ताजमहल से लगभग 2.5 किमी की दूरी पर स्थित है ऐतिहासक आग़रे का क़िला. माना जाता है कि 1638 तक यह क़िला मुगलों का मुख्य निवास स्थल था. इसके बाद मुग़लों ने अपनी राजधानी दिल्ली को बनाया. माना जाता है कि इस क़िले पर कई सम्राटों का शासन रह चुका है, लेकिन इस क़िले को इसका वर्तमान स्वरूप अकबर के शासनकाल में मिला. अकबर ने ही इस ऐतिहासिक क़िले का नवीनीकरण कराया था. आइये, इस ख़ास लेख में जानते हैं आगरा स्थित आगरा फ़ोर्ट से जुड़े कुछ अनसुने और दिलचस्प तथ्य.

1. 1857 का युद्ध स्थल

twitter

बहुतों को पता नहीं होगा कि आगरे के क़िला 1857 की एतिहासिक लड़ाई का युद्ध स्थल भी रह चुका है, जिसने भारत पर अंग्रेज़ी शासन की नींव हिला कर रख दी थी.

2. शाहजहां द्वारा कुछ संरचनाओं का पुनर्निर्माण  

exoticindiaart

माना जाता है कि शाहजहां को सफे़द संगमरमर की चीज़े बहुत पसंद थी, इसलिए उन्होंने इस क़िले की कुछ संरचनाओं को तुड़वाकर उनका पुनर्निर्माण करवाया, जिसमें संगमरमर का इस्तेमाल किया गया था. आज भी क़िले में संगमरमर का काम देखा जा सकता है.

3. वास्तुकला 

pixabay

इस क़िले की वास्तुकला देखने लायक है. अकबर के दरबार में मौजूद इतिहासकार अबुल फ़जल ने यहां बंगाली और गुजराती शैली में बनी 5 हज़ार इमारतों को दर्ज किया था. बाद में इसमें से कई नष्ट कर दी गईं.

4. अंग्रेज़ों द्वारा तोड़ी गईं कई संरचनाएं

travel.usnews

वहीं, अंग्रेज़ी हुकूमत के दौरान बैरकों का निर्माण कराने के लिए अंग्रेज़ों ने इस क़िले की कई संरचनाओं को नष्ट कर दिया था.  

5. आगरा क़िले के द्वार

tajmahalinagra

आगरा फ़ोर्ट के दो मुख्य द्वार हैं, एक दिल्ली गेट और दूसरा लाहौर गेट. लाहौर गेट को अमर सिंह गेट भी कहा जाता है. इसमें दिल्ली गेट को ही सैलानियों के लिए खोला गया है.

6. मस्जिदों का निर्माण

tutorialspoint

शाहजहां ने क़िले के परिसर में तीन संगमरमर की बनी मस्जिदों का निर्माण करवाया था. उन मस्जिदों के नाम है नगीना मस्जिद, मोती मस्जिद और मीना मस्जिद.

7. औरंगज़ेब ने पिता को क़ैद करके रखा

wikipedia

इसी क़िले में औरंगज़ेब ने अपने पिता शाहजहां को मृत्यु तक (लगभग 8 साल) क़ैद करके रखा था. शाहजहां की मृत्यु 1666 को हुई थी, जिन्हें ताजमहल में दफ़नाया गया था.

8. कोहिनूर हीरा

worldhistory

आगरा फ़ोर्ट के दीवान-ए-खास में शाहजहां का मयूर सिंहासन रखा गया था, जिसमें बेशक़ीमती पत्थरों के साथ कोहिनूर हीरा भी जड़ा था.

9. महिलाओं के लिए मस्जिद

wikipedia

क़िले परिसर में शाहजहां द्वारा बनाई गई नगीना मस्जिद क़िले की महिलाओं के लिए बनवाई गई थी. ये छोटी है लेकिन देखने में बहुत ही आकर्षक है.

10. निर्माण का समय

nativeplanet

माना जाता है कि अकबर ने इस क़िले का नवीनीकरण लाल बलुआ पत्थर से करवाया था. वहीं, इसे बनाने वाले कारीगरों और मज़दूरों ने यहां 8 सालों तक काम किया. माना जाता है कि इस क़िले के नवीनीकरण का काम 1573 में पूरा हो गया था.