Virat Kohli ने गुरुग्राम में खोला अपना 7वां रेस्टोरेंट, इंडोर-आउटडोर बेहद शानदार है One8 Commune

Maahi

Virat Kohli One8 Commune Restaurant in Gurugram: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया बेहतरीन क्रिकेटरों में शुमार होते हैं. विराट इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज़ हैं. इसके साथ ही वो सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे अधिक शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर भी हैं. यही कारण है कि विराट के दुनियाभर में करोड़ों फ़ैंस हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 259M फ़ॉलोवर्स हैं. सचिन तेंदुलकर और महेंद्र सिंह धोनी के बाद विराट कोहली दुनिया के तीसरे सबसे अमीर क्रिकेटर हैं.

ये भी पढ़िए: विराट कोहली की तरह ही उनके भाई ‘विकास कोहली’ भी हैं करोड़पति, जानिए वो क्या करते हैं

indianfoodtimes

विराट कोहली क्रिकेट के फ़ील्ड में ही नहीं, बल्कि बिज़नेस के मामले में भी अव्वल हैं. विराट ने क्रिकेट से काफ़ी कमाई की है. अपने इस पैसे को उन्होंने कई फ़ील्ड्स में इन्वेस्ट किया है. विराट आज कपड़ों के ब्रांड से लेकर कई लग्ज़री रेस्टोरेंट के मालिक भी हैं. हाल ही में उन्होंने गुरुग्राम में One8 Commune नाम के रेस्टोरेंट की शुरुआत की है. दिल्ली के एरोसिटी में उनका पहले से ही One8 Commune नाम का रेस्टोरेंट है.

curlytales

ये भी पढ़िए: 80 करोड़ का घर और 9 लाख की घड़ी! कुछ इसी तरह की महंगी चीज़ों का शौक़ रखते हैं विराट कोहली

गुरुग्राम स्थित विराट कोहली का One8 Commune रेस्टोरेंट भारत में उनका 7वां आउटलेट है. ये गुरुग्राम के M3M International Financial Center में स्थित है, जिसे पॉपुलर रेनेसा स्टूडियो ने डिज़ाइन किया है. इस रेस्टोरेंट में कस्टमर्स के लिए देश-विदेश की 40 से भी अधिक डिशेस मौजूद होंगी. इनमें से कई डिशेस विराट स्पेशल भी होंगी.

curlytales

अंदर से बेहद आलिशान है रेस्टोरेंट

रेनेसा स्टूडियो ने रेस्टोरेंट को अंदर से बेहद शानदार ढंग से डिज़ाइन किया है. One8 Commune में इंडोर के साथ-साथ आउटडोर सिटिंग की सुविधा भी है. इंडोर में गोल्डन और पिंक कलर का कॉम्बिनेशन है, जबकि आउटडोर में लैवेंडर कलर की डिज़ाइनिंग की गई है.

economictimes

कौन-कौन सी डिशेस हैं मौजूद

रेस्टोरेंट का मेन्यू मशहूर शेफ़ अग्निभ मुदी ने डिज़ाइन किया है. इसमें स्पेगेटी चेरी टमाटर स्टू, टमाटर जौ रिसोट्टो, ज़ुचिनी क्रोकेट्स, नासी गोरेंग जैसी 40 से अधिक यूनीक डिशेस शामिल हैं. इस रेस्टोरेंट में आपको देसी इंडियन डिशेस भी मिल जाएंगी.

curlytales

विराट कोहली के One8 Commune का रेवेन्यू 112 करोड़ रुपये के क़रीब है. गुरुग्राम से पहले दिल्ली, कोलकाता, मोहाली और पुणे में भी इसकी ब्रांचेस हैं. विराट इसके अलावा Nueva नाम के रेस्टोरेंट ब्रांड के मालिक भी हैं. विराट कोहली ये बिज़नेस अपने भाई विकास कोहली के साथ मिलकर चलाते हैं.

ये भी पढ़िए: विराट कोहली का पानी फ़्रांस से आता है, क्या क़ीमत है 1 लीटर बोतल की और क्या हैं इसकी ख़ूबियां?

आपको ये भी पसंद आएगा
जानिए कैसे मिलता है भारतीय क्रिकेटरों को ‘जर्सी नंबर’, विराट-युवराज की जर्सी नंबर की कहानी है ख़ास
जानिए भारतीय बल्लेबाज़ों के पॉपुलर Signature शॉट के नाम, जिन्हें फ़ैंस भी करते हैं पसंद 
Virat Kohli Car Collections: विराट कोहली के शतक ही नहीं, Cars की लिस्ट भी है काफ़ी लंबी चौड़ी
KBC में क्रिकेट के इस सवाल ने उड़ा दिए थे कंटेस्टेंट के होश! ख़ुद को तुर्रम खां समझते हो तो जवाब दें
पहचान कौन? इस क्रिकेटर की पत्नी है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, 10 की उम्र से खेल रहे हैं क्रिकेट 
परमजीत सिंह: MS Dhoni का वो जिगरी यार जिसने सच्ची दोस्ती निभाकर उन्हें क्रिकेटर बनने में की मदद