कहते हैं किसी किताब़ को उसके कवर से जज नहीं करना चाहिए. ऐसा ही कुछ तस्वीरों के साथ भी होता है. सिंपल सी दिखने वाली कुछ तस्वीरों के पीछे एक कहानी छुपी होती है. ऐसी तस्वीरों का सच कुछ और ही होता है जो पहली नज़र में दिखाई नहीं देता. 

चलिए आज आपको कुछ ऐसी ही तस्वीरों के दर्शन करवा देते हैं और बताते हैं इनके पीछे की रियल स्टोरी:

1. Wang Weilin 

boredpanda

इस तस्वीर के कोने में एक टैंक है और एक शख़्स भागता दिख रहा है. ये तस्वीर तियानमेन स्क्वायर नरसंहार की है. इसमें एक स्टूडेंट Wang Weilin अपनी जान बचाते हुए भागता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें: ज़ोर का झटका थोड़ा धीरे से लगाते हैं… सालों से जिन बातों को आप सच मान रहे थे, उनकी सच्चाई बताते हैं

2. स्पेसशिप 

boredpanda

इस तस्वीर में कुछ एस्ट्रोनॉट्स ज़ीरो ग्रैविटी में पोज़ देते दिख रहे हैं, लेकिन किसे पता था कि ये इनकी आख़िरी तस्वीर होगी. इसके कुछ दिनों बाद ही इनका स्पेसशिप ख़राब हो गया था और वो दुर्घटना का शिकार हो गया था. 

ये भी पढ़ें: अजीब सी दिखने वाली इन 10 तस्वीरों की टाइमिंग समझने के बाद हंसी कंट्रोल नहीं कर पाओगे

3. John Lennon 

boredpanda

सिंगर John Lennon अपना आख़िरी ऑटोग्राफ़ उस शख़्स को देते हुए जो उसे मारने वाला था. Mark Chapman नाम के इस हत्यारे ने उन्हें बाद में गोली मार दी थी.

4. Auschwitz कैंप

boredpanda

इस फ़ोटो में लोग हंसते-मुस्कुराते दिख रहे हैं. ये नाज़ियों के Auschwitz कैंप के स्टॉफ़ हैं. ये वीकऑफ़ की ख़ुशी मना रहे हैं, लेकिन इनका काम लोगों को मौत के घाट उतारना था. 

5. Rodney Alcala 

boredpanda

सर्कल में दिखने वाला शख़्स अमेरिका का फ़ेमस सीरियल किलर Rodney Alcala था. उसका पर्दाफ़ाश होने से पहले वो एक डेटिंग शो में गया था जिसे उसने जीत भी लिया था. इस शो से पहले वो कई महिलाओं का बलातकार कर चुका था और एक को मार चुका था. 

6. वायलिन 

boredpanda

ये टाइटैनिक के वायलिन मास्टर Wallace Hartley का वायलिन है. इसे डूबने से पहले उन्होंने लोगों के लिए बजाया था. 

7. Harold Agnew

boredpanda

इस तस्वीर में आपको अमेरिकी भौतिक विज्ञानी Harold Agnew दिख रहे हैं. इनके हाथ में फै़ट मैन परमाणु बम Nuclear Core है. यही वो बम था जिसे 1945 में नागासाकी पर गिराया गया था. 

8. Franklin Delano Floyd 

boredpanda

ये अमेरिका के शातिर अपराधी Franklin Delano Floyd की तस्वीर है. इसमें जो बच्ची दिख रही है वो इसकी सौतेली बेटी(Suzanne Marie Sevakis) है, जिसे इसने पाला और बाद में उससे शादी कर ली. एक बेटा होने के बाद इसने पत्नी को भी मार दिया था.

9. Webster Sisters

boredpanda

Webster Sisters और उनकी दोस्त की ये आख़िरी सेल्फ़ी है. मरने से पहले उन्होंने रेल की पटरी पर ये फ़ोटो ली थी, चंद सेकेंड के बाद एक फ़ास्ट ट्रेन ने इन्हें अपना शिकार बना लिया था.

10. James Bulger 

boredpanda

तस्वीर में जो छोटा बच्चा दिख रहा है वो James Bulger है. 2 साल के इस बच्चे को दो बच्चों ने मिलकर टॉर्चर किया था और उसकी हत्या कर दी थी. फ़ोटो में ये ख़ूनी बच्चे के साथ कहीं जाता दिख रहा है. 

11. David A. Johnston 

boredpanda

ये अमेरिकी ज्वालामुखी विज्ञानी David A. Johnston हैं. उनकी ये तस्वीर मरने से 17 घंटे पहले ली गई थी. वो एक ज्वालामुखी के विस्फ़ोट की चपेट में आ गए थे. 

12. फ़्लाइट 571 

boredpanda

ये एंडीज़ में उरुग्वे वायुसेना की फ़्लाइट 571 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जीवित बचे लोगों की फ़ोटो है. मगर दुर्भाग्य से ये लोग नरभक्षी हो गए थे उन्हें जीवित रहने के लिए ऐसा करना पड़ा था. 

13. Howard Ashman And Alan Menken 

boredpanda

The Little Mermaid के लिए ऑस्कर जीतने वाले गीतकार कंपोज़र Howard Ashman And Alan Menken. ये तस्वीर उनकी आख़िरी ख़ुशी के पल की थी. इसके बाद Ashman को पता चला था कि उन्हें एड्स है और वो कुछ दिनों में मरने वाले हैं. 

14. John Edward Robinson

boredpanda

अमेरिका के सीरियल किलर John Edward Robinson पीले स्वेटर में अपनी फ़ैमिली के साथ फ़ोटो खिंचवा रहा है. इस फ़ोटो के क्लिक होने से एक दिन पहले उसने अपनी पत्नी का ख़ून कर दिया था.

15. Lya Graf

boredpanda

ये फ़ोटो कई विदेशी सर्कस में काम कर चुकी Lya Graf की है. वो कमाल के करतब दिखाती थीं, लेकिन उन्हें लाइम लाइट पसंद नहीं आई और जर्मनी वापस आ गईं. यहां नाज़ियों ने उन्हें पकड़ कर यातना कैंप में डाल दिया और इस तरह उन्होंने अपनी जान गंवा दी. 

16. Hermann Buhl 

boredpanda

दो पर्वतारोही Kurt Diemberger और Hermann Buhl एवरेस्ट पर गए थे. ये तस्वीर Kurt ने अपने दोस्त Hermann के बर्फ़ में समा जाने से कुछ सेकेंड पहले ली थी. वो पर्वत से नीचे खाई में गिर गया था.

17. John Wayne Gacy

boredpanda

इस तस्वीर में अमेरिका की फ़र्स्ट लेडी Lady Rosalynn Carter सीरियल किलर John Wayne Gacy से हाथ मिला रही हैं, जो उस वक़्त राजनीति में सक्रीय था. इसने 33 लोगों का मर्डर किया था. 

18. Christopher Wilder

boredpanda

बैकग्राउंड में जो बंदा है वो ऑस्ट्रेलिया का सिरियल किलर Christopher Wilder है. ये ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने वाली महिलाओं का रेप कर उन्हें मार डालता था. इसने 8 महिलाओं का क़त्ल किया था. 

19. अंडरवाटर प्रपोज़ल

boredpanda

ये एक शख़्स की अंतिम फ़ोटो है. उसने तंजानिया के एक होटल के अंडरवाटर रूम में अपनी गर्लफ़्रेंड को प्रपोज़ किया. मगर वो जब तक बाहर आता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. 

20. Juana Barraza 

boredpanda

ये मैक्सिकन सिरियल किलर Juana Barraza की तस्वीर है. इसे इसकी मां ने एक शख़्स को बेच दिया था. बड़ी होने पर इसने बुज़ुर्ग औरतों को मारना शुरू कर दिया जो उसे उसकी मां की याद दिलाते थे. 

सच में इन तस्वीरों का असल पहलू जान हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे.