भारतीय सेना (Indian Army) हर मुश्किल घड़ी में बड़ी निडरता के साथ देश की रक्षा के लिए डटी रहती है. किसी दुश्मन देश को मुहतोड़ जवाब देना हो या फिर किसी प्राकृतिक आपदा से देश को बचाना. भारतीय सेना के जवान जान हथेली पर रखकर पहली पंक्ति में खड़े रहते हैं. देश की ख़ातिर इन शूरवीरों को मुश्किल से मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ता है. भारतीय सेना पिछले कई दशकों में देश की सीमाओं को महफूज़ रखने के लिए दुश्मनों से कई युद्ध लड़ चुकी है. इनमें से अधिकतर में उसे कामयाबी मिली है. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भी लाखों भारतीय सैनिक ब्रिटिश आर्मी की तरफ़ से लड़े थे.
ये भी पढ़ें- भारतीय सेना की दशकों पुरानी इन 20 तस्वीरों में क़ैद है उनके जोश, जज़्बे और साहस की कहानी
प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भी लाखों भारतीय सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे. आज हम आपके लिए ‘प्रथम विश्व युद्ध’ से भारतीय सेना की कुछ अनदेखी तस्वीरें लेकर आए हैं.
1- प्रथम विश्व युद्ध के दौरान भारतीय सैनिक
2- भारतीय सैनिकों को अपना परिचय देता एक फ़्रेंच बच्चा
3- प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ‘ब्रिटिश इंडियन आर्मी’ के जवान
4- युद्ध में भाग लेने के लिए तैयारी करती भारतीय सेना की एक रेजीमेंट
देश के लिए मर मिटने वाली ‘आज़ाद हिंद फ़ौज़’ की इन 20 तस्वीरों में झलकती है देशप्रेम की सच्ची भावना
5- ‘Battle of the Somme’ के दौरान भारतीय साइकिल टुकड़ी
6- गैस अटैक के बाद भारतीय सैनिक पोज़िशन लेते हुए
7- भारतीय सैनिक फ़्रांस में मार्च करते हुए
8- बॉम्बे (मुंबई) के एलेक्जेंड्रा डॉकपर सामान उतारते सैनिक
9- फ़्रांस में भारतीय सैनिक हाथों में खुकरी लिए
10- पूर्वी अफ़्रीका में भारतीय सेना की ‘माउंटेन गन क्रू’
ये भी पढ़ें- नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 18 Rare Photos, जो हर भारतीय को अपने फ़ोन में Save रखनी चाहिये
11- पटियाला के महाराजा भूपिंदर सिंह बेल्जियम के जनरलों के साथ
12- भूपिंदर सिंह 12 इंच के रेलवे हॉवित्जर का निरीक्षण करते हुए
13- भारतीय सेना की 5वीं रॉयल गोरखा राइफ़ल्स के जवान
14- यरुशलम में भारतीय सेना के गनर
15- भारतीय सेना की घड़सावरी दल मोर्चे पर
16- Battle of Bazentin Ridge भारतीय सैनिक
17- कैंपेनिंग किट पहने गोरखा जवान
18- मेसोपोटामिया की ओर कूच करते भारतीय सैनिक
19- युद्ध से पहले भारतीय सैनिक तैयारियां करते हुए
20- मेसोपोटामिया में भारतीय सैनिक Hotchkiss Gun के साथ
जय हिंद!