Petroleum Jelly के ये 7 हैक्स आज़माएं और विंटर्स में बॉडी और स्किन का रखें ख़ास ख़्याल

J P Gupta

Petroleum Jelly Hacks For Winters: सर्दियों का मौसम बहुत ही सुहाना होता है, लेकिन इस मौसम की एक बहुत बड़ी कमी है. वो ये कि विंटर्स में स्किन रूखी-सूखी हो जाती और होंठ भी फंटने लगते हैं. इससे हमें बचा सकती है एक चीज़.

medicalnewstoday

ये है Petroleum Jelly इसे अधिकतर लोग वैसलीन के नाम से जानते हैं. इसमें वो औषधीय गुण होते हैं जो त्वचा को कोमल और उसे नम बनाए रखने में मदद करते हैं. ये दूसरे प्रोडक्ट्स की तरह आपकी त्वचा में मौजूद छोटे-छोटे छिद्रों को बंद भी नहीं करता. 

draxe

Petroleum Jelly को सर्दियों में हम कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे जुड़े कुछ हैक्स हम आपको बता रहे हैं, इन्हें आज़मा कर आप भी आराम से त्वचा की चिंता किए बिना सर्दियों का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Winter Beauty Tips: इन 6 आसान तरीकों से आप स्किन की बाहरी और अंदरूनी ख़ूबसूरती बढ़ा पाएंगे

1. रूखी त्वचा से बचाता है (Prevents Dry Skin)

lifeberrys

पेट्रोलियम जेली सर्दियों में आपको रूखी त्वचा की समस्या से बचाती है. इसके लिए आपको कोहनी, घुटने और एड़ी जैसे हिस्सों पर इसे लगाना होगा. इन हिस्सों तो सर्दियों में ख़ास केयर की ज़रूरत होती है. इनमें नमी बरकरार रखने के लिए वैसलीन का इस्तेमाल करें. ये खुजली और त्वचा को फटने से भी बचाता है.

ये भी पढ़ें: वो 6 Skincare Mistakes, जिसे सर्दियों में अक्सर ऑयली स्किन वाले पुरुष करने के बाद पछताते हैं

2. फटी एड़ियां (Cracked Heels)

triadfoot

विंटर्स में बहुत लोगों की एड़ियां फटने लगती हैं. इससे बचने के लिए आपको रात में सोने से पहले अपनी एड़ियों पर पेट्रोलियम जेली लगानी चाहिए. बेस्ट रिज़ल्ट पाने के लिए इसे लगाने के बाद मोजे पहनकर सोएं. ये नमी को लॉक कर एड़ियों को फटने से बचाएगी.

3. अंडर आई क्रीम (Under Eye Cream) 

fashionbeans

इसे आप अंडर आई क्रीम की तरह भी प्रयोग कर सकते हैं. इससे जल्द राहत मिलती है. लेकिन अगर आपकी आंखों के आसपास मिलिया होने का ख़तरा रहता है तो ऐसा करने से बचें. 

4. फटे होंठ (Chapped Lips)

mencare

फटे होंठों से परेशान हैं तो आप आप पेट्रोलियम जेली को रात भर के लिप मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे दिन में भी लगाया जा सकता है. इससे आपके होठों को ज़रूरी पोषण मिलता रहेगा और वो फटेंगे नहीं.

5. घावों को ठीक करें (Heal Wounds)

hdnux

बहुत से लोग घावों और खरोंचों को ठीक करने के लिए भी पेट्रोलियम जेली का उपयोग करते हैं. ये घाव को नमी प्रदान कर उसे जल्दी ठीक होने में मदद करती है.

6. नाखून (Nails) 

polishandpearls

इसमें विटामिन E होता है. ये आपके कटिकल्स के लिए बहुत फ़ायदेमंद है. अगर आपके नाखून के आस-पास की त्वचा सर्दियों में फटती है तो आप पेट्रोलियम जेली इस्तेमाल ज़रूर करें.

7. पैरों की दुर्गंध दूर करें (Eliminate Feet Odour)

ipsingredis

सर्दियों सारा दिन मोजे और जूते पहननी पड़ती है ताकि हमें सर्दी न लगे. मगर सारा दिन जूते पहनने से पैरों से दुर्गंध आने लगती है. इससे बचने के लिए पैर की उंगलियों के बीच और एड़ियों में वैसलीन लगाएं.

जल्दी से पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करना शुरू कर दो.

आपको ये भी पसंद आएगा
बढ़ती उम्र में स्किन प्रॉब्लम्स से हैं परेशान तो ये 10 Skin Care Products हैं उस परेशानी का समाधान
Men’s Suit Wearing Rules: सूट पहनकर दिखना चाहते हैं झक्कास, तो ये 20 रूल्स हमेशा याद रखें
Snoring Remedies: खर्राटे की समस्या हो सकती है छूमंतर, आज़माकर देखिए ये 10 घरेलू उपाय
क्या आपके भी होंठ हो रहे हैं काले, जानिए इन्हें ठीक करने के घरेलू उपचार
इत्र, परफ़्यूम और डियो में क्या है अंतर, समझिए ताकि आप इनका सही तरीके से यूज़ कर पाएं
देशभर में तेज़ी से फैल रहा H3N2 Influenza Virus क्या है और जानिए इससे कैसे बचा जा सकता है