लॉकडाउन में जिम नहीं जा पा रहे हो तो घर पर रहकर ये 8 काम करो, वर्कआउट वाली फ़ील आएगी

Akanksha Tiwari

देखो अगर अपना और दूसरों का भला चाहते हो, तो इस समय घर से बाहर कदम रखने की ज़रूरत नहीं है. हमें पता है कि इस टाइम सभी लोग परेशानी में हैं. बिज़नेस हो या वर्कआउट सब कुछ थम सा गया है न. ख़ैर, यहां हम आपके दर्द पर चोट पहुंचाने नहीं, बल्कि मरहम लगाने आये हैं. वर्कआउट करने के लिये जिम न जाने का दुख है, तो घर पर ही वर्कआउट कर लो. 

अगर घर पर भी वर्कआउट नहीं हो पा रहा है, तो घर के कुछ काम कर डालिये. वर्कआउट जितनी कैलोरी ही बर्न होगी. 

1. झाड़ू-पोछा 

झाड़ू-पोछा लगाने से सुबह-सुबह आपकी पूरी बॉडी की एक्सरसाइज़ हो जाती है. अगर लॉकडाउन के दौरान आप रोज़ाना झाड़ू-पोंछा लगायें, तो ये आपकी फ़िटनेस के लिये अच्छी चीज़ है. 

boldsky

2. बर्तन 

क्योंकि लॉकडाउन में घर के सभी लोग घर पर ही हैं, खाने-पीने के ख़ूब बर्तन भी होते होंगे. कुछ करने का मन करे, तो बर्तन धोने की ज़िम्मेदारी ही ले लो. वर्कआउट से कम नहीं है बर्तन धुलना. 

t2conline

3. बिस्तर 

बिस्तर से उठ कर उसे संभालने की आदत नहीं है, तो अब से ये आदत बदलने की कोशिश करो. अगर घर पर रह कर फ़िट रहना चाहते हो, तो सुबह उठने के बाद तुरंत बेड की चादर हटाइये और फिर झाड़कर बिछाइये. 

scoopwhoop

4. बाथरूम की सफ़ाई 

आम दिनों में बाथरूम की सफ़ाई करते हो न करते हों, पर आज कल ये काम करना अपनी आदत बना लीजिये. बाथरूम भी चमकता रहेगा और एक्सरसाइज़ भी हो जायेगी. 

cleanservices

5. डस्टिंग 

पूरे घर की डस्टिंग का ज़िम्मा उठा लो, ज़्यादा थकावट भी नहीं होगी और पूरे शरीर की एक्सरसाइज़ भी हो जायेगी. 

desertcleaning

6. किचन 

अगर किचन में ज़रूरी सामान से ज़्यादा फ़ालतू सामान है, तो उसे बाहर निकाल फ़ेको. कचरा जायेगा और मोटापा आयेगा नहीं. 

ozonegroup

7. धुलाई 

मशीन में कपड़े धुलने के बजाये उन्हें हाथ से धुलें. फिर देखना मोटापा घटता है या नहीं. 

travelfashiongirl

8. गार्डन की सफ़ाई 

फ़िट और फ़ाइन रहने के लिए गार्डनिंग करना तो अच्छा है ही अब उसकी सफ़ाई पर भी रोज़ ध्यान दो. इससे घर का माहौल भी अच्छा रहेगा और आपकी कसरत भी हो जायेगी. 

telegraph

अभी तो घर में सभी लोग होंगे और आपको करने के लिये हज़ार काम भी मिल जायेंगे. मन बना लो और आज से करना शुरू कर दो. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.  

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे