मिस्र के रेगिस्तान से चौंकाने वाली चीज़ें आज भी मिल रही हैं. वहां के पुरातत्वविदों को 2019 में 4300 साल पुरानी कब्र मिली थी. इस कब्र का नाम है Khuwy Tomb. इसमें जो पेंटिंग्स बनी हैं वो ऐसी दिखती हैं जैसे आज ही बनाई हों. इनके रंगों को देख ऐसा लगता है जैसे किसी पेंटर ने उन्हें अभी-अभी दीवारों पर भरा है.
चलिए आज तस्वीरों की मदद से इस कब्र से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी जान लेते हैं.
ये भी पढ़ें: मिस्र के इस प्राचीन क़ब्रिस्तान में मिले ख़ज़ाने की इन 20 तस्वीरें में कई राज़ दफ़न हैं
1. Khuwy Tomb मिस्र के पांचवें राजवंश की कब्र है जिन्होंने 25 वीं से 24 वीं शताब्दी ईसा पूर्व में यहां राज किया था.
ये भी पढ़ें: प्राचीन मिस्र के ऐसे 21 तथ्य, जो कर देंगे आपको आश्चर्यचकित
2. Archaeologists का मानना है कि ये मिस्र के Djedkare Isesi फराओ की कब्र हो सकती है.
3. इस पर अंकित चित्र आज भी ऐसे लगते हैं जैसे की उन्हें ताज़ा-ताज़ा बनाया गया हो.
4. ये कब्र सफ़ेद चूना पत्थरों से बनी है, जिस पर राजसी चित्रों को उकेरा गया है.
5. ये मकबरा काहिरा के दक्षिण में स्थित Saqqara इलाके में मिला है. ये L शेप में बना है.
6. इसके अंदर जाने के लिए पिरामिड की तरह ही एक सुरंग बनाई गई है.
7. मकबरे की उत्तरी दीवार बताती है कि इसका डिज़ाइन राजवंश के शाही पिरामिडों के आर्किटेक्ट ब्लूप्रिंट से प्रेरित था.
8. इस पर जो पेंटिंग्स बनी है जिसमें विशेष प्रकार की लार और तेल पाए गए हैं.
9. इन चित्रों में राजसी ठाठ-बाट और उस समय होने वाले व्यापारिक गतिविधियों को दर्शाया गया है.
10. इनमें ये भी दिखाया गया है कि कैसे उस ज़माने में ममी को संरक्षित किया जाता था. मकबरे में धूप जलाने और प्रसाद रखने का स्थान भी है.
11. पुरातत्वविदों का कहना है उनसे पहले यहां चोर यहां पहुंच गए थे, यहां से बहुत सी मूर्तियां चोरी हो गई हैं.
12. इस कब्र में कुछ जार भी मिले हैं जिनमें ममी के अंग संरक्षित थे. इनकी रिसर्च कर इस मकबरे के बारे और अधिक जानकारी सामने आएगी.
इस मकबरे के ज़रिये मिस्र के बहुत से रहस्यों से पर्दा उठेगा.