ई गेंद गईल मैदान के पार… जानिए कौन हैं IPL में भोजपुरी कमेंट्री से गर्दा उड़ाने वाले शिवम सिंह

Maahi

Who is Bhojpuri Commentator Shivam Singh: ई गेंद गईल मैदान के पार… मार देहलन चौका… बढ़िया खेल रहल बाल… बढ़िया साझेदारी भईल… इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इन दिनों भोजपुरी कमेंट्री (Bhojpuri Commentary) ने गर्दा उड़ा रखा है. भोजपुरी कमेंट्री का रोमांच पूर्वांचल के क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आईपीएल में भोजपुरी कमेंट्री को जिस तरह का रिस्पांस मिल रहा है, वो कमाल है. शिवम सिंह

दरअसल, इस साल IPL के डिजिटल राइट्स जियो सिनेमा (Jio Cinema) के पास हैं. ऐसे में जियो सिनेमा खेल प्रेमियों के मनोरंजन के लिए 12 भाषाओं में क्रिकेट कमेंट्री का प्रसारण कर रहा है. हिंदी, इंग्लिश, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, ओड़िया, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ के अलावा भोजपुरी भाषा को IPL में पहली बार शामिल किया गया है.

ये भी पढ़िए: जिया हो बिहार के लाला! जानिए कौन है IPL में अपनी ‘भोजपुरी कमेंट्री’ से गर्दा उड़ाने वाला रॉबिन सिंह

जियो सिनेमा (Jio Cinema) के भोजपुरी कमेंट्री पैनल में भोजपुरी सुपरस्टार रविकिशन, सौरभ वर्मा, शिवम सिंह, गुलाम अली, सत्य प्रकाश कृष्णा और मोहम्मद सैफ़ की कमेंट्री लोगों को काफ़ी पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर भी भोजपुरी कमेंट्री (Bhojpuri Commentary) के कई वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं. रवि किशन और सौरभ वर्मा के अलावा शिवम सिंह (Shivam Singh) की कमेंट्री भी लोगों को काफ़ी पसंद आ रही है.

Youtube

आख़िर कौन हैं शिवम सिंह?

भोजपुरी कमेंटेटर शिवम सिंह बिहार के कैमूर ज़िले के चांद गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता दिलीप सिंह अधिवक्ता हैं और भभुआ सिविल कोर्ट में वकालत करते हैं. इसके अलावा वो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तीसरी बार व लगातार दूसरी बार उपाध्यक्ष भी बने हैं. शिवम ने प्रारंभिक शिक्षा वाराणसी से पूरी करने के बाद इलाहाबाद से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है. शिवम पढ़ने में काफ़ी मेधावी छात्र रहे हैं, उन्हें ‘मैथ ए जीनियस’ का अवार्ड भी मिला है.

47 वर्ष बाद बिहार को रणजी ट्राफी में दिलाई जीत

शिवम सिंह (Shivam Singh) को बचपन से ही क्रिकेट से बेहद लगावा था. स्कूल से लेकर कॉलेज लेवल तक लगातार क्रिकेट खेलने वाले शिवम की मेहनत रंग लाई और वो आज बिहार के लिए रणजी ट्रॉफ़ी खेल रहे हैं. बीते वर्ष रणजी ट्रॉफ़ी में शिवम ने अपने बल्ले से 45 रनों की पारी खेलकर सचिन कुमार के साथ 119 रन की साझेदारी कर बिहार को 47 वर्ष बाद जीत दिलाई थी. इसके बाद रणजी ट्राफी में ही मिजोरम के खिलाफ गुजरात में हुए मैच में शिवम ने 110 रन बना कर टीम को जीत दिलाई थी.

बिहार को जीत दिलाने के बाद संघ के बड़े पदाधिकारियों व भोजपुरी भाषा के लिए कमेंट्री का चयन करने वाले बोर्ड के अधिकारियों की नजर में शिवम सिंह पर पड़ी. इस दौरान पूर्व इंडियन क्रिकेटर और आइपीएफ़ गवर्निंग काउंसिल के सदस्य प्रज्ञान ओझा के प्रयास के चलते बिहार और यूपी के रणजी ट्राफ़ी के खेले खिलाड़ियों का 16 फ़रवरी, 2023 को साक्षात्कार लिया गया था. 20 फ़रवरी, 2023 को परिणाम आया, जिसमें शिवम सिंह का चयन एक्स्पर्ट कमेंट्रेटर के रूप में हुआ.

26 वर्षीय शिवम सिंह बिहार की रणजी टीम के अहम खिलाड़ी होने के साथ ही इन दिनों आईपीएल में भोजपुरी कमेंट्री का तड़का लगा रहे हैं. दर्शकों को उनकी देसी लहज़े वाली कमेंट्री काफ़ी पसंद आ रही है.

ये भी पढ़िए: जानते हो क्रिकेट इतिहास में Impact Player से पहले भी आ चुके हैं ‘सब्स्टीट्यूट प्लेयर’ वाले कई नियम

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए कौन हैं संजीव गोयनका जिनके साथ मिलकर विराट कोहली ने की है बिज़नेस में पार्टनरशिप
IPL फ़ाइनल के बाद लाइमलाइट में आईं रिवाबा जडेजा, सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का केंद्र
इस ट्विटर यूज़र ने कहा कि IPL देखना समय की बर्बादी है, लोग बोले- ‘भाई जीने दो सबको’
मुंबई इंडियंस IPL चैंपियन नहीं बनी तो क्या हुआ, नीता अंबानी ने फिर भी कमा लिए 23,000 करोड़ रुपये
MS Dhoni IPL Records: IPL के इतिहास में धोनी ने बनाए हैं ये 8 Records, जो शायद ही कभी टूटे
IPL 2023: धोनी का ऑटोग्राफ़ हो या रिंकू सिंह के पांच छक्के, ये हैं इस सीज़न के 12 यादगार पल