भारत को आज़ादी हासिल किए 75 साल हो गए हैं. आज़ादी के पहले और बाद वाला हिंदुस्तान काफी अलग है. आज हम एक आधुनिक युग में जी रहे हैं, नए नामों और लैंडमार्क्स को अपना रहे हैं, लेकिन सदियों पहले के कुछ नाम और इमारतें आज भी हमारे देश का पर्याय बनी हुई हैं. दिलचस्प बात ये है कि समय इतनी तेज़ी से भागा कि इतिहास काल की कुछ बिल्डिंग, ब्रांड्स और धरोहरों ने अपने 100 साल भी पूरे कर लिये. कई तो 100 साल से अधिक पुराने हैं.
उन सदियों पुरानी बिल्डिंग, ब्रांड्स और धरोहरों के बारे में बात करते हैं, जो अब भी हमारे बीच में मौजूद हैं:
1. The Times of India
The Times of India न्यूज़ पेपर 1838 में लॉन्च किया गया था और ये मुंबई स्थित उसका पहला ऑफ़िस है.
2. The Taj Mahal Palace
1902 में जमशेदजी टाटा ने मुंबई में आलीशान 5 Star होटल, ताजमहल पैलेस बनवाया था, जो 1903 में लोगों के लिये खोला गया.
3. Godrej
1897 में मुंबई में Godrej Group की शुरुआत हुई थी, तबसे इसके प्रोडक्ट हमारे जीवन का हिस्सा हैं.
4. करीम
1913 में हाजी करीमुद्दीन ने पुरानी दिल्ली में करीम होटल खोला था और तब से ये लोगों को स्वादिष्ट कबाब खिलाने की ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं.
5. St Thomas’ Boys’ School
कोलकाता के इस स्कूल की शुरुआत 1789 में हुई थी.
6. Pamban Bridge
1914 में निर्मित ये ब्रिज हिंदुस्तान का पहला Sea ब्रिज है.
7. Indian Railway
भारतीय रेलवे की स्थापना 1853 में हुई थी और 168 सालों से ये लोगों को उनकी मंज़िल तक पहुंचाने का काम कर रही है.
8. Indian Postal Service
भारतीय डाक की शुरुआत 1774 में हुई थी.
9. Tunday Kababi
1905 में लखनऊ के हाजी मुराद अली द्वारा ‘टुंडे कबाबी’ की स्थापना की गई थी. मुराद अली बेहतरीन खाना बनाने के लिये फ़ेमस थे और अब उनके टुंडे कबाब दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं.
10. St. John’s College
आगरा स्थित ये कॉलेज 171 साल पुराना है.
11. Kolkata
कोलकाता इलेक्ट्रिसिटी पाने वाला हिंदुस्तान का पहला शहर है. 1898 में पहली बार कोलकाता में बिजली आई थी.
12. Mundeshwari Temple
मां मुंडेश्वरी मंदिर को देश का सबसे पुराना दुर्गा मंदिर माना जाता है. बिहार स्थित ये मंदिर क़रीब 1900 साल पुराना है.
13. Kirloskar Group
हिंदुस्तान में पहला डीजल इंजन Kirloskar ने 1926 में बनाया था. अब तक ये नहीं पता था न?
14. The Great Banyan Tree
हावड़ा स्थित ये बदरग का पेड़ क़रीब 250 साल पुराना है.
15. Jhansi Fort
उत्तर प्रदेश के झांसी में बंगरा नामक पहाड़ी पर स्थित ‘झांसी का क़िला’ 400 साल पुराना हो चुका है.
16. State Bank of India
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश का सबसे पुराना बैंक है, जिसकी स्थापना 2 जून 1806 को कलकत्ता में ‘बैंक ऑफ़ कलकत्ता’ के रूप में की गई थी.
17. Hamdard India
1906 में इसकी स्थापना हकीम हाफ़िज़ अब्दुल मजीद ने दिल्ली में की थी.
18. Britannia Industries
हिंदुस्तान का लोकप्रिय फ़ूड ब्रांड Britannia 1892 में अस्तित्व में आया था और अब तक इसकी लोकप्रियता बनी हुई है.
19. Dabur
डाबर हिंदुस्तान का एक लोकप्रिय ब्रांड है, जिसके प्रोडक्ट हर घर में मिलेंगे. इसकी शुरुआत 1884 में हुई थी, जिसके फ़ाउंडर एस के बर्मन है.
20. Chhatrapati Shivaji Terminus
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई का ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन है. इसका निर्माणकार्य 1889 में शुरु हुआ था, जो कि 1897 में पूरा हुआ था. इस तरह से देखते-देखते CSMT (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) ने अपने 132 बरस पूरे कर लिये.
जानते हैं कि यकीन करना मुश्किल है, लेकिन सच यही है कि सालों पुरानी ये चीज़ें आज भी हमारे आस-पास मौजूद हैं.