चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू के बाद अब जयपुर में भी कुछ ही दिनों के लिए बचा है पीने का पानी

J P Gupta

चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू के बाद अब जयपुर में भी पानी की समस्या मुंह बाए खड़ी है. राजस्थान के Public Health Engineering Department के अनुसार, वहां के जलाशयों में अगले एक महीने तक का ही पीने का पानी बचा है. जल विभाग अब इससे निपटने के लिए दो दिन में एक बार वाटर सप्लाई करने का प्लान बना रहा है.

दरअसल, मानसून की बेरुखी के चलते जयपुर के जलाशय लगातार सूखते जा रहे हैं. शहर को बीसलपुर बांध से पानी की आपूर्ति की जाती है. इसके जलभराव क्षेत्र में बारिश नहीं हुई जिसके चलते यहां पर 64.93 क्यूसेक लीटर पानी ही बचा है. ये इसकी क्षमता का मात्र 5 फ़ीसदी है. इससे शहर में 31 अगस्त तक ही पानी की सप्लाई की जा सकती है.

patrika

ये भी पढ़ें: सैटेलाइट से ली गई चेन्नई के जलाशय की ये तस्वीरें बता रही हैं कि यहां जल संकट कितना भीषण है

जल विभाग का कहना है कि अगर शहर में जल्द बारिश नहीं हुई, तो ये पानी उससे पहले भी ख़त्म हो सकता है. इस साल जयपुर में सिर्फ़ 116 मिलीमीटर बारिश ही हुई है, जबकि पिछले साल जुलाई में 225 मिलीमीटर वर्षा हुई थी. बीसलपुर बांध से अजमेर, टोंक और नागौर ज़िले को भी पीने का पानी पहुंचाया जाता है. मतलब इनके ऊपर भी जल संकट के बादल मंडरा रहे हैं. 

newsnation

ये भी पढ़ें: चेन्नई के बाद हैदराबाद में होने वाला है भीषण जल संकट, सिर्फ़ 48 दिनों के लिए बचा है पीने का पानी

रिपोर्ट्स के अनुसार, PHED ने जयपुर को की जाने वाली पानी की आपूर्ति में फ़िलहाल 30 फ़ीसदी की कटौती कर दी है. अगर हालात नहीं सुधरे तो इस कटौती में इज़ाफा किया जा सकता है. वहीं अधिकारियों को उम्मीद है कि अगस्त में अच्छी बारिश होगी, तो स्थिति काबू में आ जाएगी. राज्य के मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में 28 जुलाई से भारी वर्षा होने के आसार हैं.

hindustantimes

हालांकि, पूरा देश इन दिनों पानी की किल्लत का सामना कर रहा है. इसका सबसे बड़ा कारण ग्राउंड वाटर का अनियंत्रित रूप से इस्तेमाल किया जाना है. इस साल कई राज्यों में कम बारिश होने के कारण जल संकट से मानसून के दिनों में भी जूझना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: कहीं सूखा तो कहीं बाढ़, ये हैं देश के वो 11 शहर जो मौसम का बदलता रूप देख रहे हैं

देश में लगातार बढ़ते जल संकट की समस्या हमारे लिए ख़तरे की घंटी है. हमें जल्द से जल्द इस समस्या का हल निकालना होगा. इसका सबसे आसान तरीका वर्षा जल को संरक्षित करना है.

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे