ब्लेड, रेज़र, ट्रिमर के आविष्कार से पहले प्राचीन काल में लोग कैसे बनाते होंगे दाढ़ी, कभी सोचा है?

Kratika Nigam

Facts About Shaving: आज के टाइम में भले ही दाढ़ी रखना फ़ैशन बन गया है, लेकिन पुराने ज़माने में लोग दाढ़ी शेव करके रखते थे क्योंकि बड़ी-बड़ी दाढ़ी को अच्छा नहीं मानते थे. उस दौर में दाढ़ी बनाना जितना ज़रूरी था उतना ही तरीक़ा भी बड़ा कठिन था. आज भले ही ट्रिमर और ब्लेड रेज़र ये सब आ गए हैं और दाढ़ी बनाना आसान हो गया है, लेकिन पुराने ज़माने में ऐसा नहीं था. दाढ़ी बनाने का दौर पाषाण काल से चला आ रहा है इसका इतिहास मानव सभ्यता जितना ही पुराना है. इसलिए उस दौर में किसी भी तरह का शेविंग उपकरण नहीं था.

Image Source: historytoday

आइये जानते हैं कि, प्राचीन काल में पुरुष दाढ़ी बनाने के लिए किस चीज़ का इस्तेमाल करते थे?

Facts About Shaving

ये भी पढ़ें: Mustache Care: सभी स्टाइल की मूंछों को शेप में  कैसे रखना है, इसकी टेंशन दूर कर देंगी ये टिप्स

30,000 ईसा पूर्व पहले प्राचीन गुफ़ाओं पर जो पुरुषों के चित्र बनाए जाते थे वो बिना दाढ़ी के होते थे. इसके अलावा, प्राचीन काल में दाढ़ी बनाने का उद्देश्य क्लीन शेव नहीं बल्कि पसीने से बचना होता था क्योंकि दाढ़ी में पसीना आता है, जिससे समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए पुरुष धारदार पत्थर को घिस-घिस कर एक शेप देते थे फिर उससे दाढ़ी बनाते थे. इस दौर में भी बहुत सी आदिवासी प्रजातियों के पुरुष आज भी दाढ़ी बनाने के लिए धारदार पत्थरों का ही इस्तेमाल करते हैं.

Image Source: cloudfront

ये धारदार पत्थर सीप होते थे जिसे घिस कर नुकीला कर लिया जाता था फिर दो सीपों को मिलाकर चिमटी, जिसे अंग्रेज़ी में Tweezer कहते हैं बना लेते थे और फिर दाढ़ी बनाते थे. अनचाहे बालों को हटाने के लिए क्लैमशैल (ClamShell) का ही विशेष रूप से इस्तेमाल होता था.

Image Source: ranker

ये भी पढ़ें: Beard Oils Uses: यहां जानिए दाढ़ी रखने के शौकीन हर मर्द को क्यों यूज़ करना चाहिए बियर्ड ऑयल

जैसे-जैसे युग बढ़ते गए इंसानों दाढ़ी बनाने के लिए धातु का इस्तेमाल करना शुरू किया. धातु से बने औज़ारों से दाढ़ी बनाना आसान होता था, जिनके अवशेष मिस्त्र सभ्यता में मिले थे. कहते हैं कि उस दौर में जब किसी मिस्त्र निवासी की मौत होती थी तो उसका सामान उसके शव के साथ दफ़न कर दिया जाता था.

Image Source: egypttoday

मध्य युग में पुरुषों ने इच्छानुसार दाढ़ी रखना शुरू किया ऐसे में ब्रिटिश राजा हेनरी ने VII दाढ़ी रखी थी, जबकि हेनरी VIII ने दाढ़ी नहीं रखी थी. इनके अलावा, फ़्रांसीसी राजघराने के कई सदस्यों ने भी दाढ़ी रखी थी. 1769 में फ़्रांसीसी नाई Jean-Jacques Perret ने The Art of Learning to Shave Oneself प्रकाशित की. Perret Razor का आविष्कार सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लकड़ी के गार्ड के साथ किया गया था ताकि रेज़र ब्लेड को जगह पर रखा जा सके और गहरे कट को रोका जा सके. इसके बाद, 1789-1861 के पहले 15 अमेरिकी राष्ट्रपति दाढ़ी रहित थे.

Image Source: ranker

1800 ईसा पूर्व में स्टील रेज़र काफ़ी प्रचलित हुए क्योंकि लकड़ी, चमड़े या कैनवास के बने रेज़र पर ब्लेड को काफ़ी रगड़ना पड़ता था, जिसे स्ट्रॉपिंग कहा जाता था. हर बार दाढ़ी बनाने से पहले ब्लेड को धार लगानी पड़ती थी.

Image Source: darkstag

1895 में King Gillette ने डिस्पोज़ेबल रेज़र ब्लेड का आविष्कार किया और बेचना शुरू किया. डिस्पोजेबल ब्लेड के साथ Stropping और Honing की ज़रूरत नहीं होती थी.

Image Source: bmdlk

प्राचीन काल में शेविंग करना जितना मुश्किल था आज के दौर में शेविंग करना उतना ही आसान हो चुका है क्योंकि अब शेविंग Equipmentआसानी से मिलने के साथ-साथ जगह-जगह सैलून भी बन गए हैं, जहां अपने इच्छानुसार दाढ़ी बनवाई जा सकती है.

आपको ये भी पसंद आएगा
कोलकाता में मौजूद British Era के Pice Hotels, जहां आज भी मिलता है 3 रुपये में भरपेट भोजन
जब नहीं थीं बर्फ़ की मशीनें, उस ज़माने में ड्रिंक्स में कैसे Ice Cubes मिलाते थे राजा-महाराजा?
कहानी युवा क्रांतिकारी खुदीराम बोस की, जो बेख़ौफ़ हाथ में गीता लिए चढ़ गया फांसी की वेदी पर
बाबा रामदेव से पहले इस योग गुरु का था भारत की सत्ता में बोलबाला, इंदिरा गांधी भी थी इनकी अनुयायी
क्या है रायसीना हिल्स का इतिहास, जानिए कैसे लोगों को बेघर कर बनाया गया था वायसराय हाउस
मिलिए दुनिया के सबसे अमीर भारतीय बिज़नेसमैन से, जो मुगलों और अंग्रेज़ों को देता था लोन