सन 1930 में अंग्रेज़ सरकार के नमक के ऊपर कर लगाने के क़ानून के ख़िलाफ़ महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को आंदोलन करना पड़ा. इसे ‘दांडी मार्च’ या ‘नमक मार्च’ या फिर ‘दांडी सत्याग्रह’ के नाम से भी जाना जाता है. इस दौरान गांधी जी समेत 78 लोगों ने अहमदाबाद के ‘साबरमती आश्रम’ से समुद्रतटीय गांव ‘दांडी’ तक पैदल 380 किलोमीटर की यात्रा की थी.
ये भी पढ़ें- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आखिरी 10 सालों की ये अनदेखी तस्वीरें हर भारतीय को देखनी चाहिए
दरअसल, अंग्रेज़ी शासनकाल के दौरान भारत में नमक उत्पादन और विक्रय के ऊपर बड़ी मात्रा में कर लगा दिया था. इसके बाद गांधी जी की अगुवाई में मानव जीवन के लिए नमक के महत्व को देखते हुए भारतवासियों को इस क़ानून से मुक्त करने और उन्हें उनका अधिकार वापस दिलाने के लिए ‘सविनय अवज्ञा’ कार्यक्रम आयोजित किया.
ये भी पढ़ें- महात्मा गांधी के करीब रहीं इन 8 महिलाओं को लेकर हमेशा फ़ैलाया गया है झूठ, मगर ये है हक़ीक़त
महात्मा गांधी ने 12 मार्च, 1930 को ‘साबरमती आश्रम’ से इस आंदोलन की शुरुआत की थी. 24 दिन में 340 किलोमीटर चले स्वतंत्रता सेनानी दांडी पहुंचे और सवेरे 6:30 पर नमक क़ानून तोड़ा. ये आंदोलन इसके बाद भी जारी रहा और पूरे 1 साल तक चला. सन 1931 में ‘गांधी-इर्विन’ के बीच हुए समझौते के साथ ये ख़त्म हो गया.
इस क़ानून को भंग करने के विरोध में हज़ारों सत्याग्रहियों को अंग्रेज़ों की लाठियां तक खानी पड़ी. इस दौरान आंदोलन में शामिल पंडित जवाहरलाल नहेरू, सी राजगोपालाचारी और सरोजनी नायडू समेत कई बड़े नेताओं को गिरफ़्तार भी किया गया था. इस दौरान क़रीब 8,000 आंदोलनकारियों को जेल में भी डाला गया था.
चलिए आप भी ‘दांडी मार्च’ की इन 20 अनदेखी तस्वीरों को देख लीजिए-
1- महात्मा गांधी अपने साथियों के साथ दांडी मार्च के दौरान
2- महात्मा गांधी और सरोजनी नायडू
3- इस बच्चे को देख गांधी जी भी हंस पड़े
4- ‘साबरमती आश्रम’ से ‘दांडी’ तक पैदल 380 किलोमीटर की यात्रा
5- महात्मा गांधी ने जब ‘दांडी मार्च’ की घोषणा की थी
6- महात्मा गांधी ‘दांडी मार्च’ के दौरान
7- सी राजगोपालाचारी के साथ हाथों में झाड़ू थामे लोग
8- महात्मा गांधी और उनके साथ खेतों की पगडंडियों से गुजरते हुए
9- ‘दांडी मार्च’ के दौरान नदी किनारे लोग
10- महात्मा गांधी अपने करीबी साथियों के साथ
11- महात्मा गांधी का स्वागत करते लोग
12- अईला! गांधी जी मुस्कुराते भी थे?
13- महात्मा गांधी और छोटे बच्चे की ख़ूबसूरत तस्वीर
14- महात्मा गांधी के साथ तस्वीर खिंचवाते लोग
15- महात्मा गांधी दांडी मार्च पर निकलते हुए
17- महात्मा गांधी व साथियों की कठिन यात्रा
18- सरोजनी नायडू और महात्मा गांधी जी यात्रा के दौरान
19- ‘दांडी’ गांव पहुंचकर नमक को छूते हुए गांधी जी
20- गांधी जी के आगमन पर लोगों की भीड़
बताइये ‘दांडी मार्च’ की ये ऐतिहासिक तस्वीरें कैसी लगीं?