Bamboo Bottles: जब भी हमें पानी पीना होता है तो हम झट से दुकान से प्लास्टिक वाली पानी की बोतल ख़रीद लेते हैं. घर पर भी पानी पीने के लिए हम इन्हीं का इस्तेमाल करते हैं. ये जानते हुए भी कि प्लास्टिक का हमारे पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसलिए ये ज़रूरी हो जाता है कि हमें इसका विकल्प तलाश लेना चाहिए जो इको फ़्रेंडली भी हो.
प्लास्टिक की इन बोतलों का विकल्प साबित हो सकती हैं बांस की बोतलें. बांस एक ऐसा पौधा है जो नॉर्थ-ईस्ट में बड़े पैमाने पर पाया जाता है. इससे फ़र्नीचर, बर्तन और बोतलें आदि बनाई जाती हैं. बांस की बोतलों को क्यों हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए चलिए आज आपको बताते हैं.
बांस की बोतल क्या होती है (What Is A Bamboo Bottle)?
सबसे पहले जान लेते हैं कि बांस की बोतल क्या होती हैं और कैसे बनती हैं. बांस की बोतलें उच्च गुणवत्ता वाले बांस के पौधों से बनाई जाती हैं. प्राकृतिक होने के कारण इनमें रखे पानी के पोषक तत्व लंबे समय तक बरकरार रहते हैं. बांस की बोतलों भी अधिक दिनों तक चलती हैं और प्लास्टिक की बोतलों की तरह ही इनको बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: पूर्वोत्तर भारत के लोगों का बांस से जुड़ाव ख़ास है, इन 5 पारंपरिक तरीक़ों से करते हैं इस्तेमाल
बांस की बोतलें कैसे बनाई जाती हैं (How Are Bamboo Bottles Made)?
बैम्बू बॉटल्स को एक ख़ास प्रकार के बांस से बनाया जाता है जिसका नाम है भालुका (Bhaluka). एक बांस की बोतल बनाने में लगभग 5-6 घंटे लगते हैं. इसलिए ये प्लास्टिक की बोतल की तुलना में थोड़ी महंगी होती हैं. बोतल बनाने के लिए पहले बांस को काटा जाता है, उसे पानी में उबाला जाता है फिर उन्हें आग में पकाया जाता है. इसके बाद बोतल के अलग-अलग भागों को जोड़कर पॉलिस की मदद से उसकी फ़िनिशिंग की जाती है. इस तरह तैयार हुई बांस की बोतल लगभग 2 साल तक चलती है.
बांस की बोतलों के क्या फ़ायदे हैं (What Are The Benefits Of Bamboo Bottles)?
ये भी पढ़ें: Benefits Of Coconut Water: गर्मियों में रोज़ नारियल पानी पीने से मिलेंगे ये 10 कमाल के फ़ायदे
1. प्राकृतिक उत्पाद (Natural Product)
बांस की बोतल 100% नेचुरल प्रोडक्ट होती है. इन्हें बनाने के लिए किसी टॉक्सिक मटेरियल का इस्तेमाल नहीं होता. जोड़ने के लिए जो गोंद प्रयोग होता है वो भी प्राकृतिक होता है. लोकल इकॉनमी को करती हैं सपोर्ट कर देश के लोगों को बनाती हैं आत्मनिर्भर. नेचुरल उत्पादों से बनी ये बोतलें इको-फ़्रेंडली भी होती हैं. इनके इस्तेमाल से भूमि प्रदूषण, प्लास्टिक प्रदूषण और कचरे से भी निदान मिलता है. ये बायोडिग्रेडेबल होती हैं इसलिए प्लास्टिक की तरह धरा को नुकसान भी नहीं पहुंचाती.
2. जीवाणुरोधी गुण (Antibacterial Properties)
प्लास्टिक की बोतल में अंदर और बाहर से बैक्टीरिया से संक्रमित होने का ख़तरा बना रहता है. मगर बांस के जीवाणुरोधी गुणों के कारण इसकी बोतलें इस्तेमाल करते समय आपको इसकी चिंता नहीं करनी पड़ेगी. ये पानी के पोषक तत्व को बरकरार रख आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करती हैं.
3. ज़्यादा दिन चलती हैं (Longer Shelf Life)
बांस की बोतलें अधिक दिनों तक चलती हैं. एक बांस की बोतल आप लगभग 2 साल तक प्रयोग कर सकते हैं. कठोर बांस से बनने कारण इनके टूटने-फूटने का भी डर नहीं रहता. तांबे या पीतल की बोतलों की तरह इनमें जंग लगने का भी ख़तरा नहीं रहता.
4. बांस की बोतलों से पानी पीना सेहत के लिए लाभकारी (Health Benefits Of Drinking From Bamboo Bottles)
बांस में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं ये दिल को स्वस्थ रखने और आपकी उम्र बढ़ने से रोकने में मदद करते हैं. इनमें रखा पानी पीने से झुर्रियां भी कम पड़ती हैं. बालों की सेहत के लिए भी ये फ़ायदेमंद है. प्लास्टिक में Bisphenol A (BPA) होता है जो कैंसर का एक कारक है, इस तरह बांस की बोतलों का प्रयोग कर आप कैंसर से भी बच सकते हैं.
बांस की बोतल में रखा पानी पीने से शरीर में कोलेजन का उत्पादन बढ़ जाता है. इसके कारण स्किन और बाल दोनों हेल्दी रहते हैं. बैंबू की बोतल में पानी पीने से बैड कोलेस्ट्रॉल को भी ख़त्म करने में मदद मिलती है. इसके अलावा इसमें पानी पीने से हड्डियां भी मजबूत होती हैं. इसमें मौजूद सिलिका इसमें मदद करती है.
बांस की बोतल में पानी पीने से इम्यूनिटी भी बढ़ती है. बांस में कई ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जो हमें सर्दी-खांसी और बुखार से हमारी रक्षा करते हैं. इसलिए बदलते मौसम में बांस की बोतल में पानी पीने से लाभ मिलता है.
अब जब बांस की बोतल में पानी पीने के इतने सारे फ़ायदे हैं तो क्यों न जल्द से जल्द इसे अपने लाइफ़स्टाइल का हिस्सा बना लिया जाए.