भारत के ख़ूबसूरत शहरों में से एक राजस्थान का उदयपुर (Udaipur) ‘सिटी ऑफ़ लेक’ के नाम से भी मशहूर है. इस शहर में कई शानदार लेक हैं जो इसकी ख़ूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करती हैं. इस ऐतिहासिक शहर की स्थापना 1559 में महाराणा उदय सिंह ने की थी. उदयपुर आज देश का सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन चुका है. उदयपुर केवल ख़ूबसूरत झीलों के लिए ही नहीं ऐतिहासिक स्मारकों, आलीशान महलों और कई प्राचीन धरोहरों के लिए भी मशहूर है. उदयपुर एक समय में राजपूत (मेवाड़) साम्राज्य की राजधानी हुआ करती थी.
ये भी पढ़ें: 100 साल पुरानी इन 17 ऐतिहासिक तस्वीरों में दिखता है एक अलग किस्म का भारत
चलिए आज आप भी इस ऐतिहासिक शहर की कुछ पुरानी झलकियां देख लीजिये-
1- उदयपुर के ‘सिटी पैलेस’ का अद्भुत नज़ारा
2- सिटी पैलेस का मशहूर ‘त्रिपला गेट’
3- उदयपुर की मशहूर ‘फतेपुर सागर लेक’
4- सिटी पैलेस से लेक पिछोला’ का अद्भुत नज़ारा
5- शंभुनिवस पैलेस, उदयपुर
ये भी पढ़ें: 100 साल पुरानी इन 17 ऐतिहासिक तस्वीरों में दिखता है एक अलग किस्म का भारत
6- जगदीश प्लेस, उदयपुर
7- उदयपुर के मशहूर शाही हाथी
8- दो विशालकाय हाथियों की लड़ाई
9- सिटी पैलेस के पास से गुजरती सड़क
10- उदयपुर की मशहूर सरस्वती लाइब्रेरी
ये भी पढ़ें: 100 साल से ज़्यादा पुरानी इन 19 तस्वीरों में क़ैद है कश्मीर का जन्नत सा नज़ारा
11- लेक पिछोला का एक और शानदार नज़ारा
12- समोर गार्डन, शिवानीवास पैलेस और ओल्ड पैलेस का नज़ारा
13- पैलेस और द बारीपोल गेट
14- झील के पश्चिम छोर से महल व मोहनमंदिर का मनमोहक दृश्य
15- जगनिवास का आईलैंड पैलेस
ये भी पढ़ें: 500 साल से भी ज़्यादा पुराने वो 15 घर जो आज भी पहले की तरह सीना तानकर खड़े हैं
16- जगदीश मंदिर और उदयपुर शहर
17- उदयपुर का मशहूर ‘विक्टोरिया हॉल’
18- दक्षिण भाग से महल और झील का ख़ूबसूरत दृश्य
19- विक्टोरिया हॉल से पैलेस का नज़ारा
20- महल के पास से गुजरता हाथी
ये भी पढ़ें: मैसूर की 100 साल पुरानी इन 20 तस्वीरों में देखिए, इस ऐतिहासिक शहर का शाही अंदाज़
21- उदयपुर शहर का ख़ूबसूरत नज़ारा
22- सज्जन निवास गार्डन और विक्टोरिया हॉल
23- आइस सिटी का दृश्य
24- उदयपुर की मशहूर ‘सहेली की बारी’ में ख़ूबसूरत फ़ाउंटेन
25- उदयसागर झील का बांध
ये भी पढ़ें- 100 साल पहले कैसा दिखता था नवाबों का शहर लखनऊ, इन 21 अनदेखी तस्वीरों में देख लीजिये
26- श्री एकलिंगजी का मंदिर
27- जयसमंद झील के बांध से सटे पहाड़ी पर स्थित महल
28- उदयपुर की एक सड़क नज़ारा
29- उदयपुर रेसीडेंसी हॉउस
30- पिछोला झील से महाराजा की शाही सवारी निकलती हुई
बताइये कैसा लगा दशकों पुराना उदयपुर शहर?
ये भी पढ़ें: 100 साल से भी ज़्यादा पुरानी इन 12 दुर्लभ तस्वीरों के साथ केदारनाथ मंदिर का दर्शन करें