Family Background Of Pakistani Seema Haider: सीमा हैदर पाकिस्तान से ग़ैरकानूनी तरीके से अपने PUBG पार्टनर सचिन के पास भारत आई है. तबसे सीमा हैदर सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. उत्तर प्रदेश एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड भी उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. इन सभी बातों के बीच सीमा हैदर के परिवार वालों के बारे में भी पता चला है. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सीमा हैदर के परिवार के बारे में विस्तार से बताएंगे (Seema Haider Family Details) .

ये भी पढ़ें: सीमा हैदर से कम नहीं इनकी Love Story, ये 4 महिलाएं भी प्यार की ख़ातिर अपने मुल्क से भारत आई थीं

आइए विस्तार से बताते हैं पाकिस्तान से आई सीमा ग़ुलाम हैदर के परिवार के बारे में (Family Background Of Pakistani Seema Haider)-

Family Background Of Seema Haider: सीमा हैदर की सचिन मीणा से मुलाक़ात ऑनलाइन गेम PUBG पर हुई थी. जिसके बाद वो अपने 4 बच्चों को दुबई के रास्ते नेपाल और वहां से भारत लेकर आई. सीमा के लिए ये सब करना बहुत ही आसान था. क्योंकि वो पहले भी PUBG के बहाने बहुत से लड़कों से शादी के वादे कर चुकी थी. इंटरव्यू में सीमा हैदर के पति ने भी इस बात की पुष्टि की है. इसके अलावा सीमा का एक्स-बॉयफ्रेंड भी रह चुका है.

Seema Haider Real Husband

Seema Haider Children

सीमा हैदर पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ भारत आई थी. जिसमें उसके 3 बेटे और एक बेटी है और इनके पिता ग़ुलाम हैदर हैं. जो अभी पाकिस्तान में रह रहे हैं और भारत सरकार से सीमा और उसके बच्चों को वापस भेजने की गुहार लगा रहे हैं. कई रिपोर्ट्स ये भी बताती हैं कि सीमा भारत में किसी मिशन को अंजाम देने आई हैं. लेकिन इस बात को सीमा इनकार कर रही हैं.

Seema Haider Father

एक इंटरव्यू में दौरान, ग़ुलाम हैदर ने बताया था कि सीमा अपने परिवार में से किसी को पसंद नहीं करती थी और वो ग़ुलाम को बताती थी कि उसके माता-पिता लालची हैं. जब सीमा ने ग़ुलाम से शादी करने का मन बनाया तो उसके माता-पिता राज़ी नहीं थे. क्योंकि वो सीमा की शादी किसी आवारा लड़के के साथ कराना चाहते थे. इसीलिए वो ग़ुलाम के पास भागकर आई थी.

ग़ुलाम ने बताया, “सीमा अपने घर वालों की बहुत बुराई करती थी. वो कहती थी कि उसके माता-पिता लालची हैं. उन्होंने उसका रिश्ता आवारा किस्म के लड़के से तय कर दिया था. इसलिए वो मेरे पास भागकर आई थी”.

ग़ुलाम ने बताया कि सीमा का भाई आसिफ़ और उसके चाचा पाकिस्तानी सेना में हैं. उसने बताया, ” चाचा गुलाम अकबर पाकिस्तानी सेना में अफ़सर हैं और वो इस्लामाबाद में पोस्टेड हैं. जबकि, भाई आसिफ सेना में सिपाही है और कराची में तैनात है. “

देखिए सीमा हैदर के पाकिस्तान वाले घर के पड़ोसियों की तस्वीर-

ये भी पढ़ें: सीमा हैदर की तरह स्माइला भी पाकिस्तानी चौखट लांघ कर आई थीं भारत, ऐसा था प्रेम कहानी का अंजाम