ब्रिटिश काल से लेकर आज़ादी के बाद तक भारत में कई प्रकार की करेंसी का इस्तेमाल किया गया है. ब्रिटिश काल के दौरान भारत में ‘1 आना’, ‘2 आना’, ‘8 आना’, (1/2) रुपये और ‘1/4 रुपये’ के सिक्के इस्तेमाल किये जाते थे. आज़ादी के बाद 1 अप्रैल 1957 को भारत में ‘नए पैसे’ की शुरुआत हुई. इस दौरान 1 पैसा, 2 पैसा, 3 पैसा, 5 पैसा, 10 पैसा, 20 पैसा, 25 पैसा, 50 पैसा और 1 रुपये के सिक्के प्रचलन में आये.
आज हम आपको ब्रिटिश काल से लेकर आज़ादी के बाद भारत में इस्तेमाल होने वाले सिक्कों के ज़रिए अतीत की उन धुंधली यादों को फिर से ताज़ा करने की कोशिश रहे हैं. चलिए देख लीजिये उस दौर की इन 16 सिक्कों की पुरानी तस्वीरें-
1- 1 अप्रैल 1957 को भारत में ‘1 पैसे’ के सिक्के की शुरुआत हुई थी
2- आज़ाद भारत के ‘2 पैसे’ के इस सिक्के को ‘नया पैसा’ कहा जाता था
3- आज़ाद भारत के ‘3 पैसे’ के इस सिक्के को भी ‘नया पैसा’ कहा जाता था
4- ये है ‘5 पैसे’ का सिक्का! बताइये किस-किस ने ये इस्तेमाल किया है?
5- ’10 पैसे’ के सिक्के को 80’s के बच्चों ने ज़रूर इस्तेमाल किया होगा
6- ये है ’20 पैसे’ का सिक्का 90’s की शुरुआत में बंद हो गया था
7- ये है ’25 पैसे’ का सिक्का, इसे 90’s के अधिकतर बच्चों ने ख़ूब इस्तेमाल है
8- ’50 पैसे’ का सिक्का कुछ साल पहले तक मार्केट में था, अब बंद हो चुका
9- सन 1957 में बना आज़ाद भारत का 1 रुपये का पहला सिक्का
10- भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी का ‘1/12 आना’ का ये सिक्का भी प्रचलन में था
11- सन 1942 में भारत में ‘1/4 रुपये’ का ये सिक्का भी प्रचलन में था
12- ब्रिटिश काल के दौरान भारत में ‘1/2 रुपये’ का ये सिक्का भी प्रचलन में था
13- ब्रिटिश काल में ‘1 आना’ की क़ीमत आज के 5 रुपये के बराबर होती थी
14- ये ‘2 आना’ का सिक्का है. इसकी क़ीमत 12.50 पैसे के बराबर होती थी
15- सन 1920 में बना ‘4 आना’ आज के 10 रुपये के बराबर होता था
16- सन 1919 में बना ‘8 आना’ आज के 20 रुपये के बराबर होता था
17- ये है ब्रिटिशकालीन भारत में 1 रुपये का सिक्का
18- सन 1840 में बना ईस्ट इंडिया कंपनी का ये 1 रुपये का सिक्का
क्या आपको इन सिक्कों के बारे में जानकारी थी?
Source: Pinterest