Republic Day: भारत इस साल अपना 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) मनाने जा रहा है. भारत के लिए ये एक बेहद ख़ास दिन माना जाता है. दरअसल, 26 जनवरी, 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था. देश में संविधान लागू होने के साथ ही आधिकारिक तौर पर भारत गणराज्य (Republic of India) के तौर पर पहचाना जाना गया. इस ख़ास मौक़े पर दिल्ली के इंडिया गेट (कर्तव्य पथ) पर एक भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. इस दौरान भारत के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति (President) झंडा फहराते हैं. 

ये भी पढ़िए: आखिर क्यों और किसे दी जाती है 17, 19 और 21 तोपों की सलामी, जानिये इसका रोचक इतिहास

Quora

भारत में हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के तौर पर मनाया जाता है. भारत में इन ख़ास मौक़ों पर तिरंगा फहराने की परंपरा है. 15 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री लाल क़िले (Red Fort) से ध्वजारोहण करते हैं. वहीं 26 जनवरी के दिन राष्ट्रपति इंडिया गेट (India Gate) पर झंडा फ़हराते हैं. 

Thehindu

दरअसल, भारत 15 अगस्त, 1947 को आज़ाद हुआ था. संविधान न होने की वजह से तब देश के मुखिया प्रधानमंत्री हुआ करते थे. पंडित जवाहरलाल नेहरू (Pandit Jawaharlal Nehru) आज़ाद भारत के पहले प्रधानमंत्री थे. 16 अगस्त, 1947 की सुबह उन्होंने लाल क़िले से पहली बार झंडा फहराया था. तब से आज तक 15 अगस्त के मौक़े पर देश का प्रधानमंत्री ‘लाल क़िले’ पर ध्वजारोहण करते हैं. 

twitter

आज़ादी के बाद डॉ. राजेन्द्र प्रसाद (Dr. Rajendra Prasad) भारत के पहले राष्ट्रपति (President) चुने गये थे. भारत में राष्ट्रपति को देश का प्रथम नागरिक माना जाता है. 26 जनवरी, 1950 को बतौर राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने ही पहली बार झंडा फहराया था. तब से लेकर अब तक 26 जनवरी के दिन राष्ट्रपति तिरंगा फहराते हैं.

India

लेकिन स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौक़े पर तिरंगा अलग-अलग तरीके सा फहराया जाता है. अगर आपको इस बारे में अब तक जानकारी नहीं थी तो चलिए हम बताते हैं. 

‘झंडा फहराना’ और ‘ध्वजारोहण’ हैं अलग-अलग 

भारत में 15 अगस्त और 26 जनवरी के दिन ख़ासतौर पर तिरंगा फहराया जाता है. लेकिन इन दोनों ही दिन झंडा फहराने का तरीक़ा अलग-अलग है. दरअसल, झंडारोहण भी दो तरह का होता है. जिन्हें हम झंडा फहराना (Flag Unfurling) और ध्वजारोहण (Flag Hoisting) के नाम से जानते हैं. लेकिन इन दोनों मतलब अलग-अलग होते हैं. 

Opindia

26 जनवरी और 15 अगस्त के झंडारोहण में अंतर

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौक़े पर झंडे को नीचे से रस्सी द्वारा खींच कर ऊपर लेकर जाया जाता है, फिर इसे खोल कर फहराया जाता है. संविधान में इसे ध्वजारोहण (Flag Hoisting) कहते हैं. वहीं, गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौक़े पर झंडा ऊपर ही बंधा रहता है, जिसे खोल कर फहराया जाता है. इसे झंडा फहराना (Flag Unfurling) कहते हैं.

Zeenews

ये भी पढ़िए: राजपथ पर नहीं हुई थी गणतंत्र दिवस की पहली परेड, जानिए Republic Day से जुड़े 15 Interesting Facts