इस अंतहीन ब्रह्मांड के वो 5 अनसुलझे रहस्य, जिन पर से वैज्ञानिक भी पर्दा नहीं उठा पाए हैं

Kratika Nigam

आसमान के नीचे लेटे हुए तारों को देखते हुए मन में कितने ही सवाल आते थे, ये कैसे चमकते हैं? ये कैसे आसमान में दिखते हैं? चंद्रमा क्या है? सूरज में तेज़ कैसे है? वगैराह-वगैराह. ब्रह्मांड के इन रहस्यों से हमारा नाता बहुत पुराना है क्योंकि ब्रह्मांड अपने अंदर न जाने अनगिनत रहस्यों को छुपाए है, जिन्हें आजतक साइंस भी सुलझा नहीं पाया है. इन्हीं में से इन 5 रहस्यों को जानते हैं, जो हमारी जिज्ञासा का केंद्र रहे हैं:

patrika

1. ब्रह्मांड की शुरुआत कैसे हुई?

zeenews

ब्रह्मांड की शुरुआत की बात की जाए तो बेल्जियम के खगोलविद जॉर्ज हेनरी लेमैत्रे की बिग-बैंग थ्योरी सबसे पहले आती है. इस थ्योरी के अनुसार, क़रीब 14.5 अरब वर्ष पहले ब्रह्मांड की सारी ऊर्जा, भौतिक पदार्थ और अस्तित्व एक बिंदु में कैद थे. अचानक एक भयानक विस्फ़ोट हुआ और समय, स्पेस और मैटर अस्तित्व में आए. यहीं से ब्रह्मांड की उत्पत्ति हुई, तब से ब्रह्मांड निरंतर फैलता जा रहा है.


हालांकि, कई बड़े वैज्ञानिक बिग-बैंग थ्योरी को एक कल्पना मानते हैं क्योंकि बिग-बैंग थ्योरी समय से पहले आई जबकि किसी भी घटना को घटने के लिए समय की ज़रूरत तो होती है. बिना समय के बिग-बैंग घटित कैसे हुआ? महान वैज्ञानिक स्टीफ़न हॉकिंग का मानना था कि ब्रह्मांड अचानक से अपने आप ही स्फूर्त होकर आया है. बिग-बैंग अब तक की मिली जानकारियों में सबसे सटीक सिद्धांत है, पर ये कितना सच है? इसका कोई प्रमाण हमारे पास अब तक नहीं है.

ये भी पढ़ें: इस अनंत ब्रह्मांड की उत्पत्ति कैसे हुई और कैसे होगा इसका अंत, जानना चाहते हो?

2. हमारा ये ब्रह्मांड कितना विशाल और फैला है?

blogspot

ब्रह्मांड कई गुना ज़्यादा विशाल है या कहें कि अंतहीन है. मगर अब तक कि ज्ञात जानकारी के अनुसार हम ब्रह्मांड में 150 बिलियन्स आकाशगंगाओं का पता लगा चुके हैं. Oxford University की एक रिसर्चर टीम ने अपने शोध में पाया कि अब तक जितनी आकाशगंगाओं का पता चला है उनकी संख्या 250 गुना से भी ज़्यादा हो सकती है. ये संख्या इतनी बड़ी है कि अगर इसे किसी इंटरनेट ब्राउज़र पर सर्च किया जाए तो वो ब्राउज़र को क्रैश कर सकती है. इस जानकारी के बारे में कई महान वैज्ञानिकों का कहना है कि ये जानकारी सिर्फ़ एक मटर के दाने के समान है ब्राह्मांड इससे भी ज़्यादा बड़ा, विशाल और अंतहीन है.

3. डार्क मैटर और डार्क एनर्जी का रहस्य 

skyandtelescope

डार्क मैटर और डार्क एनर्जी से अंतरिक्ष का 95 फ़ीसदी हिस्सा बना है और बचा हुआ 5 प्रतिशत हिस्सा भौतिक पदार्थों से. इनमें ग्रह, नक्षत्र, तारे शामिल हैं, जो हमें दिखाई देते हैं. वैज्ञानिकों का मत है कि इसी से ब्रह्मांड का अस्तित्व बना है. डार्क मैटर ऐसे पदार्थों से मिल कर बने हैं जो लाइट को ऑब्ज़र्व और रिफ़्लेक्ट नहीं करते. इस कारण अब तक के साधनों के बल पर इसे देख पाना संभव नहीं है. यही कारण है कि वैज्ञानिकों के पास इन पदार्थों की कोई जानकारी अब तक नहीं है. न ही इन्हें समझ पाने का कोई ठोस आधार मिला है. भले ही इनकी कोई पुख़्ता जानकारी नहीं है लेकिन इन पदार्थों का अस्तित्व है, ऐसा वैज्ञानिक मानते हैं. 

ये भी पढ़ें: ये हैं वो 15 तस्वीरें जो बताती हैं कि ब्रह्मांड को हमने कितने क़रीब से जाना है

4. ब्लैक होल

wired

ब्लैक होल की खोज Karl Schwarzschild और John Archibald Wheeler ने की थी. ये ब्रह्मांड के सबसे सघन ऑब्जेक्ट में से एक है जिसका गुरुत्वाकर्षण इतना ज़्यादा है कि इससे लाइट भी बच कर नहीं निकल सकती. विशाल तारों के अंदर होने वाले महाविस्फोट (सुपरनोवा) के कारण ही Black Hole का निर्माण होता है. विज्ञान के विस्तार के चलते ब्लैक होल के कई रहस्यों से पर्दा उठा है, लेकिन आज भी कई रहस्य, रहस्य ही बने हुए हैं. इनमें से एक है कि ब्लैक होल के अंदर क्या है?

ब्लैक होल को देख न पाने की वजह से ये भी पता लगाना कि मुश्किल है कि जब कोई चीज़ इसके केंद्र में आती है तो क्या होता है? इसके चलते कई वैज्ञानिकों का मानना है कि ब्लैक होल में जाने के बाद कोई भी चीज़ किसी दूसरे आयाम में चली जाती है.

5. मंगल ग्रह का रहस्य क्या है?

wordpress

एक समय पृथ्वी की तरह ही मंगल ग्रह पर बड़े-बड़े समुद्र और जल धाराएं थी, लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि करोड़ों साल पहले हुए गुरुत्वाकर्षण के कारण इसकी मैग्नेटिक फ़ील्ड कमज़ोर हो गई होगी. इस वजह से मंगल ग्रह की सतह का सारा पानी भाप बन कर उड़ गया होगा या फिर सतह के भीतर ही ठंडा होकर जम गया होगा. यहां तक कि सूर्य की हानिकारक किरणों का प्रभाव सीधे सतह पर पड़ने की वजह से अगर कोई प्रजाति मंगल ग्रह पर रही होगी तो जल की कमी और सूर्य की हानिकारक किरणों की वजह से ख़त्म हो गई होगी. नासा के ऑर्बिटर्स ने मंगल की सतह से जो जानकारी भेजी है. उससे इस बहस ने जन्म लिया कि करोड़ों साल पहले मंगल ग्रह पर भी पृथ्वी की तरह ही जीवन था, लेकिन ये हक़ीक़त है या कल्पना ये एक रहस्य का विषय है.

ब्रह्मांड के ये रहस्य अभी तक रहस्य ही बने हुए हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका