Viral Video: फ़्रिज साफ़ करना मुश्किल काम लगता है तो ये वीडियो आपकी मुश्किलों का समाधान है

Akanksha Tiwari

दुनिया में दो तरह के प्राणी पाये जाते हैं. पहले वो जिन्हें ऑर्गेनाइज़ रहना पसंद होता है. दूसरे वो जिन्हें ऑर्गेनाइज़ चीज़ें देखना तो सुहाता है, पर करने में बहुत आलस आता है. वैसे एक बात बता दें कि बिखरी हुई चीज़ों को तरीक़े से ऑर्गेनाइज़ करना भी एक तरह की आर्ट है, जो हर किसी के पास नहीं होती है. फिलहाल इन दिनों लोग एक ऐसे ही ऑर्गेनाइज़ वीडियो के कायल हो रहे हैं.

usatoday

ये भी पढ़ें: फ़्रिज के दरवाज़े चुंबकीय होते हैं, लेकिन ऐसा क्यों? इसके पीछे है कई मासूमों की मौत की कहानी 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में महिला की शक्ल तो नहीं दिख रही है, लेकिन हां उसका काम बोल रहा है. चलो अब पॉइंट पर आते हैं. दरअसल, वीडियो में एक महिला को फ़्रिज़ में तरीक़े से सामान लगाते हुए देखा जा सकता है. पहले वो फ़्रिज क्लीन करती है. इसके बाद हर छोटे-बड़े सामान को तरीक़े से रखती है.

pinterest

मतलब एक तरफ़ जहां कई लोगों को समझ नहीं आता है कि फ़्रिज में कौन सा सामान कहां रखें. वहीं ये वीडियो देखने के बाद कई सारे लोगों की मुश्किलें हल हो गई हैं. ये वीडियो उन लोगों के लिये बहुत मददगार है, जो फ़्रिज में कोई भी सामान कहीं भी ठूसने लगते हैं. अरे बाबा अगर घर में फ़्रिज है, तो उसका सही इस्तेमाल करना भी तो आना चाहिये न. ताकि उसमें सारा सामान भी आ जाये और चीज़ें भी न ख़राब हो.  

वैसे वीडियो देखने के बाद महिला के हुनर की दाद देनी पड़ेगी. इसके साथ ही उसके धैर्य की भी. क्योंकि सफ़ाई करने के लिये सिर्फ़ ये स्किल्स ही नहीं, बल्कि धैर्य भी होना चाहिये. ख़ासकर फ़्रिज जैसी चीज़ों की सफ़ाई करने के लिये. अगर आप भी अपना फ़्रिज साफ़ करने की सोच रहे हैं, तो बेशक़ वीडियो से मदद ले सकते हैं. इससे आपको आईडिया मिल जायेगा कि जूस, सब्ज़ी और अन्य चीज़ें किस तरह से लगानी है.

वैसे साफ़-सुथरी फ़्रिज देखने के बाद कई लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. वो भी देख लो:

वीडियो देखने के बाद आप फ़्रिज को क्लीन रखने के टिप्स भी जान लीजिये:

1. सब्ज़ी और फलों को काट कर प्लास्टिक होल्डर्स में रखें. 
2. अंडे जैसी चीज़ों के लिये ट्रे का यूज़ करें. 
3. कोल्ड्रिंक और बियर रखने के लिये क्लिप का यूज़ कर सकते हैं. 
4. महीने में एक बार धैर्य के साथ फ़्रिज की सफ़ाई करें.

हां, अब अपनी फ़्रिज की तस्वीर भेजिये.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका