ये व्यक्ति की अपनी इच्छा या स्वतंत्रता है कि वो किसी भी धर्म का अनुसरण कर सकता है. वहीं, इतिहास में कई ऐसी घटनाएं घट चुकी हैं जब व्यक्ति ने अपना संप्रदाय छोड़ दूसरे धर्म को अपनाया. ये प्रक्रिया आज भी जारी है और ऐसी बातें ख़बरों के ज़रिए हमें बीच-बीच में सुनने को मिलती रहती हैं. इसी क्रम में हम आपको उन मशहूर हस्तियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने हिन्दू धर्म को अपनाया.
1. John Coltrane

अमेरिकी सैक्सोफ़ोनिस्ट John Coltrane का जन्म एक ईसाई परिवार में हुआ था, लेकिन वो विश्व के कई धर्मों का पालन करते थे जिनमें हिन्दू और ज़ेन बोद्ध धर्म भी शामिल था. इनके बारे में कहा जाता है कि जब ये लिवर कैंसर से जूझ रहे थे तब किसी हिन्दू आध्यात्मिक गुरु ने इनकी मदद की थी.
2. George Harrison

मशहूर संगीतकार George Harrison ने 1960s के दौरान ईसाई धर्म से निकलकर हिंदू धर्म अपना लिया था. कहा जाता है कि 2001 में जब उनकी मृत्यु हुई, तो उनकी अस्थियों को गंगा और यमुना नदी में विसर्जित किया गया था.
3. Russell Brand

एक्टर, कॉमेडियन और टेलीविजन होस्ट हिंदू Russell Brand धर्म के अनुयानी हैं. उनकी शादी 2010 में राजस्थान में हिन्दू रीति-रिवाज़ों के साथ हुई थी. उनकी पत्नी लोकप्रिय गायिका katy perry हैं.
4. Julia Roberts

अमेरिकी एक्ट्रेस Julia Roberts ने 2010 में ईसाई धर्म से निकलकर हिंदू धर्म अपना लिया था. वो इस दौरान अपनी फ़िल्म ‘Eat, Pray, Love’ की शूटिंग कर रही थीं और हिन्दू धर्म से ख़ूब प्रभावित हुईं.
5. J. D. Salinger

अमेरिकी लेखक J. D. Salinger भी हिन्दू धर्म अपना चुके हैं. उन्होंने 1952 में Zen Buddhism से निकलकर हिंदू धर्म अपना लिया था. कहते हैं कि उनके अंदर हिन्दू धर्म अपनाने की इच्छा तब उत्पन्न हुई जब उन्होंने ‘The Gospel of Sri Ramakrishna’ किताब पढ़ीं.
6. Sukmawati Sukarnoputri

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति Sukarno की बेटी Diah Mutiara Sukmawati Sukarnoputri इस्लाम धर्म से निकलकर बन चुकी हैं हिन्दू.
7. Nayanthara

ईसाई परिवार में जन्मी दक्षिण भारतीय एक्ट्रेस नयनतारा ने 2017 में हिन्दू धर्म अपना लिया था. जानकारी के अनुसार, उन्होंने चेन्नई के आर्यसमाज मंदिर में हिन्दू धर्म की दीक्षा ग्रहण की थी.
8. Alice Coltrane

यूएसए में जन्मी Alice Coltrane (American jazz musician) अपनी मृत्यु तक हिन्दू धर्म की अनुयायी बनी रहीं. माना जाता है कि उन्होंने अपना नाम 1970s के दौरान Turiyasangitananda रख लिया था. कहा जाता है कि सत्य साईं बाबा उनके धर्म गुरु थे.