हम सभी के मन में एक ख़याल तो आया ही होगा कि आख़िर देश के अमीर, अमीर बनते कैसे हैं. हां हां पता है वो दूसरों का पैसा मारना वगैरह वगैरह वाले पोस्ट की बात मन में आ रही होगी. अभी उससे इतर बात कर लेते हैं. IIFL Wealth Hurun Rich List 2020 ने भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट निकाली.
इस लिस्ट में एक और बात पता चली की भारत के 50% अमीर व्यक्तियों की राशि कर्क, कन्या, मिथुन, मेष और मकर है. इस सूची में जो राशि विनर रही वो थी कर्क राशि. अगर प्रोफ़िट की बात करें तो मेष राशि वालों को सबसे ज़्यादा प्रॉफ़िट हुआ.
चलिए जानते हैं देश के कुछ अमीर व्यक्तियों की राशि-
भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, मुकेश अंबानी 19 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाते हैं. 2020 में अंबानी को काफ़ी ज़्यादा मुनाफ़ा हुआ. अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने के साथ ही दुनिया के 6ठे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
हिन्दुजा ग्रुप के मुख्य शेयरहोल्डर और चेयरमैन हैं एस.पी.हिन्दुजा. हिन्दुजा भारत के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. 28 नवंबर को अपना बर्थडे मनाने वाले हिन्दुजा की राशि धनु है.