ़िल्म 1995 की फ़िल्म ‘बरसात’ से डेब्यू किया था.

4- सूरज पंचौली और अथिया शेट्टी

India Today

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली ने 2015 की फ़िल्म ‘हीरो’ से डेब्यू किया था. सूरज लंबे समय तक फ़िल्मों से दूर रहे. लेकिन अथिया कई मॉडलिंग और फ़िल्मों में काम करती नज़र आई थीं.

5- जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर

Amarujala

(Film Dhadak) 2018 में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने फ़िल्म ‘धड़क’ से डेब्यू किया था.

ये भी पढ़ें: ये 12 स्टार किड्स बॉलीवुड में अपना वो मुक़ाम नहीं बना सके, जो इनके माता-पिता ने बनाया था

6- रणबीर कपूर और सोनम कपूर

India Today

2007 में फ़िल्म ‘सांवरिया‘ से रणबीर कपूर और सोनम कपूर ने डेब्यू किया था. बीतते समय के साथ-साथ रणबीर बॉलीवुड के पॉपुलर चॉकलेटी बॉय बन गए और सोनम कपूर आज फ़िल्मों से दूर हैं.

क़िस्मत-क़िस्मत की बात है.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल