Suspension Bridge: क्या होता है सस्पेंशन ब्रिज और ये कैसे काम करते हैं, सारी डिटेल्स यहां है

J P Gupta

What Is Suspension Bridge: गुजरात के मोरबी (Gujarat’s Morbi) में रविवार की शाम हुए पुल हादसे में अब तक लगभग 132 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. स्थानीय पुलिस, एनडीआरफ़ और तीनों सेना के बलों ने मिलकर रेस्क्यू मिशन को अंज़ाम दिया. अभी भी नदी से लापता लोगों की तलाश की जा रही है. साथ ही पीएम मोदी भी आज मौके पर पहुंचे हैं. 

cnn

गुजरात में मच्छु नदी पर बना ये पुल एक Suspension Bridge था. नदियों पर अधिकतर सस्पेंशन ब्रिज ही बनाए जाते हैं. आइए आपको बताते हैं क्या होते हैं सस्पेंशन ब्रिज और कैसे ये काम करते हैं? 

ये भी पढ़ें: शानदार इंजीनियरिंग का नमूना हैं दुनिया के ये 8 सबसे ऊंचे रेल ब्रिज, भारत का चिनाब पुल भी है शामिल

क्या होता है सस्पेंशन ब्रिज (What Is Suspension Bridge)

satec

बहते पानी यानी नदियों पर अक्सर सस्पेंशन ब्रिज बनाए जाते हैं. ये ब्रिज नदी के दोनों किनारों पर बनाए गए दो टॉवर और केबल्स पर टिका होता है. संपीड़ित की गई केबल पर टिका होने के कारण ही इसे सस्पेंशन ब्रिज कहते हैं. ऐसे पुलों में अधिकतर दो पिलर ही बने होते हैं, पानी के बीच में कोई बेस या पिलर नहीं होता. 

ये भी पढ़ें: Old Bridges: ये हैं भारत के 8 ऐतिहासिक पुल, इनमें से कुछ अंग्रेज़ों के ज़माने से भी पुराने हैं

indianexpress

सस्पेंशन ब्रिज सिस्टम में Suspension Cables, Towers, Anchorages, Vertical Suspenders और Deck शामिल होते हैं. Suspension Cables को नदी के किनारे बने दोनों टावर्स से जोड़ा जाता है. Towers को कंक्रीट और सरिया के मजबूत Anchorages से सपोर्ट किया दिया जाता है.

structurae

Suspension Cables के बीच-बीच में Vertical Suspenders लगे होते हैं जो डेक यानी ब्रिज के रास्ते जुड़ी होती है. इसे इस तरह डिज़ाइन किया जाता है कि पुल पर पड़ने वाला भार सारा केबल के ज़रिये टावर और वहां से ज़मीन पर पहुंचे. 

सबसे पहला सस्पेंशन ब्रिज (First Suspension Bridge In World_

newscinema

ऐसे पुल एक निर्धारित वज़न ही सहन कर पाते हैं और उससे अधिक वज़न होने पर इनके टूटने का ख़तरा बना रहता है. हवा में लटके होने के कारण इन्हें हैंगिंग ब्रिज भी कहा जाता है. इतिहास की बात करें तो पहले इन्हें मजबूत जंगली घास या जड़ों से बनाया जाता है. 1532 में जब स्पेन की सेना ने पेरू में अपना रास्ता बनाया  तो उन्होंने गहरे पहाड़ी घाटियों में फैले सैकड़ों सस्पेंशन ब्रिज से जुड़े एक इंका साम्राज्य की खोज की थी. 

zeenews

भारत में Dobra-Chanti Bridge सबसे बड़ा सस्पेंशन ब्रिज है, 725 मीटर का ये पुल उत्तराखंड में टिहरी लेक पर बना है. इसका उद्घाटन 2020 में हुआ था.  ऋषिकेश में बना लक्ष्मण झूला इसी प्रकार का एक पुल है.

आपको ये भी पसंद आएगा
चमत्कार से कम नहीं ये कहानी, समुद्र में बह गया 14 साल का बच्चा, फिर 26 घंटे बाद ज़िंदा लौटा
101 वर्षीय गुजरात की कोडीबेन हैं फ़िटनेस क्वीन, जानिए कैसे रखी हैं वो ख़ुद को इस उम्र में Fit 
Cyclone Biparjoy: चक्रवात से बचने के ये 10 तरीके जानिए, ख़ुद के साथ दूसरों की जान भी बचा सकेंगे
भारत का वो गांव जहां 750 सालों से रह रहे हैं अफ़्रीकी मूल के लोग, ‘मिनी अफ़्रीका’ के नाम से है मशहूर
सुदामा वृद्धाश्रम, जहां 22 बुज़ुर्गों को एक मां की तरह संभालती हैं 30 साल की आशा राजपुरोहित
‘माता नी पचेड़ी’ कला को सैंकड़ों सालों से जीवित रखे है पद्मश्री सम्मानित भानुभाई चितारा का परिवार