कोरोनाकाल में Viral हुई 22 तस्वीरें, जिसने एक बार फिर साबित किया कि हमारे असल हीरो डॉक्टर्स हैं

Ishi Kanodiya

कोरोना वायरस से हमारी लड़ाई अभी भी जारी है. जहां एक तरफ लोग अपने पुराने रूटीन की तरफ़ वापस आ रहे हैं वहीं हमारे हेल्थ केयर वर्कर्स, हमारे डॉक्टर्स अभी भी दिन-रात लोगों की जान बचाने में लगे हुए हैं. दुनिया भर के ये सभी डॉक्टर्स कोविड-19 के ख़िलाफ़ चल रही लड़ाई की एक बड़ी क़ीमत चुका रहे हैं. कितनी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि जीवन के असल Heroes को पहचानने के लिए एक महामारी की ज़रूरत पड़ी. आज हम उन सभी Heroes को थैंक यू कहना चाहते हैं.  

आइए, एक नज़र डालते हैं डॉक्टर्स, नर्सेज़ की उन सभी तस्वीरों और विडोज़ पर जो लॉकडाउन के दौरान वायरल हुई थीं.  

1.  चीन के वुहान में कोविड-19 मरीज़ों की देखभाल के लिए बने ख़ास अस्पताल में आख़िरी मरीज़ को डिस्चार्ज करने के बाद एक खाली बिस्तर पर लेटे Dr. Xiang

2. वुहान के एक अस्पताल के बाहर अपने डॉक्टर के साथ सूर्यास्त देख रहे इस 87 वर्षीय कोरोना वायरस रोगी की तस्वीर सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त वायरल हो गई थी.

3. इंदौर के डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी भारत के पहले Frontline Warrior थे जिनकी मौत कोरोना वायरस से हुई थी.

4. वुहान में एक नवजात बच्चे के कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद उसकी देखभाल करती एक नर्स  

businessinsider

5. ईरान से आई नर्स की इस तस्वीर में घंटों तक मास्क पहनने की वजह से चेहरे पर पड़े लाल गहरे निशान.

6.  नवजात शिशु द्वारा डॉक्टर का मास्क हटाने वाली ये वायरल फ़ोटो दुबई के डॉक्टर Samer Cheaib की है. कैप्शन में डॉक्टर ने लिखा, ‘हम सबको बस एक संकेत चाहिए कि हम जल्द ही मास्क उतारेंगे.’

7. इटली की नर्स Alessia Bonari लोगों से अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए घर पर रहने की गुज़ारिश करती हैं. इस पोस्ट में वो बताती हैं कि उन्हें हर वक़्त कोरोना होने का डर लगा रहता है. PPE किट पहनने के बाद उन्हें बेहद पसीना आता है. वह अगले 6-7 घंटे तक बाथरूम नहीं जा सकती न पानी पी सकती हैं. वो बताते हैं कि यह कितना मानसिक और शारीरिक दोनों रूप से थकाऊ है. मगर उनके फ़र्ज़ के आगे कुछ नहीं!!

8. डॉ. अनूप सेनापति सिलचर मेडिकल कॉलेज, असम में Covid-19 मरीज़ों का हौंसला बढ़ाने के लिए डांस करते हुए.

9. एक कोरोना मरीज़ को सांत्वना देते हुए डॉ. जोसेफ़ वरॉन 

10. मुंबई के एक आइसोलेशन सेंटर में COVID- 19 मरीज़ को फिज़िकल थेरेपी देते हुए डॉ. सुशांत पागारे.

news18

11. Frontline Warriors को शुक्रिया कहने के लिए हेलीकॉप्टर से उन पर बरसते फूल

12. PPE Kit में घंटों मरीज़ों की देखभाल करने के बाद पसीने में नहाए हुए डॉ. अरंग नारंगोडा और डॉ. दमयंती इदम्पतिया.

13. कोरोना वायरस से लड़ते हुए डॉक्टर्स वायरस के ख़तरे की वजह से परिवारवालों से दूर रहने पर मजबूर थे. भोपाल के डॉ. सचिन नायक ने परिवार से दूरी बनाए रखने केलिय अपनी कार को ही घर में बदल लिया.

14. पीपीई किट पहने फर्श पर थककर बैठी एक नर्स की तस्वीर असम के खानापारा COVID-19 केयर सेंटर की है. 

15. दिल्ली के एक डॉक्टर, सैयद फ़ैज़ान अहमद ने अपनी हाथ की फ़ोटो अपलोड करके बताया है कि PPE किट में रहने से शरीर का क्या होता है.  

16.  राजीव गांधी सुपर स्पैशलिटी हॉस्पिटल के डॉ. अजीत जैन लगभग 6 महीने के बाद अपने परिवार से मिले.

scoopwhoop

17. लोगों के बीच ख़ुशियां बांटने, हौसला बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए देशभर के 60 डॉक्टर्स ने Pharrel Williams के गाने ‘Happy’ पर डांस किया.

18. तमिलनाडु की एक नर्स, एस. विनोथिनी गर्भवती होने के बावजूद 250 किलोमीटर का सफ़र तय कर कोरोना के मरीज़ों की मदद के लिए पहुंची.  

patrika

19. पाकिस्तान के एक अस्पताल का नज़ारा जहां मरीज़ों का मनोबल बढ़ाने के लिए डांस करते डॉक्टर्स  

20. Dr. Li Wenliang जिन्होंने कोरोना वायरस को लेकर अपने सहकर्मियों को चेतावनी दी थी. वह इस जानलेवा वायरस से जंग हार गए. 

cnn

21. स्वास्थ्य कर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिए PPE किट पहने ‘गर्मी’ गाने पर डांस करती डॉ. ऋचा नेगी. 

22. Pfizer वैक्सीन बनाने वाले प्रोफ़ेसर उगुर साहिन और 53 साल की डॉ. ओज़लेम ट्यूरिक. 

असल हीरो स्टेथोस्कोप पहनते हैं, आप सभी को शुक्रिया !! 

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे