चेहरे पहचान देते हैं. वो पहचान जिसे हम थोड़े-बहुत बदलाव के साथ ताउम्र समेटे रहते हैं. मगर सोचिए अगर कोई इसी पहचान को एक झटके में ही बदल डाले, तो कैसा लगेगा? ऐसा सोचना भी शायद अजीब लगे. मगर यक़ीन मानिए, कुछ लोग इतने हुनरमंद होते हैं कि वो इस अजीब काम को बेहद अनोखे, मस्त और ख़ूबसूरत ढंग से अंजाम देते हैं.
मसलन, आप तुर्की के Semih नाम के इस आर्टिस्ट से ही मिल लीजिए. ये साहब तस्वीरों से छेड़छाड़ कर ऐसा कोलाज बनाते हैं कि देखने वालों की हंसी छूट जाए. आज हम आपके आगे इन्हीं की कुछ कलाकारियां पेश करने जा रहे हैं.
1. वैसे शादी के बाद अमूमन इंसान ऐसे ही बदल जाते हैं.
2. बुड्ढा-बुड्ढी के बाल के साथ गुड्डा-गुड्डी.
3. चाट डाला, हो-ओ चाट डाला…
4. स्वंय सेवी.
5. हर चीज़ में बस चेहरों की तलाश है.
6. अब पंक्षी भी करेंगे तैराकी.
7. इश्क़ मे सूअर हो जाना.
8. हाय मेरी बिल्लो.
9. बादलों में वार्तालाप.
10. चटोरी महिला.
11. चीज़ी फ़ेस.
12. कॉस्को बर्ड?
13. मुर्गी का स्वैग.
14. इससे तो बेहतर अंडे के अंदर था तू चंगा.
15. भैंस की पूंछ नहीं मूंछ बोलिए.
16. इसे दरियाई बोतल कह सकते हैं?
17. मॉडलिंग टाइम.
18. हद क्यूट.
ये भी पढ़ें: असली ‘ख़तरों के खिलाड़ी’ किसे कहते हैं, इन 18 तस्वीरों में आप ख़ुद ही देख लीजिए
कैसी लगी इस आर्टिस्ट की ये कलाकारी, हमें कमंट बॉक्स में ज़रूर बताएं.