Oscar विनिंग मूवी ‘ज़ीरो डार्क थर्टी’ के लिए रोनित रॉय को मिला था ऑफ़र, मगर इसलिए नहीं कर पाए थे

J P Gupta

Ronit Roy And Zero Dark Thirty Story: ‘ज़ीरो डार्क थर्टी’ एक कमाल की हॉलीवुड थ्रिलर मूवी थी. इसने 2013 में ऑस्कर की 5 कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था और इसमें से एक ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम भी किया था. मगर क्या आप जानते हैं एक बॉलीवुड स्टार भी इस फ़िल्म का हिस्सा बनते-बनते रह गया. 

कौन हैं वो और कैसे वो इतना बड़ा मौक़ा चूक गया इससे जुड़ा एक दिलचस्प क़िस्सा है जो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. 

amazon

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: “तू बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिकेगा…”, SRK को इस तरह से रिज़ेक्ट करते थे प्रोड्यूसर

हम बात कर रहे हैं ‘जान तेरे नाम’ (Jaan Tere Naam) स्टार और ‘कसौटी ज़िंदगी की’ (Kasautii Zindagi Kay) फ़ेम रोनित रॉय (Ronit Roy) की. रोनित ने कई अच्छी फ़िल्मों में काम किया है जैसे ‘अगली’, ‘उड़ान’, ‘काबिल’, ‘2 स्टेस्ट’ आदि.

times

मगर वो हॉलीवुड फ़िल्म Zero Dark Thirty का हिस्सा बन सकते थे. इसके लिए उन्हें बिना ऑडिशन दिए ऑफ़र मिला था. ये क़िस्सा उन्होंने फ़िल्म ‘शहज़ादा’ (Shehzaada) के प्रमोशन के दौरान ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में सुनाया था. 

ये भी पढ़ें: कभी किया पार्टियों में डांस, ज़मीं पर गुज़ारी रातें, पढ़िए मिथुन की ज़िंदगी का अनसुना क़िस्सा

हॉलीवुड डायरेक्टर को पसंद आया था उनका काम

hindustantimes

रोनित ने यहां बताया कि कैसे वो इस फ़िल्म का हिस्सा करण जौहर की एक फ़िल्म की वजह से बनते-बनते रह गए. उन्होंने कहा कि हॉलीवुड फ़िल्म के क्रू का फ़ोन उन्हें आया था. उन्होंने कहा कि फ़िल्म के डायरेक्टर Kathryn Bigelow को उनका काम पसंद आया है और बिना ऑडिशन के ही वो उन्हें इस फ़िल्म में लेना चाहते हैं. 

इसलिए नहीं कर पाए ये हॉलीवुड मूवी

blob

उनकी फ़िल्म शेड्यूल थी और रोनित की डेट्स करण जौहर की एक फ़िल्म के लिए लॉक थी. हॉलीवुड फ़िल्म का शेड्यूल चेंज नहीं हो सकता था तो उन्होंने करण जौहर की टीम से डेट्स रिलीज़ करने की रिक्वेस्ट की क्योंकि उनकी शूटिंग अभी स्टार्ट नहीं हुई थी. शायद रोनित की क़िस्मत में हॉलीवुड जाना नहीं लिखा था इसलिए करण जौहर की टीम ने डेट्स रिलीज़ करने से इंकार कर दिया.

charmboard

हैरानी की बात तो ये है कि बाद में करण जौहर की फ़िल्म की शूटिंग भी टल गई थी. सिर्फ़ यही नहीं रोनित रॉय के पास एक और मौक़ा था हॉलीवुड फ़िल्म में आने का. फ़िल्म थी Homeland उस वक़्त भी वो एक टीवी शो की शूटिंग में बिजी थे तो उसे भी हां नहीं कह पाए.

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल