Chinos पहनकर दिखना है Perfect तो चिनोज ख़रीदने से लेकर पहनने तक की ये बातें पता होनी चाहिए

J P Gupta

How To Choose The Perfect Chinos: फ़ैशन एक्सर्ट्स का मानना है कि ब्लू जीन्स और अलग-अलग रंग की Chinos आपके हर लुक को बेस्ट बनाने के लिए परफे़क्ट है. मेन्स को ब्लू जीन्स तो स्टाइल करनी आती है लेकिन जब बात Chinos की आती है तो वो झिझकने लगते हैं और इसलिए पैंट के मामले में उनकी सूई जीन्स पर ही अटक जाती है. 

discerningcyclist

How To Choose The Perfect Chinos: जबकि चिनोज को स्टाइल करना उतना भी मुश्किल नहीं है जितना मेन्स सोचते हैं. कैजुअल लेकर पार्टी लुक तक सभी में इन्हें आसानी से पहन पुरुष अपने लुक को स्टाइलिश बना सकते हैं. चलिए आज जानते है कैसे मेन्स चिनोस को स्टाइल कर सबसे हैंडसम दिख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: शेरवानी के अलावा वो 6 वेडिंग आउटफिट्स, जो आपको अपनी शादी में दे सकते हैं यूनिक दूल्हे वाला लुक

चिनोज क्या है (What Are Chinos)?

YouTube

चिनोज एक प्रकार की ट्राउज़र्स होती है जिन्हें कभी अमेरिकन आर्मी के जवानों ने पहनना शुरू किया था. धीरे-धीरे ये ट्रेंड आम लोगों तक पहुंचा और उनके बीच भी लोकप्रिय हो गया. ये पैंट्स से कम फ़ॉर्मल और जीन्स से अधिक ड्रेसी होती हैं. ये कॉटन और कॉटन मिक्स मैटेरियल से तैयार की जाती है. 

ये भी पढ़ें: Gray Hair in Men: जवान पुरुषों के बाल क्यों होने लगते हैं सफ़ेद, जानिए कारण और बचने के उपाय

कैसे पहनें चिनोस (How To Wear Chinos)

mennmore

How To Choose The Perfect Chinos: चिनोज सेलेक्ट करते समय कलर का ध्यान दें. जो चिनोस न ज़्यादा टाइट होती हैं और न ही ज़्यादा बैगी वो पहनने के लिए परफे़क्ट होती हैं. बटन वाली चेक या प्लेन शर्ट को इसके अंदर टकइन कर इनके साथ पहनने से आप बहुत ही स्टाइलिश नज़र आएंगे. इसके साथ ब्लैक/ब्राउन बेल्ट को पेयर करें. चिनोस की लेंथ पर भी ध्यान दें ये अधिक लंबी नहीं होनी चाहिए. 

चिनोस के साथ क्या पहनें (What To Wear With Chinos)

wp

इन्हें स्टाइल करना बहुत ही आसान है. एक परफ़ेक्ट सनी डे के लिए स्लिम चिनोस को सिलेक्ट करें. इसके साथ Chambray (प्लेन वेव्स वाली कॉटन की शर्ट) और लिलेन की शर्ट को टक इन कर पहनें. ये कैज़ुअल लुक आपको देगा.

fashionarrow

How To Choose The Perfect Chinos: ड्रेसियर लुक के लिए इन्हें कॉन्ट्रास्ट कलर के ब्लेजर के साथ पेयर करें. इसके साथ आप पॉकेट स्क्वायर और बुनी हुई टाई भी लगा सकते हैं. ये आपके लुक में चार चांद लगा देंगे. 

चिनोस के रंग (Chinos Colours)

nextluxury

How To Choose The Perfect Chinos: मार्केट में अलग-अलग रंग की चिनोज उपलब्ध हैं. खाकी, नेवी, व्हाइट, रेड, पिंक और ग्रीन कलर की चिनोस आपको मिल जाएंगी. एमराल्ड या ग्रास ग्रीन स्मार्ट कैज़ुअल लुक देंगी और डस्टी ब्लूज़-मिट्टी के भूरे रंग वाली चिनोज Rugged और Masculine लुक हासिल करने में आपकी मदद करेंगी.

अब से जीन्स नहीं Chinos को भी अपने वार्डरोब में शामिल कर लो दोस्तों.

आपको ये भी पसंद आएगा
मुकेश अंबानी का पोता पृथ्वी अभी से जी रहा है ऐसी लाइफ़, Z+ से कम नहीं पर्सनल सिक्योरिटी
प्रेगनेंसी के बाद पार्टनर के बाल हो जाते हैं कमजोर, आप ऐसे करें अपने पार्टनर की हेल्प
धोनी ही नहीं इन 8 क्रिकेटर्स को भी है महंगी बाइक्स का शौक, क़ीमत जान रह जाओगे दंग
Men’s Summer Fashion Trends: गर्मियों में स्टाइलिश दिखने के लिए मेन्स की पूरी गाइड यहां है
Best Shampoo: ड्राई या ऑयली, अपने स्कैल्प के हिसाब से चुनें वो शैंपू जो बालों को रखेंगे हेल्दी
Perfume For Mens: पुरुषों के लिए बेस्ट हैं ये 10 परफ़्यूम, पसीने की बदबू से दिलाते हैं छुटकारा