मिलिए इंडिया के 8 Royal Families से जो 21वीं सदी में भी जी रहे हैं राजाओं की तरह ज़िंदगी

J P Gupta

Royal Families of India That Are Still Living The Royal Life: महाराजा या नवाब सुनते ही भव्यता, महलों, Rolls Royce’s और एक आलीशान जीवन शैली की छवि उभर आती है. क्योंकि पुराने समय में राजा-महाराजा और नवाब ऐसी शाही ज़िंदगी जीते थे. लेकिन 21वीं सदी में राजा-महाराजाओं के परिवार का लाइफ़स्टाइल कैसा है और वो कैसी लाइफ़स्टाइल जी रहे हैं, क्यो वो पहले की तरह अभी भी जी रहे हैं? इसका जवाब हम लाए हैं. उनमें से सभी नहीं, लेकिन कुछ निश्चित रूप से शाही जीवन जी रहे हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही राजघरानों के बारे में…

Royal Families of India

ये भी पढ़ें: भारत के इन 8 शाही परिवारों के पास था बेइंतिहा पैसा, विचित्र चीज़ों पर पानी की तरह उड़ाया पैसा

1. मेवाड़ राजवंश (The Mewar Dynasty)

Twitter

राणा श्रीजी अरविंद सिंह मेवाड़ (Rana Sriji Arvind Singh Mewar) मेवाड़ राजवंश के 76वें संरक्षक हैं. ये परिवार पूरे राजस्थान में हेरिटेज होटल, रिसॉर्ट और धर्मार्थ संस्थानों का मालिक है. इनको चलाने के लिए 1200 से अधिक लोगों का स्टाफ़ इनके लिए काम करता है. इसमें पिछोला झील पर सुंदर जग मंदिर द्वीप पैलेस भी शामिल है. इसकी सुंदरता वर्ल्ड फ़ेमस है. 

ये भी पढ़ें: हेयर कलर से लेकर शॉर्ट पैंट तक, शाही परिवारों के ऐसे 9 नियम जिनको तोड़ने पर मिलती है सज़ा

2. वाडियार राजवंश (The Wadiyar Dynasty)

Facebook

यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार (Yaduveera Krishnadatta Chamaraja Wadiyar) मैसूर के वर्तमान महाराजा और वाडियार वंश के प्रमुख हैं. बताया जाता है कि परिवार के पास क़रीब 10,000 करोड़ रुपये की संपत्ति है. हां आपने सही पढ़ा इनके पास हज़ारों करोड़ रुपये की संपत्ति है. 

3. अलसीसर का शाही परिवार (The Royal Family of Alsisar)

The Punch Magazine

अलसीसर के राजघराने के 16वें वंशज अभिमन्यु सिंह (Abhimanyu Singh) वर्तमान में परिवार के मुखिया हैं. उन्हें खेतड़ी के राजा के रूप में जाना जाता है. इनके पारिवार के नाम जयपुर और रणथंभौर में एक हवेली भी है. इसके साथ ही ये वार्षिक ईडीएम उत्सव, मैग्नेटिक फ़ील्ड्स के सह-प्रायोजक भी है. ये आज भी शाही लाइफ़ जीते हैं.

4. राजकोट का शाही परिवार (The Royal Family of Rajkot)

Instagram

जबकि अधिकांश शाही परिवार की अगली पीढ़ी अपनी पैतृक संपत्तियों को हेरिटेज होटलों में परिवर्तित कर रही है, राजकोट का शाही परिवार उद्यम को एक नए स्तर पर ले जा रहा है. परिवार के मुखिया युवराज मांधाता सिंह जडेजा (Mandhatasinh Jadeja) ने जैव-ईंधन विकास और जलविद्युत संयंत्रों में लगभग 100 करोड़ रुपये का निवेश किया है. उन्होंने पूरे गुजरात में आउटलेट स्थापित करने के लिए US पिज़्ज़ा के साथ भी करार किया है.

5. बड़ौदा के गायकवाड़ (The Gaekwads of Baroda)

Curly Tales

बड़ौदा के गायकवाड़ के रूप में ताजपोशी करने के बाद समरजीतसिंह गायकवाड़ (Samarjitsinh Gaekwad) को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति विरासत में मिली थी. इसमें लगभग 2,000 एकड़ में बना घर, वाणिज्यिक और औद्योगिक अचल संपत्ति शामिल है. इनके पास शानदार 187 कमरों वाले लक्ष्मी विलास पैलेस के आसपास 600 एकड़ ज़मीन भी है. राजकुमार ने महल में अपने लिए एक निजी 10 होल गोल्फ़ कोर्स का निर्माण करवाया है. 

6. जोधपुर का शाही परिवार (The Royal Family of Jodhpur)

Twitter

जोधपुर का शाही परिवार के पास कुछ क़िलों और महलों के अलावा दुनिया के सबसे बड़े निजी निवास उम्मेद भवन का मालिक है. ये जोधपुर में है. हालांकि, महल का एक हिस्सा ताज समूह द्वारा परिवार के साथ साझेदारी में एक हेरिटेज होटल के रूप में प्रबंधित किया जाता है.

7. बीकानेर का शाही परिवार (The Royal Family of Bikaner)

GQ India

शाही परिवार की वर्तमान वारिस पूर्व शूटर और अर्जुन पुरस्कार विजेता राजकुमारी राज्यश्री कुमारी (Rajyashree Kumari) हैं. वर्तमान में वो राजस्थान में कई धर्मार्थ ट्रस्टों की अध्यक्ष हैं और भव्य महल और विरासत होटल लालगढ़ महल की मालकिन भी हैं.

8. पटौदी राजवंश (Pataudi Clan)

The Indian Express

पटौदी खानदान ने पटौदी पर कई सालों तक राज किया था. मंसूर अली ख़ान पटौदी इसके वारिस थे. उन्होंने क्रिकेट में ख़ूब नाम कमाया. फ़िलहाल बॉलीवुड स्टार सैफ़ अली ख़ान (Saif Ali Khan) इसके उत्तराधिकारी हैं. वो पटौदी पैलेस के मालिक हैं जिसकी क़ीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है. इस रॉयल फै़मिली की दौलत 1100 करोड़ रुपये बताई जाती है.

क्यों इन्हें देख आने लगी ना ग़रीबों वाली फ़ीलिंग.

आपको ये भी पसंद आएगा
ये है दुनिया की सबसे अमीर Royal Family, गोल्ड प्लेटेड कार से लेकर प्राइवेट जेट्स के हैं मालिक
महारानी महनसर शाही गुलाब: पढ़ें राजस्थानी शाही दारू का इतिहास जिसे ‘बाप-दादा की शराब’ भी कहते हैं
जितनी रॉयल है ब्रिटेन की फ़ैमिली, उतनी ही रोचक उनकी ये 7 अजीबो-ग़रीब फ़ूड हैबिट्स हैं
हेयर कलर से लेकर शॉर्ट पैंट तक, शाही परिवारों के ऐसे 9 नियम जिनको तोड़ने पर मिलती है सज़ा
क़िस्मत वालों को ही मिलती है ये 11 Royal Jobs, लाखों-करोड़ों रुपये है सैलरी
कहानी दुनिया की सबसे छोटी सल्तनत की जहां का राजपरिवार रेस्टोरेंट चला कर करता है गुज़र-बसर