वर्तमान को समझने और भविष्य के बारे में सोचने के लिए इतिहास की जानकारी ज़रूरी है. यही वजह है कि इतिहासकार, शोधकर्ता और पुरातत्त्ववेत्ता वर्तमान की जड़ों का पता लगाने के लिए दिन-रात काम में लगे रहते हैं. इनकी बदौलत ही हम इस धरती का इतिहास कुछ हद तक जान पाए हैं, जबकि अभी और भी बहुत सी चीज़ों को जानना बाकी है. इसी क्रम में हम आपको दिखाते हैं इतिहास की कुछ कलाकृतियों जिन्हें सबसे प्राचीन चीज़ों में शामिल किया गया है.
1. Omekwi Stone Tools

ये एक प्रकार का हाथों से बनाया गया पत्थर का औज़ार है. इसे केन्या की आर्कियोलॉजिकल साइट (Lomekwi 3) से बरामद किया गया है. इतिहासकारों के अनुसार, यह 3.3 मिलियन वर्ष पुराना हो सकता है.
2. Oldowan Stone Tools

यह भी एक प्राचीन पत्थर का बना औज़ार है, जिसे गोना (इथियोपिया) से प्राप्त किया गया था. इसे सबसे पुराने पत्थर के बने औज़ारों में शामिल किया गया है. इतिहासकारों के अनुसार, यह 2.6 मिलियन वर्ष पुराना हो सकता है. वहीं, शोधकर्ताओं के लिए यह अब भी सवाल बना हुआ है कि ऐसे पत्थरों के औज़ार किसने बनाए होंगे.
3. Acheulean Stone Tools

यह एक प्राचीन पत्थर से बनी कुल्हाड़ी है, जिसे केन्या में पुरातात्विक स्थल Kokiselei 4 से प्राप्त किया गया है. इतिहासकारों के अनुसार यह 1.77 साल पुराना औज़ार हो सकता है.
4. Paint making kits

यह सीप और हड्डियों से बना एक पेंटिंग कीट है, जिसे ब्लॉम्बोस गुफ़ा (दक्षिण अफ़्रीका) से प्राप्त किया गया है. जानकारी के अनुसार यह 100,000 साल पुराना हो सकता है.
5. Skhul Cave Beads

ये सीप से मनाए गए Beads हैं, जिन्हें गहने बनाने में इस्तेमाल किया जाता था. माना जाता है कि ये एक लाख साल पुराने हो सकते हैं. इन्हें इज़राइल की Es Skhul Cave से प्राप्त किया गया है.
6. Bone Flutes

यह हड्डी की बनाई गई बांसुरी है, जो 42,000 – 43,000 साल पुरानी बताई जाती है. इसे जर्मनी की Geissenkloesterle Cave से प्राप्त किया गया है.
7. Geissenkloesterle Löwenmensch Figurine (Lion-man)

यह किसी बड़े जानवर के दांत से बनाई गई मूर्ति है, जो 35,000 – 40,000 साल पुरानी हो सकती है. इसे जर्मनी की Hohlenstein-Stadel Cave से प्राप्त किया गया है.
8. Venus of Hohle Fels

यह भी किसी जानवर के दांत से बनी मूर्ति है. 35,000 – 40,000 साल पुरानी हो सकती है. इसे जर्मनी की Hohle Fels Cave से प्राप्त किया गया है.