Dropout Chaiwala in Melbourne in Hindi: भारत क्या विदेश में भी चाय का बिज़नेस ग़ज़ब तरीक़े से फल-फूल रहा है. अब चाय बेचने वालों की कतार में अलग-अलग डिग्री धारक लोग अलग-अलग नामों के साथ शामिल हो रहे हैं, कहीं एमबीए चाय वाला है, तो कहीं ग्रेजुएट चाय वाली. इनके अलावा, बी-टेक चाय वाला और इंजीनियर चायवाला भी आपको मिलेंगे.
घूम फिर के सीधी बात ये है कि चाय के बिज़नेस में अब पढ़े-लिखे लोग हाथ आज़मा रहे हैं और बढ़िया पैसा कमा रहे हैं. कुछ ऐसी ही कहानी संजीथ कोंडा की है, जो कॉलेज से ड्रापआउट हुए और चाय वाला बनने का सोच लिया और एक बड़ी कंपनी खड़ी कर दी. वहीं, दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने चाय की दुकान भारत में नहीं बल्कि विदेश में खोली है. उनके आउटलेट का नाम है Dropout Chaiwala (Dropout Chaiwala in Hindi).
आइये, जानते हैं क्या है Dropout Chaiwala की पूरी कहानी और सक्सेस स्टोरी.
क्या है Dropout Chai Wala की कहानी
Dropout Chaiwala Story in Hindi: Dropout Chaiwala in Melbourne in Hindi: Dropout Chai Wala अंडरग्रेजुएट बिजनेस स्कूल का वो ड्रॉपआउट भारतीय स्टूडेंट है, जो अब मेलबर्न के लोगों को चाय का आदी बना रहा है. इन्होंने मेलबर्न में Dropout Chai Wala नाम की चाय की आउटलेट खोली है. इन दिनों ये काफ़ी चर्चा में है. Dropout Chai Wala का नाम संजीथ कोंडा है. संजीथ कोंडा Australian University से बीबीए की पढ़ाई कर रह थे. बता दें कि संजीथ कोंडा आंध्र प्रदेश के नेल्लोर के रहने वाले हैं.
एक साल में मिलियन डॉलर की कंपनी
Who is Dropout Chaiwala in Hindi: कॉफ़ी के आदी मेनबर्न के लोगों के बीच चाय बेचना उतना आसान नहीं था. लेकिन, संजीथ कोंडा ने ये कर दिखाया और मात्र एक साल में मिलियन डॉलर की कंपनी खड़ी कर दी.
उनकी चाय की आउटलेट मेलबर्न की Elizabeth Street में है, जहां आपको चाय की चुस्कियां लेते भारतीय और मेनबर्न के लोग दिख जाएंगे. दूर से ही Dropout Chai Wala का साइन बोर्ड दिख जाता है और यहां की चाय पीने के लिए लोग खींचे चले आते हैं.
ये भी पढ़ें: Top Tea Startups In India: चाय के स्टार्ट-अप से करोड़पति बन गए भारत के ये 10 चाय वाले
मसाला चाय पंसद करते हैं ऑस्ट्रेलियंस
संजीथ कोंडा बताते हैं कि ऑस्ट्रेलियंस मसाला चाय और पकौड़े काफ़ी पसंद करते हैं.
शुरू करना चाहते थे अपना स्टार्ट-अप
Who is Dropout Chaiwala in Hindi: संजीथ कोंडा कहते हैं कि वो यहां La Trobe University ये बीबीए की पढ़ाई करने आए थे, लेकिन वो इसे पूरा न कर सके और कॉलेज ड्रॉपआउट बन गए. इसके बाद वो अपना ख़ुद का स्टार्ट-अप शुरू करना चाहते थे.
संजीथ कोंडा के अनुसार, वो बचपन से ही चाय के प्रति काफ़ी आकर्षित रहे हैं. उन्होंने अपने परिवार में शुरू से लोगों को चाय पीते देखा है. वो कहते हैं कि, “यहीं से मुझे अपने स्टार्ट-अप का आइडिया आया. मेरे परिवार वाले ये जानकर शॉक हुए कि मैंने पढ़ाई छोड़ दी, लेकिन खुश हुए कि मैं बिज़नेस शुरू कर रहा हूं.”
संजीथ कोंडा के Angel Investor असरार नाम के NRI हैं, जिन्हें संजीथ कोंडा के प्रोजेक्ट पर विश्वास था.
मीडिया से हुए बाचतीय में उन्होंने बताया कि अगले महीने यानी दिसंबर तक उनका रेवन्यू क़रीब 1 मिलियन AUD पहुंच जाएगा यानी क़रीब 5.2 करोड़. वहीं, सब कुछ काट-छाट कर 20 प्रतिशत उन्हें मुनाफ़ा होगा.
ये भी पढ़ें: इस चायवाले की चाय पीने के लिए लोग देते हैं मुंह मांगा दाम, दुकान का नाम है ‘NRI चायवाला’