Chittorgarh Fort: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित चित्तौड़गढ़ क़िला भारत का सबसे विशाल दुर्ग है. ये राजस्थान के प्रमुख कुछ किमी दक्षिण में है। यह पर्यटन स्थलों में से एक है. ‘चित्तौड़गढ़ क़िले’ को 21 जून, 2013 में युनेस्को ने ‘विश्व विरासत स्थल’ घोषित किया था. इस क़िले का निर्माण महाराणा कुंभा ने 15वीं शताब्दी में मोहम्मद खिलजी पर अपनी जीत की याद में बनवाया था.

trawell

ये भी पढ़ें- दिल्ली के ‘पुराना क़िला’ की 100 साल पुरानी इन 12 तस्वीरों में देखिए इसका सुनहरा इतिहास

चित्तौड़गढ़ क़िले को राजस्थान का गौरव एवं राजस्थान के सभी दुुर्गों का सिरमौर कहा जाता है. ये क़िला इतिहास की सबसे खूनी लड़ाईयों का गवाह भी रहा है. चित्तौड़गढ़ किसी ज़माने में मेवाड़ की राजधानी हुआ करती थी.ये ऐतिहासिक क़िला 3 प्रमुख लड़ाइयों का गवाह रहा है. इनमें Siege of Chittorgarh (1303), Siege of Chittorgarh (1535) और Siege of Chittorgarh (1567-1568) शामिल हैं.

चलिए अब इस ऐतिहासिक क़िले की 14 पुरानी तस्वीरें भी देख लीजिए-

1- सन 1920, चित्तौड़गढ़ क़िले का शानदार दृश्य  

earthstoriez

2- सन 1870, चित्तौड़गढ़ क़िले में स्थित ‘हिंदू मंदिर’  

wikimedia

3- सन 1870, टावर ऑफ़ विक्ट्री, चित्तौड़गढ़ क़िला  

columbia

4- सन 1890, विजय स्तंभ, चित्तौड़गढ़ क़िला 

wikipedia

5- सन 1870, चित्तौड़गढ़ क़िले में स्थित ‘कीर्ति स्तंभ’  

columbia

ये भी पढ़ें- भारत का 350 साल पुराना ‘मुरुद ज़ंजीरा क़िला’, जहां के झील का पानी आज भी बना हुआ है रहस्य

6- सन 1920, चित्तौड़गढ़ क़िले का मनमोहक दृश्य  

wikimedia

7- सन 1910, चित्तौड़गढ़ क़िले में स्थित ‘छोटा कीर्ति स्तंभ’  

8- सन 1915, मशहूर चित्तौड़गढ़ क़िला  

pinterest

9- सन 1882, टावर ऑफ़ विक्ट्री की एक और तस्वीर  

columbia

10- सन 1875, चित्तौड़गढ़ क़िले का ‘कुंभा पैलेस’ 

chittortoday

11- सन 1920, रानी पद्मिनी पैलेस, चित्तौड़गढ़

justprintz

12- सन 1921, चित्तौड़गढ़ क़िले की एक और शानदार तस्वीर

wikipedia

13- सन 1880, टावर ऑफ़ विक्ट्री

14- सन 1875, राजपूत जयमल और पट्टा, जिन्होंने चित्तौड़ के किले की रक्षा की 

earthstoriez

चित्तौड़गढ़ क़िले की ये ऐतिहासिक तस्वीरें कैसी लगी आपको? 

ये भी पढ़ें- गढ़कुंडार क़िला: 2000 साल पुराना ये रहस्यमयी क़िला, जिसमें एक पूरी बारात हो गई थी ग़ायब