Goa, Best Tourist Place in India: दुनिया भर में अपने ख़ूबसूरत Beaches के लिए मशहूर गोवा (Goa) भारत (India) का सबसे प्रमुख पर्यटन स्थल है. गोवा क्षेत्रफ़ल के हिसाब से भारत का सबसे छोटा और जनसंख्या के हिसाब से चौथा सबसे छोटा राज्य है. गोवा पहले पुर्तगाल का एक उपनिवेश हुआ करता था. पुर्तगालियों ने गोवा पर लगभग 450 सालों तक शासन किया. 19 दिसंबर 1961 में ये भारतीय प्रशासन को सौंपा गया था.
गोवा पर सबसे पहले तीसरी सदी में ‘मौर्य वंश‘ ने शासन किया था. इसके बाद कोल्हापुर के ‘सातवाहन वंश’ ने भी गोवा पर शासन किया. सन 580 से 750 तक गोवा पर बादामी के ‘चालुक्य वंश’ का राज रहा.इसके बाद के सालों में भी गोवा पर अलग-अलग शासकों ने शासन किया.
सन 1312 में गोवा पहली बार दिल्ली सल्तनत (ख़िलजी वंश) के अधीन आ गया, लेकिन विजयनगर के शासक हरिहर प्रथम ने उन्हें खदेड़ दिया. अगले 100 सालों तक विजयनगर के शासकों ने गोवा पर शासन किया. इसके बाद सन 1469 में गुलबर्ग के ‘बहामी सुल्तान’ द्वारा फिर से गोवा को दिल्ली सल्तनत (लोदी वंश) का हिस्सा बनाया गया. बहामी शासकों के पतन के बाद बीजापुर के आदिल शाह ने गोवा पर कब्ज़ा किया.
सन 1510 में पुर्तगालियों ने बीजापुर के सुल्तान यूसुफ़ आदिल शाह को पराजित कर गोवा पर अपना अधिकार जमाया. इस दौरान पुर्तगालियों ने ‘वेल्हा गोवा’ राज्य की स्थापना की. ये गोवा में पुर्तगाली शासन का प्रारंभ था जोअगले 450 सालों तक चला. सन 1843 में पुर्तगाली राजधानी ‘वेल्हा गोवा’ से ‘पंजिम’ ले गए. पुर्तगालियों ने 18वीं सदी तक ‘पुर्तगाली गोवा’ का विस्तार किया.
सन 1947 में भारत की आज़ादी के बाद भी गोवा पुर्तगालियों के अधीन ही रहा. 19 दिसंबर 1961 को भारतीय सेना ने गोवा, दमन, दीव के भारतीय संघ में विलय के लिए ‘ऑपरेशन विजय’ के साथ सैन्य संचालन किया और इसके परिणामस्वरूप गोवा, दमन और दीव भारत का एक केंद्र प्रशासित क्षेत्र बना. 30 मई 1987 को इस केंद्र शासित प्रदेश को विभाजित कर दिया गया और गोवा भारत का 25वां राज्य बना.
चलिए अब 100 साल पुराने गोवा की कुछ ख़ूबसूरत तस्वीरें भी देख लीजिये-
1-
2-
3-
4-
5-
6-
7-
8-
9-
10-
11-
12-
13-
14-
15-
16-
17-
18-
19-
20-
21-
22-
23-
कैसी लगीं आपको गोवा की ये ख़ूबसूरत तस्वीरें?