सीमा हैदर की अब बॉलीवुड में हो सकती है एंट्री, इस फ़िल्म प्रोड्यूसर ने दिया एक्ट्रेस बनने का ऑफ़र

Nikita Panwar

Producer Amit Jani Offered Seema Haider To Become Actress: पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर और सचिन मीणा को अब पूरा देश जानता है. हर तरफ उन्हें लेकर चर्चाएं चल रही हैं. जिसके कारण उनका घर से बाहर निकलकर पैसे कमाने जाना संभव नहीं हो पा रहा है. शायद इसलिए ख़बरें ये भी आईं कि सचिन और सीमा आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. इनके घर पर खाने के लिए भी कुछ नहीं है. इसी बीच एक फ़िल्म निर्माता अमित जानी ने सीमा को फ़िल्म में काम करने का ऑफर दिया है. इस हिसाब से अब सीमा फ़िल्मों में काम करते दिख सकती हैं. चलिए हम ये पूरा मामला आपको समझा देते हैं-

ये भी पढ़ें: Seema Haider’s Family: जानिए पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के परिवार में कौन-कौन हैं

सीमा हैदर को दिया बॉलीवुड में हीरोइन बनने का मौका (Seema Haider to Become Bollywood Actress In Films)-

Seema Haider Movie Offer: उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जानी ने सीमा हैदर को फ़िल्म में कास्ट करने का मौका दिया है. दरअसल, अमित जानी राजनीती में होने के साथ-साथ फ़िल्म निर्माता भी हैं. उन्होंने हालही में, Jani FireFox नाम से प्रोडक्शन हाउस चालू किया है और उसमें इस कपल को काम करने का मौका दे रहे हैं.

बता दें, अमित अपनी पहली फ़िल्म भी उदयपुर में एक टेलर की हत्याकांड पर बना रहे हैं. जिसका टाइटल है, “A Tailor Murder Story” है, जो नवंबर में रिलीज़ होगी.

https://www.instagram.com/p/CuE3vwvy4bc/?hl=en

अमित का कहना है कि अगर वो उनके प्रोडक्शन हाउस में काम करेंगी, तो उन्हें पैसे मिलेंगे जिससे वो अपना घर चला पाएंगे. वो कहते कि सीमा हैदर भारत में दाखिल हुई, उस तरीके के समर्थन में वो नहीं हैं. इसीलिए एक भारतीय होने के नाते हमारा फ़र्ज़ है कि हम उनकी मदद करें.

इस बारे में अमित की टीम ने सीमा हैदर से बात की है. लेकिन अभी तक उनका फ़िल्म में काम करने का निर्णय सामने नहीं आया है.

आप बताएं क्या आप सीमा-सचिन को फ़िल्म में देखना चाहते हैं?

ये भी पढ़ें: सीमा हैदर ने बताया किस बॉलीवुड फ़िल्म से इंस्पायर्ड है उनकी Love Story, जिसकी वजह वो आई हैं भारत  

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए आख़िर क्या वजह थी, जब 53 साल पहले सरकार ने बैन कर दिया था ‘Dum Maro Dum’ सॉन्ग
2024 में बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स इंडस्ट्री में करने जा रहे हैं धमाकेदार कमबैक
Year Ender 2023: ‘डंकी’ और ‘सालार’ ही नहीं, इस साल इन फ़िल्मों की भी हुई थी बॉक्स ऑफ़िस पर टक्कर
‘Salaar’ ने एडवांस बुकिंग में तोड़ा ‘Dunki’ का रिकॉर्ड, USA में हुई ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग
ऋषि कपूर और नीतू कपूर का 43 साल पुराना वेडिंग कार्ड हुआ Viral! जानिए कैसी थी उनकी प्रेम कहानी
‘बॉबी देओल’ से लेकर ‘इमरान हाशमी’ तक, 2023 में इन 5 बॉलीवुड हीरोज़ ने विलेन बनकर लूटी महफ़िल