अंधे को क्या चाहिए? दो आंखे. ठीक वैसे ही लोगों का ध्यान खींचने के लिए क्या चाहिए? गज़ब का डिज़ाइन और ढेर सारी क्रिएटिविटी.
रेस्टोरेंट हो, दुकान हो या कोई और जगह, अगर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना है तो डिज़ाइन की शानदार तरक़ीब बहुत काम आती है. लोग खींचे चले आते हैं, और बार-बार आते हैं. अलहदा डिज़ाइन से कौन सी ऐसी चीज़ है जिसे दिलचस्प नहीं बनाया जा सकता है. और दिलचस्प चीज़ें देखने में भला किसे दिलचस्पी नहीं होगी!
आइये ऐसे ही कुछ शानदार डिज़ाइनों पर एक नज़र डालते हैं:
1. वियना में एक फ़ार्मेसी का गेट

2. ये डेंटिस्ट अपने ऑफ़िस के पास लगे झाड़ियों को इस तरह से काटता है कि देखने में दांतों जैसा लगे.

3. डेंटिस्ट के ऑफ़िस में लगे Knobs टूथब्रश और टूथपेस्ट जैसे हैं.

4. इस लाइब्रेरी के बाहर साइकिल लगाने वाला बाइक रैक केबल और ताले जैसा दिखता है.

5. जापान के एक डिपार्टमेंटल स्टोर में एक Lego डैड के बगल में इंतज़ार करते असली डैड.
ADVERTISEMENT

6. जिस इलाक़े में स्कीइंग होती है वहां पर चल रहे इस मैकडॉनल्ड्स को किसी स्की लॉज के तर्ज़ पर बनाया गया है.

7. सिंगापुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक कैफ़े के अंदर लगी झूले वाली कुर्सियां.

8. क्रिसमस के मौके पर शहर की लाइब्रेरी ने क़िताबों से बनायी क्रिसमस ट्री.

9. सियोल की एक ट्रेन में है ये मिनी-लाइब्रेरी.
ADVERTISEMENT

10. इस फ़िल्म थिएटर के दरवाज़े का हैंडल एक फ़िल्म रील है.

11. एक लोकल बेकरी के दरवाज़े के हैंडल बैगुसेट्स (Baguettes) जैसे हैं.

12. इस Dairy Queen में दरवाज़े के हैंडल लाल चम्मच जैसे हैं.

13. ये होटल पहले एक रेलवे स्टेशन था और अब इसके अंदर सचमुच का ट्रेन है, जिसके अंदर कमरे हैं.
ADVERTISEMENT

14. एक रेस्टोरेंट के बाथरूम में लगा सैक्सोफोन सिंक.

15. हार्ड रॉक कैफ़े के मेंस बाथरूम में लगी जॉन लेनन की तस्वीर.

16. इस सी फ़ूड रेस्टोरेंट में लगा लैंप किसी जेलीफ़िश जैसा दिखता है.

किसी सार्वजनिक जगह पर आपने सबसे अच्छी डिज़ाइन कहां देखी है? कमेंट सेक्शन में बतायें.