कई हज़ार सालों पुराना भारत का इतिहास हैरान कर देने वाली चीज़ों से भरा पड़ा है. वहीं, अपनी अद्भुत विशेषताओं के बल यहां मौजूद प्राचीन मंदिर, क़िले व गुफ़ाओं ने हमेशा से ही लोगों को हैरान करने का काम किया है. यही वजह है कि विश्व भर से सैलानी भारत के अद्भुत स्थलों को देखने वो इनकी सच्चाई का पता लगाने के लिए आते हैं.
1. रहस्यमयी आवाज़
18 दिसंबर 2012 को भारत का जोधपुर शहर उस वक़्त हैरत में पड़ गया जब उन्हें एक ज़ोरदार धमाके की आवाज़ सुनाई दी. लेकिन, चौंकाने वाली बात है कि वहां न कोई बम फटा था और न ही कोई प्लेन क्रैश हुआ था. आज तक इस आवाज़ का पता नहीं लग पाया कि यह कहां से और कैसे आई.
2. बिहार की सोन भंडार गुफ़ा
कहा जाता है कि इस गुफ़ा को एक विशाल चट्टान को काटकर बनाया गया था. वहीं, माना जाता है कि जब बिंबिसार के बेटे ने उसे क़ैद कर लिया था, तो उसकी पत्नी ने ख़ज़ाना इसी गुफ़ा में छुपा दिया था.
3. जयगढ़ क़िले का ख़ज़ाना
राजस्थान का जयगढ़ क़िला भी अपने रहस्य के लिए जाना जाता है. दरअसल, माना जाता है कि अक़बर के रक्षा मंत्री मान सिंह ने एक सफल मिशन के बाद अफ़ग़ानिस्तान से लौटते समय युद्ध की लूट को इस किले में छिपा दिया था. 1977 में यह क़िला एक बार फिर सुर्ख़ियों में आया.
4. ज्ञानगंज का रहस्य
तिब्बत में कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील के निकट ज्ञानगंज नामक स्थल स्थिल है. इसे रहस्यमयी स्थल भी कहा जाता है. दरअसल, ऐसा माना जाता है कि यहां केवल सिद्ध महात्मा ही रहते हैं. वहीं, यहां रहने वाले का भाग्य पहले से निश्चित है और यहां जगह पाने वाला एक शख़्स अमर है. यह स्थल तिब्बत के लोगों के बीच काफ़ी मशहूर है और यहां साधु-संत हमेशा तपस्या में लीन रहते हैं.
5. कंकालों की झील
उत्तराखंड की रूपकुंड झील को कंकालों की झील कहा जाता है. यहां आपको बर्फ़ में दबी इंसानों की हड्डियां दिख जाएंगी. माना जाता है कि 1942 में एक ब्रिटिश फ़ॉरेस्ट रेंजर ने इस झील को खोजा था. कहा जाता है कि अब तक यहां 600 से 800 कंकाल पाए जा चुके हैं. लेकिन, ये कंकाल यहां कैसे आए, इसका पता आज तक नहीं चल पाया है.
6. पक्षी करते हैं आत्महत्या
असम में जतिंगा नामक गांव है, जो अपनी रहस्यमयी घटना के लिए जाना जाता है. दरअसल, यहां सितंबर और नवंबर महीने में हज़ारों पक्षी एक साथ पेड़ों और इमारतों से टकराकर आत्महत्या कर लेते हैं. ऐसा हर साल होता है. इसकी सटीक वजह का पता आज तक नहीं चल सका है.
7. कोंगका ला दर्रा
लद्दाख में मौजूद इस जगह को एलियंस का हॉट स्पॉट कहा जाता है. इस जगह को लेकर दावा किया गया है कि यहां UFO (Unidentified flying object) को उड़ते देखा गया है. हालांकि, इसकी क्या सच्चाई है, किसी को कुछ नहीं पता.