हम सभी के मन में एक ख़याल तो आया ही होगा कि आख़िर देश के अमीर, अमीर बनते कैसे हैं. हां हां पता है वो दूसरों का पैसा मारना वगैरह वगैरह वाले पोस्ट की बात मन में आ रही होगी. अभी उससे इतर बात कर लेते हैं. IIFL Wealth Hurun Rich List 2020 ने भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट निकाली.
इस लिस्ट में एक और बात पता चली की भारत के 50% अमीर व्यक्तियों की राशि कर्क, कन्या, मिथुन, मेष और मकर है. इस सूची में जो राशि विनर रही वो थी कर्क राशि. अगर प्रोफ़िट की बात करें तो मेष राशि वालों को सबसे ज़्यादा प्रॉफ़िट हुआ.
चलिए जानते हैं देश के कुछ अमीर व्यक्तियों की राशि-
1. मुकेश अंबानी- मेष

कुल संपत्ति- $88 Billion
2. गौतम अडानी- कर्क

कुल संपत्ति- $25.2 Billion
3. शिव नाडर- कर्क

कुल संपत्ति- $20.4 Billion
4. एस.पी.हिन्दुजा- धनु

कुल संपत्ति- $12.8 Billion
5. साइरस पूनावाला- वृषभ

कुल संपत्ति- $11.5 Billion
भारत के किस अमीर व्यक्ति से आपकी राशि मिलती है कमेंट बॉक्स में बताइए.
Source- Economic Times, Her Zindagi