हर देश का अपना एक राष्ट्रीय ध्वज यानी नेशनल फ़्लैग होता है, जो उस देश का प्रतिनिधित्व करता है और उसका प्रतिक बनता है. ये फ़्लैग बहुत ही ख़ास होता है और बहुत-सी बातों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है. वहीं, इसके रंग, आकार व आकृति सभी से कुछ न कुछ बातें जुड़ी होती हैं. इसी क्रम में हम आपको पाकिस्तान के झंडे से जुड़ी कुछ रोचक बाते बताने जा रहे हैं. जिस तरह भारत के झंडे का अपना अलग इतिहास है और कई दिलचस्प बातें जुड़ी हैं, ठीक उसी प्रकार पाकिस्तानी झंडे से भी कई रोचक बातें जुड़ी हैं. आइये, जानते हैं पाकिस्तान के झंडे से जुड़े रोचक तथ्य.  

1. पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाक़त अली ख़ान ने 11 अगस्त 1947 को पाकिस्तान की संविधान सभा में राष्ट्रीय ध्वज को प्रस्तुत किया था. 

wikipedia

2. इस झंडे को पहली बार 1906 में All India Muslim League के झंडे के रूप में अपनाया गया था, लेकिन बिना सफेद पट्टी के.  

wikipedia

3. पाकिस्तानी झंडे में मौजूद सफ़ेद रंग अल्पसंख्यकों का प्रतिनिधित्व करता है. 

geo.tv/latest

4. झंडे का हरा रंग मुस्लिम बहुसंख्यक का प्रतिनिधित्व करता है.  

unsplash

ये भी देखें : 10 ऐसे झंडे, जो तिरंगे की जगह राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनी पहचान बना सकते थे

5. झंडे में मौजूद अर्धचंद्र प्रगति का प्रतिनिधित्व करता है.  

pixabay

6. झंडे में मौजूद सितारा प्रकाश और ज्ञान का प्रतिनिधित्व करता है.  

pixabay

7. पाकिस्तान डे (23 मार्च), स्वतंत्रता दिवस (14 अगस्त), मोहम्मद अली जिन्ना के जन्मदिन पर (25 दिसंबर) और देश के निर्धारित राष्ट्रीय मौकों पर ये झंडा फहराया जाता है.  

biography

8. वहीं, मोहम्मद अली जिन्ना (11 सितंबर), अल्लामा मोहम्मद इक़बाल (21 अप्रैल) व लियाक़त अली ख़ान (16 अक्टूबर) की पुण्यतिथि पर झंडा आधा झुका रहता है. कुछ और भी दिनों पर पाकिस्तानी सरकार द्वारा ऐसा किया जाता है.   

aa

ये भी पढ़ें : आज़ादी से पहले नहीं था भारत का ख़ुद का झंडा, उस दौर में कुछ इस तरह बदलता रहा भारत का झंडा

9. पाकिस्तान के झंडे को Syed Amir-uddin Kedwaii ने डिज़ाइन किया था.  

najibabad

10. ध्वज को पाकिस्तान के राष्ट्रगान में संदर्भित किया गया है.  

pixabay

तो दोस्तों, ये थे पाकिस्तानी झंडे से जुड़े दिलचस्प तथ्य. आपको ये जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट में ज़रूर बताएं.