जब से कंप्यूटर का आविष्कार हुआ है तब से उसमें स्टोर होने वाले डाटा की क्षमता बढ़ाना वैज्ञानिकों की चिंता का विषय रहा है. पूरी दुनिया में 2.5 Quintillion Bytes से अधिक डाटा रोज़ जनरेट हो रहा है. ये तो सिर्फ़ एक आंकड़ा है, असल में इससे कहीं ज़्यादा डाटा जनरेट होने की संभावना है. अब इतना डाटा स्टोर कहां होगा, कैसे इसे संभाला जाएगा, इसकी सारी टेंशन टेक्नोलॉजी ने ले ली है. दिन-रात इसे अपग्रेड किए जाने पर काम करने पर लगे हैं वैज्ञानिक.
ख़ैर, आज भले ही आपके पास कंप्यूटर में डाटा स्टोर करने बहुत सारे ऑप्शन हों लेकिन आज से 67 साल पहले ये बड़े ही माथापच्ची करने वाला यानी मुश्किल काम था. तब स्टोरेज भी कम होता था और उसे स्टोर करने वाले डिवाइस भी बड़े बहुत विशाल होते थे. आइए आज जानते हैं कि डाटा स्टोरेज के लिहाज़ से हमने कितनी तरक्की कर ली है.
1. IBM 350-1956

पहली Disk Drive IBM ने लॉन्च की थी और ये एक बड़ी अलमारी के आकार की थी. इसमें 3.75MB डाटा ही स्टोर किया जा सकता था.
ये भी पढ़ें: ज़रूरी नहीं कि हर भविष्यवाणी सही हो, टेक्नोलॉजी को लेकर की गई ये 15 भविष्यवाणियां ग़लत साबित हुई हैं
2. IBM 1301-1961

इस स्टोरेज डिवाइस की कैपेसिटी 19MB की थी. पर देखने में ये भी किसी अलमारी जितनी ही बड़ी थी.
ये भी पढ़ें: इन Fools ने कंप्यूटर को Cool रखने के जो तरीके खोजे हैं, उन पर हंसना ज़रूर मगर आज़माना मत
3. IBM 1311-1962

ये हार्ड डिस्क ड्राइव(Hard Disk Drive) पहले के मुक़ाबले छोटी थी. इसका आकार किसी वाशिंग मशीन जितना था. इसमें Removable Disk Packs लगे थे. इसकी हर डिस्क में 2 Million Characters स्टोर किए जा सकते थे.
4. IBM 2311-1964

ये HDD पहले वाले मॉडल के जितनी ही बड़ी थी, लेकिन इसमें 7.25MB डाटा स्टोर किया जा सकता था. इसमें 156 KB/s की स्पीड से डाटा ट्रॉन्सफ़र किया जा सकता था.
5. IBM 2314-1965

इस HDD की क्षमता 29MB की थी और ये दिखने में किसी पिज़्ज़ा ओवन जैसी दिखती थी. इसमें कई डिस्क पैक लगाए और निकाले जा सकते थे. इसका डाटा ट्रॉन्सफ़र रेट 156 KB/s-310 KB/s था.
6. IBM 3330-1970

कई सालों की मेहनत के बाद IBM ने HDD को छोटा किया. अब ये जगह भी कम घेरती थी और इसे लाना-ले जाना भी आसान था. इसकी कैपेसिटी 100MB प्रति डिस्क पैक थी.
7. IBM 3350-1976

आजकल की हार्ड ड्राइव जैसी दिखती हैं वैसी ये पहली हार्ड ड्राइव थी. इसमें 317.5MB डाटा स्टोर होता था. इसका डाटा ट्रॉन्सफ़र रेट 1.17 MB/s था.
8. IBM 62PC- 1979

इसे Piccolo भी कहा जाता था. ये किसी बॉक्स के जितनी छोटी हार्ड ड्राइव थी. ये 8 इंच लंबी थी और इसमें 64.5MB डाटा स्टोर किया जा सकता था.
9. IBM 3380-1980

ये दुनिया की पहली Gigabyte HDD थी. इसकी क्षमता 2.52GB की थी और इसमें 3 MB/s की स्पीड से डाटा ट्रॉन्सफ़र हो सकता था.
10. Seagate ST-506-1980

IBM के बाद Seagate ने भी अपनी ये हार्ड डिस्क लॉन्च कर दी थी. इसमें 5 MB डाटा स्टोर करने की कैपेसिटी थी.
11. Rodime RO-352-1983

Rodime ने दुनिया की पहली 3.5 इंच की HDD लॉन्च की थी. इसकी क्षमता 11 MB की थी.
12. PrairieTek 220-1988

ये वो दौर था जब दुनियाभर की कंपनियां HDD का आकार छोटा कर उसकी क्षमता बढ़ाने के प्रयास में लगी थीं. तभी PrairieTek ने दुनिया की पहली 2.5 इंच की HDD मार्केट में उतारी. इसकी क्षमता 21.3 MB थी.
13. Integral Peripherals Mustang 1820-1991

ये दुनिया की पहली 1.8 इंच की HDD थी. इसमें 21.4 MB डाटा स्टोर किया जा सकता था.
14. IBM Deskstar 16GP-1997

अब दुनिया में कई कंपनियां हार्ड डिस्क बनाने लगी थीं, लेकिन फिर भी IBM का हाथ इस क्षेत्र में कोई नहीं पकड़ सकता था. उसने 1997 में 16.8 GB की क्षमता वाली HDD मार्केट में उतार अपनी बादशाहत फिर से कायम की थी.
15. Trek ThumbDrive- 2000

ये दुनिया की पहली USB Flash Drive थी. डाटा स्टोर करने के लिए Flash Storage का यूज़ करने वाली कंपनी थी Trek. इसकी पेन ड्राइव में 8 MB डाटा स्टोर किया जा सकता था.
16. Toshiba 2GB USB Flash Drive-2003

अब पेन ड्राइव का ज़माना था, तो सभी इसे उन्नत बनाने में लगे थे. Toshiba ने बाजी मारी और दुनिया की पहली 2GB वाली पेन ड्राइव लॉन्च कर दी. अब आप आसानी से 2 जीबी डाटा अपनी जेब में रख कर कहीं भी आ-जा सकते थे.
17. Sandisk 2GB microSD Card-2006

Sandisk ने सबसे आगे निकलते हुए एक माइक्रो एसडी कॉर्ड बना डाला. ये किसी छोटे सिक्के से भी छोटी थी जिसे किसी भी मोबाइल और कैमरे में लगाया जा सकता था.
18. Hitachi Deskstar 7K1000- 2007

दुनिया की पहली 1TB HDD(1024GB) बनाने वाली कंपनी बनी थी Hitachi. इसका ट्रॉन्सफ़र रेट 300 MB/s था.
19. वर्तमान की स्टोरेज डिवाइसेस

आज की बात करें तो हमारे पास 4TB Internal Hard Drive है. Kingston की 1TB USB Flash Drive भी मौजूद है और Lexar microSDXC Card कार्ड है जिसकी क्षमता 256GB है. इसके अलावा हम Cloud Storage का प्रयोग कर रहे हैं. इसकी सर्विस Dropbox, Box और Google Drive जैसी कंपनियां हमें प्रदान कर रही हैं. वहीं Apple AirPort Time Capsule भी वायरलेस स्टोरेज सर्विस के जरिए डाटा स्टोर करने की सुविधा प्रदान कर रही है.
स्टोरेज डिवाइसेस के बदलते स्वरूप को देख आप भी सोच रहे होंगे ना कि तकनीक की दुनिया में हम कहां से कहां पहुंच गए.