बालों में हेयर जेल और सीरम लगाने का सही तरीका जानिए, ताकि बालों को मिले भरपूर फ़ायदा

J P Gupta

How To Use Hair Serum And Hair Gel: हेयर को स्टाइलिश बनाने के लिए इन दिनों लोग दो चीज़ें तेज़ी से इस्तेमाल कर रहे हैं. एक है हेयर जेल और दूसरा है हेयर सीरम. पुरुष हो या महिला दोनों अपने बालों को पहले से अधिक सुंदर बनाने के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं.

myhaircraze

मगर इन्हें कैसे इस्तेमाल करना है, इन्हें ठीक से लगाने का सही तरीका क्या है, इसकी जानकारी बहुत कम लोगों है. आज हम आपको हेयर सीरम और हेयर जेल लगाने का तरीका बताने वाले हैं, इसे जानकर आप भी अपने हेयर स्टाइल से लोगों में धाक जमा पाएंगे. 

ये भी पढ़ें: Shaving Tips For Beginners: पहली बार दाढ़ी शेव करने जा रहे हैं, तो इन 10 बातों का ध्यान ज़रूर रखें

कैसे लगाएं हेयर सीरम (How To Use Hair Serum)

barbersurgeonsguild

1. सबसे पहले बालों को धो लें. साफ़ और नम बालों में सीरम लगाएं.

2. हेयर सीरम की 4-5 बूंदे अपनी हथेली पर लें. उसे हाथों पर रगड़ें और फिर उसे अपने बालों पर नीचे से बीच की तरफ लगाएं.

mansworldindia

3. ध्यान रहें आपको सीरम को बालों की जड़ों में नहीं लगाना है. 

4. हेयर सीरम लगाने के बाद एक चौड़े दांतों वाले कंघे से बालों को सुलझाएं. 

ये भी पढ़ें: वो 7 Hair Care Mistakes, जो सर्दियों में पुरुष बालों को लेकर करते हैं, आप तो नहीं कर रहे?

हेयर सीरम लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान (Things To Remember While Using Hair Serum)

mensxp

हेयर जेल कैसे इस्तेमाल करें (How To Use Hair Gel)

groomingwise
  1. पहले बालों को अच्छी तरह धो लें, हल्के गर्म पानी से धोना बेस्ट रहेगा. 
  2. शाइनी लुक के लिए नम बालों में जेल लगाएं और मैट फिनिश के लिए बालों को सूखा कर ही जेल लगाएं. 
  3. जेल लगाने से पहले उचित मात्रा हाथों पर लगाकर रब करें. 
  4. अब इसे धीरे-धीरे बालों सिरे से लेकर मध्य तक लगाएं. 
  5. हेयर स्टाइल के हिसाब से अब उन्हें कॉम्ब या फिर हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें.

हेयर जेल लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान (Things To Remember While Using Hair Gel)

unileverservices
आपको ये भी पसंद आएगा
बढ़ती उम्र में स्किन प्रॉब्लम्स से हैं परेशान तो ये 10 Skin Care Products हैं उस परेशानी का समाधान
Men’s Suit Wearing Rules: सूट पहनकर दिखना चाहते हैं झक्कास, तो ये 20 रूल्स हमेशा याद रखें
Snoring Remedies: खर्राटे की समस्या हो सकती है छूमंतर, आज़माकर देखिए ये 10 घरेलू उपाय
क्या आपके भी होंठ हो रहे हैं काले, जानिए इन्हें ठीक करने के घरेलू उपचार
इत्र, परफ़्यूम और डियो में क्या है अंतर, समझिए ताकि आप इनका सही तरीके से यूज़ कर पाएं
देशभर में तेज़ी से फैल रहा H3N2 Influenza Virus क्या है और जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है