दिल्ली का मशहूर ‘तुग़लक़ाबाद फ़ोर्ट’ मुग़लकाल की पहचान व धरोहर है. मुग़लकाल के दौरान दिल्ली के 7 शहरों में से तुग़लक़ाबाद तीसरा सबसे बड़ा शहर हुआ करता था. इसकी स्थापना ‘तुगलक वंश’ के संस्थापक ग्यास-उद-दीन तुगलक ने सन 1321 में की थी. क़ुतुब मीनार से क़रीब 8 किलोमीटर दूर इस क़िले में घियास उद दीन तुगलक का मक़बरा भी बना हुआ है, जो लाल रंग के बलुआ पत्थर से बना है.

wikipedia

ये भी पढ़ें- 400 साल पुराने ‘झांसी के क़िले’ की ये 20 पुरानी तस्वीरें आपको इसके इतिहास से रूबरू कराएंगी 

इस क़िले के निर्माण का इतिहास बेहद रोचक है. गाजी मलिक (ग्यास-उद-दीन तुगलक) दिल्ली के ‘खिलजी वंश’ का एक प्रमुख सामन्ती हुआ करता था. एक रोज़ ‘खिलजी वंश’ के राजाओं ने गाजी मलिक को छेड़ते हुए कहा जब तुम राजा बनो, तो एक क़िले का निर्माण ज़रूर कराना. गाजी ने इस बात को गंभीरता से लिया और राजा बनने के बाद ‘तुग़लक़ाबाद क़िले’ का निर्माण कर डाला.

sushanttravels

इसके बाद सन 1321 में गाजी मलिक (ग्यास-उद-दीन तुगलक) ने सभी खिलजी शासकों को पराजित दिल्ली पर शासन किया. दिल्ली की गद्दी पर बैठते ही के बाद गाजी मलिक ने अपना ना ग्यास-उद-दीन तुगलक कर लिया. तुगलक चाहता था की ये अपनी तरह का एक अनोखा क़िला हो और इसी सोच के साथ उसने इस क़िले का निर्माण शुरू कर दिया. लेकिन, बाद में क़िला उस तरह नहीं बन पाया जैसा तुगलक उसे बनाना चाहता था.

mohsinphotos

ये भी पढ़ें- 100 साल पहले दिल्ली का फ़ेमस ‘हुमायूं का मक़बरा’ कैसा दिखता था, देखिये ये 15 पुरानी तस्वीरें 

ऐसा माना जाता है की तुगलक को एक संत से ये शाप मिला था की वो इस क़िले को कभी भी पूरा नहीं कर पाएगा. ये दिल्ली में सबसे बड़ा क़िला है और इसकी वास्तुकला अपने आप में बेमिसाल है. ‘तुग़लक़ाबाद क़िले’ के दक्षिण में ‘आदिलाबाद का क़िला’ भी बना हुआ है, जिसे गयासुद्दीन तुग़लक़ के पुत्र एवं उत्तराधिकारी मुहम्मद बिन तुगलक ने बनवाया था.

चलिए अब आप ‘तुग़लक़ाबाद फ़ोर्ट’ की दशकों पुरानी तस्वीरें भी देख लीजिये-

1- सन 1890, ‘तुग़लक़ाबाद फ़ोर्ट’

oldindianphotos

2- सन 1910 में कुछ ऐसा दिखता था ‘तुग़लक़ाबाद फ़ोर्ट’

pinterest

3- सन 1921, जर्ज़र हालत में ‘तुग़लक़ाबाद फ़ोर्ट’

wikipedia

4- सन 1921, ‘तुग़लक़ाबाद फ़ोर्ट’ की टूटी हुई गुंबद

wikipedia

ये भी पढ़ें- भारत का 350 साल पुराना ‘मुरुद ज़ंजीरा क़िला’, जहां के झील का पानी आज भी बना हुआ है रहस्य 

5- सन 1910, आस पास के लोग यहां अपने पशु चराने जाते थे

wikipedia

6- सन 1915, ‘तुग़लक़ाबाद फ़ोर्ट’ के अंदर का दृश्य

wikipedia

7- सन 1917, ‘तुग़लक़ाबाद फ़ोर्ट’ की मचान  

wikipedia

8- सन 1900 तक ये क़िला काफ़ी अच्छी हालत में था  

pinterest

9- सन 1921 तक इस क़िले की हालत ख़राब होने लगी थी

ghumakkar

10- क़िले के अंदर घियास उद दीन तुगलक का मक़बरा

wikipedia

11- सन 1321 में बने ‘तुग़लक़ाबाद फ़ोर्ट’ की तस्वीर कुछ ऐसी थी

periodpaper

12- गयासुद्दीन तुग़लक़ और मुहम्मद बिन तुगलक की कब्र 

wikipedia

13- अब कुछ ऐसा दिखता है तुग़लक़ाबाद फ़ोर्ट’

thedivineindia

कैसी लगीं तस्वीरें?