नहीं रहे अरीज़ पिरोजशाह खंबाटा, जिन्होंने देसी Rasna बनाकर Coldrinks वालों के पसीने छुड़ाए थे

J P Gupta

Founder Of Rasna Areez Pirojshaw Khambatta: 90’s के किड्स की फ़ेवरेट ड्रिंक थी रसना (Rasna). जब भी गर्मी के मौसम में कोई पार्टी होती या फिर छोटा-मोटा गेट-टुगेदर तो ड्रिंक्स में रसना ही सर्व किया जाता था. महंगी कोल्ड्रिंक को रसना कड़ी टक्कर देता था, इसलिए मध्यम वर्ग से लेकर ग़रीबों तक की कोल्ड्रिंक वाली प्यास बुझाने का काम किया करता था रसना. 

facebook

आप सोच रहे होंगे कि अचानक आज कैसे हमें रसना की याद आ गई. दरअसल, रसना से जुड़ी एक बुरी ख़बर आई है, इसकी खोज करने वाले अरीज़ पिरोजशाह खंबाटा का 85 की उम्र में निधन हो गया है. 

Areez Pirojshah Khambatta

news24online

उन्होंने बीते शनिवार को अंतिम सांस ली. 85 वर्षीय अरीज़ को हार्ट अटैक आया था. कंपनी ने सोमवार को एक प्रेस रिलीज़ में इस बात की जानकारी लोगों से शेयर की. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनको रसना की यादों के साथ अलविदा कह रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 90 के दशक की 8 फ़ेमस सॉफ़्ट ड्रिंक्स, जिनमें घुली हुई हैं बचपन की मीठी यादें

चलिए जानते हैं अरीज़ पिरोजशाह खंबाटा के जीवन के बारे में और कैसे की थी उन्होंने रसना की शुरुआत.

food

अरीज़ पिरोजशाह खंबाटा पिरोजा खंबाटा के बेटे थे. उनके पिता अहमदाबाद के रहने वाले थे. वहां पर उनका कॉन्संट्रेट बनाने का बिज़नेस था. अपने पिता के बिज़नेस को आगे बढ़ाने के इरादे से अरीज़ ने 1962 में इस फैमिली बिज़नेस में एंट्री की. 

पहले ये था रसना का नाम

business

70 के दशक में इनकी कंपनी ने डायरेक्ट कंज्यूमर तक अपना प्रोडक्ट पहुंचाने के बारे में सोचा और Jaffe ब्रांड का एक पेय पदार्थ मार्केट में उतारा. गुजरात में ये काफ़ी फ़ेमस हुआ. इसकी लोकप्रियता को देख अरीज़ ने इसे पूरे भारत में लॉन्च करने का सपना देखा. 

ये भी पढ़ें: 90 के दशक की वो 17 चीज़ें जिन्हें पाने के बाद आती थी ‘राजा बाबू’ वाली फ़ीलिंग

5 रुपये में 32 गिलास रसना

facebook

इसी सपने को साकार करने के लिए उन्होंने रसना नाम से पूरे भारत में लॉन्च किया. ऑरेंज कलर की ये ड्रिंक लोगों काफ़ी फ़ेमस हुई. इसका पैकेट मात्र 5 रुपये में मिल जाता था, इससे 32 गिलास रसना तैयार हो जाता. यानी सिर्फ़ 15 पैसे प्रति गिलास है. 80-90 के दशक में कोल्ड्रिंक के बाद इसे ही लोग पीना ज़्यादा पसंद करते थे, ये किफ़ायती जो था.

विदेशों में भी किया जाता है पसंद

facebook

रसना को और भी लोकप्रिय बनाने के लिए इसका ख़ूब प्रचार भी हुआ. इसके कई विज्ञापन टीवी पर आते थे, जिनसें बहुत से आज भी लोगों को याद ख़ासकर ‘आई लव यू रसना’ वाला विज्ञापन. आज इसे भारत के अलावा 60 देशों में बेचा जाता है. इसके अलग-अलग फ़ेलेवर्स मार्केट में मौजूद हैं. विदेशों में भी शैसे में मिलने वाला ये ड्रिंक बहुत पसंद किया जाता है. अरीज़ के अथक प्रयासों का ही नतीजा है कि आज रसना बनाने वाली कंपनी Pioma industries की गिनती दुनिया के सबसे बड़े सॉफ़्ट ड्रिंक Concentrate बनाने वाले ब्रैंड में होती है. 

मिलें कई सम्मान

onmanorama

अरीज़ पिरोजशाह खंबाटा World Alliance of Parsi Irani Zarthostis (WAPIZ) के चेयरमैन भी रह चुके थे. उन्हें भारत के होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा पदक से सम्मानित किया गया था. वाणिज्य के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा ने उन्हें राष्ट्रीय नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया था.

आपको ये भी पसंद आएगा
90s के पॉपुलर शो CID के इंस्पेक्टर विवेक मशरू याद हैं आपको, जानिए आजकल कहां हैं और क्या कर रहे हैं 
90s के टाइम की ज़िंदगी को आसान मत समझना, फ़ेस करनी पड़ती थीं ये 13 दिक़्क़तें
बॉलीवुड सेलेब्स के वो 15 विज्ञापन जिन्होंने 80s और 90s में खूब धमाल मचाया था