गुडगांव (गुरुग्राम) भारत के प्रमुख आधुनिक शहरों में से एक है. ये हाईटेक शहर हरियाणा का एक नगर है जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से सटा हुआ है. गुरुग्राम, दिल्ली से 30 किमी. दक्षिण-पश्चिम में स्थित है. साल 2011 की जनगणना के मुताबिक़, इस शहर की कुल जनसंख्या 1,153,000 थी. चंडीगढ़ और मुंबई के बाद ये भारत का तीसरा सबसे अधिक प्रति व्यक्ति आय वाला शहर है.

ये भी पढ़ें: भारत की फ़ेमस जगहों में पहले से कितना बदलाव आया है, इसका जवाब हैं तब और अब की ये 20 फ़ोटोज़

https://www.indiatoday.in/education-today/gk-current-affairs/story/why-gurgaon-is-now-gurugram-317728-2016-04-13

गुरुग्राम एक ऐतिहासिक शहर भी है. महाभारत काल में इन्द्रप्रस्थ (वर्तमान दिल्ली) के राजा युधिष्ठिर ने ये ग्राम अपने गुरु द्रोणाचार्य को दान में दिया था. गुरु द्रोणाचार्य के नाम पर ही इसे ‘गुरुग्राम’ कहा जाने लगा, जो बाद में बदलकर गुड़गांव हो गया. कहा जाता है कि महान गुरु भक्त एकलव्य का गुड़गांव से गहरा संबंध है. इस स्थान पर ही गुरु द्रोणाचार्य ने एकलव्य से अंगूठा मांगा था. मुगल काल मे ये आगरा सूबे में, जबकि ब्रिटिश काल मे दिल्ली ज़िले का हिस्सा था.  

चलिए अब गुरुग्राम की पहले और अब की ये तर्स्वीरें भी देख लीजिये-

1- गुरुग्राम मेट्रो

wearegurgaon

2- साइबर हब, गुरुग्राम  

wearegurgaon

3- गुरुग्राम हाईवे

wearegurgaon

4- आईटी पार्क, गुरुग्राम   

wearegurgaon

5- गूगल ऑफ़िस, गुरुग्राम  

wearegurgaon

ये भी पढ़ें: पहले और अब की इन 12 तस्वीरों में देखिए वक़्त के साथ चेहरे कितने बदल जाते हैं

6- मानेसर मारुती फ़ैक्ट्री, गुरुग्राम

wearegurgaon

7- फ़ारुख नगर फ़ोर्ट, गुड़गांव 

hindustantimes

8- रैपिड मेट्रो, गुड़गांव

hindustantimes

9- फ़ारुख नगर फ़ोर्ट, गुड़गांव

hindustantimes

10- मारुती फ़ैक्ट्री, गुरुग्राम

hindustantimes

आपको कैसी लगीं गुरुग्राम की ये तर्स्वीरें? 

ये भी पढ़ें: पूरी तरह बदल चुकी हैं हमारे आसपास की हर चीज़, देखें 100 साल पहले और अब की ये 30 तस्वीरें