आज भारत की आजादी को कई दशक बीत चुके हैं. जो आज़ादी हमें मिली उसके पीछे हज़ारों लोगों ने क़ुर्बानियां दीं. अंग्रेज़ो ने हमारे पूर्वजों पर कितने ज़ुल्म किये हैं वो किसी से छुपा नहीं है. हमारे पूर्वजों ने अंग्रेजों की यातनाएं सहीं, तकलीफ़ें सहीं, ताकि हम लोग खुली हवा में सांस ले सकें.

india

आज हम आपके लिए लेकर आये हैं साल 1910 के आसपास की अंग्रेज़ों की जेलों की 10 तस्वीरें जो दिखाएंगी कि हमारे पूर्वजों को इन जेलों में कैसे रखा जाता था. जेलों में रखे जाने वाले लोगों को भले ही क़ैदी की संज्ञा दी जाती हो मगर ये लोग आज़ादी के लिए लड़ने वाले लोग थे इसलिए इन्हें क़ैदी कहना उचित नहीं होगा. 

ये सारी तस्वीरें साउथ इंडिया के जेल की हैं.

1. कुछ इस तरह कुएं से पीने का पानी निकाला जाता था.

youtube

2. उस वक़्त जेल की ये होती थी पोशाक 

youtube

3. कैमरे के लिए पोज़ देते सिपाही 

youtube

4. अंग्रेज़ अधिकारी से बातचीत 

youtube

5. जेल का दरवाज़ा

youtube

6. खाने के लिए अपने बर्तनों के साथ खड़े लोग

youtube

7. कुछ इस तरह दिया जाता था खाना 

youtube

8. पास से देखिये कि जेलों में हमारे पूर्वजों को कैसे मिलता था खाना

youtube

9. लाइन में बैठ कर खाना खाते लोग 

youtube

10. जेलों में इस तरह अंग्रेज सिपाही की मौज़ूदगी में पड़ता था नहाना

youtube

ये तस्वीरें देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. हमारे पूर्वजों ने कितना ज़्यादा संघर्ष किया है उसकी बस ये छोटी सी झलक है. इस कुर्बानी के लिए उन्हें सलाम!