द्वितीय विश्व युद्ध को मानव इतिहास का सबसे बड़ा युद्ध कहा जाता है. लगभग 6 सालों तक चला ये विश्वव्यापी युद्ध (1 Sep 1939 – 2 Sep 1945) दो गुटों (धुरी शक्तियां और मित्र राष्ट्र) को बीच लड़ा गया था, जिसमें कई छोटे-बड़े देश शामिल थे. इस युद्ध ने भयंकर तबाही मचाई और विश्व को कई साल पीछे धकेल दिया. इस लड़ाई की चपेट में आए कुछ देश अभी भी द्वितीय विश्व युद्ध का प्रभाव लिए जी रहे हैं. आइये, इसी क्रम में हम आपको Second World War से जुडे़ वो 10 अनसुने तथ्य बताते हैं, जिनके बारे में आपने पहले नहीं सुना होगा.
1. एक सिपाही जो युद्ध ख़त्म होने के बाद भी लड़ता रहा
The Gardian के अनुसार, ऐसा कहा जाता है कि Imperial Japanese Army का एक सिपाही Hiroo Onoda द्वितीय विश्व युद्ध के समाप्त होने के बाद भी 1974 तक अपने दम पर लड़ता रहा. इस सिपाही को ख़ास मिशन के लिए फ़िलीपिंस भेजा गया था और कहा गया था कि वो किसी भी हाल में समर्पण न करे. कहा जाता है कि जब उसे पता चला कि युद्ध 1945 में ही ख़त्म हो चुका था, तो वो काफ़ी ज़्यादा चौंक गया था.
2. हिटलर का सबसे बड़ा दुश्मन
यह बात शायद बहुत ही कम लोगों को पता होगी कि हिटलर का सबसे बड़ा दुश्मन उसका ख़ुद का भतीजा William Patrick Hitler था. कहा जाता है कि वो अपने चाया हिटलर से नफ़रत करता था. यही वजह थी कि उसने युद्ध के दौरान अमेरिकी नौसेना में अपना योगदान दिया.
3. अजेय सैनिक (Unkillable soldier)
बीबीसी के अनुसार, Adrian Carton De Wiart नामक एक ब्रिटिश आर्मी ऑफ़िसर को unkillable soldier के नाम से जाना जाता है. उन्हें सर्वोच्च ब्रिटिश सैन्य पुरस्कार विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित किया गया था. उन्होंने प्रथम विश्व युद्ध में भी अपनी भागीदारी दी थी. द्वितीय विश्व युद्ध में उन्होंने अपनी एक आंख और एक हाथ खो दिया था. वहीं, उनके पैर, जांघ, सिर और मुंह पर भी गोली लगी थी.
4. एक जहाज़ जो दो बार डूबा
Australian Navy का एक जहाज़ SMS Wien 1918 में डूब गया था, जिसे निकाला गया और बाद में इटैलियन नेवी में भर्ती कराया गया. इस द्वितीय विश्व युद्ध में मित्र राष्ट्र की सेना ने नष्ट कर डूबा दिया था. ये इकलौता ऐसा जहाज़ था, जो दो ही विश्व युद्ध में डूबा था.
5. नाज़ियों को उल्लू बनाने वाला गुप्तचर
एक रिपोर्ट के अनुसार, Juan Pujol Gracia नामक व्यक्ति ने कई सालों तक नाज़ियों को उल्लू बनाया. वो ख़ुद एक नाज़ी जासूस था, लेकिन गुप्त रूप से ब्रिटेन के लिए काम कर रहा था.
6. सबसे कम उम्र का अमेरिकी सैनिक
एक रिपोर्ट के अनुसार द्वितीय विश्व युद्ध में अमेरिकी सेना में सबसे कम उम्र के सैनिक केल्विन ग्राहम थे. इनकी उम्र 12 वर्ष की थी.
7. बर्लिन पर गिराया गया पहला बम
ऐसा माना जाता है कि मित्र राष्ट्रों द्वारा बर्लिन पर गिराए गए पहले बम ने बर्लिन चिड़ियाघर में सिर्फ़ एक हाथी को मार था.
8. सबसे पहली जर्मन सिपाही की मौत
द्वितीय विश्व युद्ध में सबसे पहली जर्मन सिपाही की मौत एक जापानी सिपाही के हाथों हुई थी.
9. पहली अमेरिकी सिपाही की मौत
सबसे पहली अमेरिकी सिपाही की मौत एक रूसी सिपाही के हाथों हुई थी.
10. एक महिला ने 3 हज़ार बच्चों की डिलीवरी कराई थी
Stanisława Leszczyńska नाम की एक महिला ने Auschwitz स्थित नाज़ी Concentration Camp में लगभग 3 हज़ार बच्चों की डिलीवरी कराई थी. आज उनके नाम से पोलैंड में कई सारे हॉस्पिटल और क्लीनिक मौजूद हैं.