बेहद ख़ास है दिल्ली का ये सरकारी स्कूल, दुनिया के बेस्ट स्कूल की लिस्ट में बनाई जगह

Maahi

World’s Best School Award: दुनिया के बेस्ट स्कूल की लिस्ट तैयारी हो चुकी है. इसके लिए 5 अलग-अलग कैटेगरी बनाई गई हैं, जिसकी प्राइज़ मनी 2,50,000 अमरीकी डॉलर रखी गई है. भारत के लिए अच्छी ख़बर ये है कि देश के 5 स्कूलों को भी इसके लिए शॉर्टलिस्‍ट किया गया है. दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र के इन 5 स्कूलों को दुनिया के बेस्ट स्कूल पुरस्कार के लिए अलग-अलग कैटेगरी में टॉप 10 की लिस्‍ट में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़िए: क्या आप जानते हैं ये स्कूल भारत का ही नहीं, बल्कि दुनिया का भी सबसे बड़ा स्कूल है?

jagranjosh

दुनिया के बेस्ट स्कूल अवॉर्ड (World’s Best School Award) का आयोजन समाज की प्रगति में स्‍कूलों के योगदान और दुनिया भर में स्कूलों की सुविधा के लिए किया जाता है. इस दौरान स्कूलों को कम्यूनिटी सपोर्ट, इंवायरमेंट एक्शन, इनोवेशन, प्रतिकूल परिस्थितियों पर काबू पाने और हेल्दी लाइफ़ का समर्थन करने समेत 5 कैटेगरी में बांटा जाता है. इस अवार्ड की ज़रिए स्‍कूलों को बच्चों के विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए प्रोत्‍साहित किया जाता है.

indianexpress

बता दें कि दुनिया के बेस्ट स्कूल अवॉर्ड (World’s Best School Award) में से हर कैटेगरी के लिए टॉप 3 फ़ाइनलिस्ट की घोषणा सितंबर में होगी. इसके बाद अक्टूबर में विजेताओं के नाम घोषित किए जाएंगे. इस दौरान 2,50,000 अमरीकी डॉलर की पुरस्कार राशि 5 विजेताओं के बीच समान रूप से बांट दी जाएगी. ऐसे में हर कैटेगरी के विजेता स्कूल को 50,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे.

indiatvnews

भारत के ये 5 स्‍कूल हुए हैं शॉर्टलिस्‍ट

इस लिस्ट में जिन भारतीय स्कूलों को शामिल किया गया है उसमें पहले नंबर पर मुंबई का ‘ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल’ है, जो एक प्राइवेट इंटरनेशनल स्कूल है. इसके बाद अहमदाबाद का ‘रिवरसाइड स्कूल‘ का नाम आता है, ये भी एक प्राइवेट इंटरनेशनल स्‍कूल है. तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र के अहमदनगर का ‘स्नेहालय इंग्लिश मीडियम स्कूल’ आता है ये एक चैरिटीबल स्कूल है, जिसने HIV/एड्स से पीड़ित बच्चों और सेक्स वर्कर परिवारों के बच्चों के जीवन को बदला है. वहीं चौथे नंबर पर मुंबई का चार्टर स्कूल ‘शिंदेवाड़ी मुंबई पब्लिक स्कूल‘ (द आकांक्षा फ़ाउंडेशन) है.

indiatv

बेहद ख़ास है दिल्ली का ये सरकारी स्कूल

देशभर के इन हाईप्रोफ़ाइल प्राइवेट स्कूलों के बीच दिल्ली के एक सरकारी ने भी दुनिया के बेस्ट स्कूलों की सूची में जगह बनाई है. इस स्कूल का नाम नगर निगम प्रतिभा बालिका विद्यालय (NPBV) है, जो दिल्ली के दिलशाद कॉलोनी इलाक़े में स्थित है. ये कोई आम सरकारी स्कूल नहीं है, बल्कि देश को सबसे ज़्यादा टैलेंट देने वाला सरकारी स्कूल है.

facebook

क्या ख़ासियत है इस स्कूल की?

दिल्ली के इस सरकारी स्कूल की सबसे ख़ास बात है बच्चों की पढ़ाई को लेकर टीचरों और अभिभावकों की ज़िम्मेदारी सबसे ज़्यादा होती है. दरअसल, इस स्कूल के संचालन में ’65 फ़ैमिली चैंपियन’ मदद करते हैं. इन फ़ैमिली चैंपियन के बच्चे इसी स्कूल में पढ़ते भी हैं. इनकी तरह ही अपने बच्चों की ओवरऑल डेवलपमेंट के लिए माता-पिता को एक सिस्टेमेटिक तरीके से ध्यान भी देना होता है. इसीलिए इस स्कूल को 5 मिले हैं.

facebook

दिल्ली के ‘नगर निगम प्रतिभा बालिका विद्यालय (NPBV) की स्थापना 1965 में हुई थी. हिंदी मीडियम वाले इस गर्ल्स स्कूल में कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं हैं. इस स्कूल में एक प्री-प्राइमरी सेक्शन भी है. इस स्कूल में छात्रों के लिए पीने के साफ़ पानी से लेकर साफ़ सुथरे शौचालय, खेल का मैदान, लाइब्रेरी कंप्यूटर क्लास समेत हर तरह की बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अलावा स्कूल में छात्रों को दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया जाता है.

ये भी पढ़िए: ये है भारत का सबसे महंगा स्कूल, जानना चाहते हो इस स्कूल की फ़ीस कितनी है?

आपको ये भी पसंद आएगा
दिल्ली के AIIMS में अब मरीज़ों का इलाज़ हुआ हाई-टेक, AI और Robot से हो रही है जांच
Delhi Pollution Pics: देखिये गैस चैंबर बनी दिल्ली की Before vs After की डरावनी तस्वीरें
जानिए कौन हैं दिल्ली में सबसे महंगा बंगला ख़रीदने वाले भानु चोपड़ा, क़ीमत है 127 करोड़ रुपये
बाइक को ही बना लिया OYO Rooms… इन 6 Viral तस्वीरों में देखिए Couples की हरकतें
ये हैं दिल्ली की 8 सबसे अमीर महिलाएं, इनकी नेटवर्थ के आगे बड़े से बड़े अरबपति भी फ़ेल हैं
दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ी वो 10 हस्तियां, जिन्होंने बॉलीवुड में हासिल किया ऊंचा मुक़ाम